Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति

11 नवंबर 2021

Instagram पर अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने का तरीका

इसके द्वारा: Instagram Business Team

San Francisco, CA

अपडेट - 15 दिसंबर, 2023: प्रोडक्ट लॉन्च (जिन्हें ड्रॉप के नाम से भी जाना जाता है) हटा दिया गया है. साथ ही, प्रोडक्ट लॉन्च से जुड़ी ख़ास इनसाइट हटा दी गई है और अब उपलब्ध नहीं होगी. यह फ़ैसला सबसे उपयोगी प्रोडक्ट और फ़ीचर उपलब्ध कराने के लिए हमारे ऑफ़र बढ़ाने की लगातार जारी रहने वाली प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है.

अपडेट - 14 फ़रवरी, 2023: लाइव शॉपिंग अब 16 मार्च, 2023 से उपलब्ध नहीं है.

बधाई हो! कड़ी मेहनत के बाद, आपके बिज़नेस ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है! अब क्या करना है?

यह समय आपके नए प्रोडक्ट के बारे में बताने और अपने फ़ॉलोअर्स के साथ बड़ी न्यूज़ शेयर करने का है! प्रोडक्ट लॉन्च एक फ़ीचर है, जो फ़िलहाल अमेरिका में चेकआउट की सुविधा चालू करने वाले Instagram बिज़नेस के लिए उपलब्ध है. — यह बिज़नेस के लिए आगे के लॉन्च को अनाउंस करने और Instagram पर नेटिव फ़ीचर का उपयोग करके लॉन्च के लिए उत्सुकता बढ़ाने का एक तरीका है.

प्रोडक्ट लॉन्च, (जिन्हें पहले ड्रॉप के नाम से भी जाना जाता है) बिक्री का एक तरीका है, जिससे फ़ैन्स की संख्या, सांस्कृतिक प्रासंगिकता, ख़ास चीज़ों और मज़बूत कॉल टू एक्शन का फ़ायदा मिलता है. प्रोडक्ट लॉन्च फ़ीचर बिज़नेस को उन नए शॉपर तक पहुँचने में सशक्त बनाता है, जो Instagram पर सबसे नए प्रोडक्ट डिस्कवर करने का इंतज़ार कर रहे हैं. आप अपने नए प्रोडक्ट के लिए इन चीज़ों की मदद से जागरूकता बढ़ा सकते हैं और उत्सुकता बढ़ा सकते हैं:

1. प्रोडक्ट लॉन्च टैग
प्रोडक्ट लॉन्च टैग का उपयोग Instagram फ़ीड, स्टोरीज़, Live और Reels सहित सभी फ़ॉर्मेट में किया जा सकता है.

@hillhouse की नीली ड्रेस पहनी हुई महिला

Hill House Home (@hillhouse) ने फ़ीड में प्रोडक्ट शेयर किया.

2. प्रोडक्ट लॉन्च स्टिकर
स्टोरीज़ में काउंटडाउन और रिमाइंडर स्टिकर का उपयोग किया जा सकता है, ताकि शॉपर आपके प्रोडक्ट ड्रॉप के समय जानकारी देने के लिए आसानी से रिमाइंडर सेट कर सकें.

3. नोटिफ़िकेशन
शॉपर्स को एक्टिविटी टैब में नोटिफ़िकेशन और पुश नोटिफ़िकेशन के ज़रिए आगे के प्रोडक्ट लॉन्च के लिए रिमाइंडर मिल सकता है.

4. प्रोडक्ट की जानकारी वाले पेज
शॉपर्स प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं, ज़्यादा फ़ोटो देख सकते हैं और प्रोडक्ट की जानकारी वाले पेज में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.

प्रोडक्ट लॉन्च का उपयोग करके बिज़नेस अपने प्रोडक्ट को ज़्यादा लोगों तक पहुँचा सकते हैं और नए यूज़र तक पहुँच सकते हैं. Instagram शॉप टैब में नई “ड्रॉप” डेस्टिनेशन मौजूदा, आगे के और पिछले प्रोडक्ट लॉन्च दिखाती है. सर्वे में शामिल 44% लोग लोकल/छोटे ब्रांड को डिस्कवर करने के ज़रिए Instagram पर जाते हैं1, इसलिए पक्का करें कि आप अपने प्रोडक्ट को जितना हो सके उतने ज़्यादा लोगों तक पहुँचा रहे हैं.

शुरुआत करने के लिए, Instagram पर नया प्रोडक्ट लॉन्च करने का तरीका जानने के लिए यहाँ प्रमोशनल टाइमलाइन का सैंपल दिया गया है:

लॉन्च होने के 5 से 7 दिन पहले
किसी भी तरह के Instagram कंटेंट में अपने नए प्रोडक्ट को टैग करके लोगों में उत्सुकता बढ़ाएँ. हमारा सुझाव है कि आप फ़ीड पोस्ट, स्टोरीज़ और वीडियो कंटेंट के मिक्स का उपयोग करें. जब प्रोडक्ट शेड्यूल किए गए प्रोडक्ट लॉन्च का हिस्सा बन जाते हैं, तो वे समय से पहले बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, भले ही आप उन्हें प्री-लॉन्च मीडिया में टैग कर रहे हों.

लॉन्च होने के 3 से 5 दिन पहले
फ़ीड में प्रोडक्ट लॉन्च टैग और स्टोरीज़ में प्रोडक्ट लॉन्च स्टिकर की मदद से शॉपर आपके लॉन्च के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. लोगों पर प्रभाव बनाए रखने के लिए, अपने नए प्रोडक्ट के बारे में हर रोज़ पोस्ट करना न भूलें, जैसे कि Hill House Home (@hillhouse) नीचे दिए गए क्लिप में करता है.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

लॉन्च होने के 1 से 3 दिन पहले
अपने प्रोडक्ट लॉन्च के लिए क्रिएटर में उत्सुकता बढ़ाने और उनकी ऑडियंस तक पहुँचने के लिए क्रिएटर के साथ पार्टनरशिप करें. क्रिएटर जिन प्रोडक्ट लॉन्च को प्रमोट करते हैं, वे उन मिलते-जुलते लॉन्च की तुलना में औसतन बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं जिनमें क्रिएटर शामिल नहीं होते हैं.

लॉन्च के दिन
लाइव शॉपिंग की मदद से आप रियल टाइम में अपने फ़ॉलोअर के साथ जश्न मना सकते हैं. काउंटडाउन टाइमर दिखाई देने पर, लॉन्च से पहले आखिरी मिनटों में लाइव जाएँ और अपने लॉन्च प्रोडक्ट को पिन करें. लॉन्च के समय, जश्न मनाने वाला “कॉन्फ़ेटी” ऐनिमेशन दिखाई देगा, जैसा कि आप Hill House Home (@hillhouse) के नीचे दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं.

@hillhouse की छुट्टी का काउंटडाउन

लॉन्च करने के बाद
प्रोडक्ट लॉन्च फ़ीचर का उपयोग करने से आप नए यूज़र तक पहुँच सकते हैं, इसलिए खरीदारी को बढ़ावा देने वाले मीडिया का उपयोग करके लॉन्च के बाद भी अपनी बढ़ती हुई कम्युनिटी को एंगेज करना न भूलें. उपलब्ध होने पर, आपके लॉन्च में दिलचस्पी रखने वाले शॉपर को ढूँढने के लिए प्रोडक्ट टैग वाले विज्ञापनों का उपयोग करके बाकी की लॉन्च इन्वेंट्री के ज़रिए बिक्री जारी रखें.

क्या आप Instagram शॉपिंग के बारे में ज़्यादा जानने चाहते हैं? छुट्टियों के लिए Instagram पर अपनी शॉप बनाने का तरीका जानें या ऐसे कलेक्शन बनाने का तरीका जानें जिनसे कस्टमर्स आसानी से अपनी पसंद की चीज़ें ढूँढ सकते हैं.

इसके द्वारा: Instagram Business Team

San Francisco, CA