किसी भी Instagram पोस्ट को प्रेरित करने वाले विज्ञापन में बदलें.

पोस्ट बूस्ट करने की बुनियादी बातें जानें.
साथ ही, सफलता को ट्रैक करने और
अपनी विज्ञापन स्ट्रेटेजी को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

डाउन ऐरो

अपने विज्ञापन की सफलता को अनलॉक करें.

अपनी इनसाइट से जानें कि आपके विज्ञापन लोगों को कितना प्रभावित कर रहे हैं. इसके बाद, ज़्यादा असरदार विज्ञापन बनाने और अपने बजट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए उन चीज़ों का उपयोग करें, जो आपने सीखी हैं.

इनसाइट देखें
Instagram Live पर ऊपर से नीचे कैमरे की ओर देखता एक क्रिएटर और पैसे के ग्राफ़िक्स के साथ बैज का उपयोग.

आपके प्रभाव को सामने लाने वाले मीट्रिक.

अपने विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए कुछ सरल लेकिन असरदार सुझाव पाएँ, ताकि आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों पर गहरा प्रभाव डाल सकें.

आपके विज्ञापन पर मिलने वाले लाइक, कमेंट और 'सेव की गई चीज़ों' की संख्या से आप समझ सकते हैं कि इसने आपकी ऑडियंस को प्रभावित किया है या नहीं.

लाइक की संख्या दिखाने वाला विज्ञापन

इंटरैक्शन आपको बताते हैं कि कितने लोगों ने आपके विज्ञापन के एक्शन बटन पर टैप किया.

विज्ञापन क्लिक की संख्या दिखाने वाला विज्ञापन

पहुँच उन यूनिक लोगों की संख्या होती है, जिन्होंने आपका विज्ञापन देखा है.

जिन लोगों तक पहुँच बनाई गई, उनकी संख्या दिखाने वाला विज्ञापन

इंप्रेशन आपके विज्ञापन को देखे जाने की संख्या है. अगर आपके इंप्रेशन, पहुँच से ज़्यादा हैं, तो इसका मतलब है कि कुछ लोगों ने आपकी पोस्ट एक से ज़्यादा बार देखी थी.

इंप्रेशन की संख्या दिखाने वाला विज्ञापन
कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

अपनी विज्ञापन इनसाइट देखने का तरीका जानें.

  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाकर, प्रमोशन बटन पर टैप करें.
  2. मैनेज करें में, पिछले प्रमोशन पर टैप करें.
  3. आप जिस प्रमोशन के परिणाम चाहते हैं, उसे ढूँढें और इनसाइट देखें पर टैप करें.

चलिए एक ऐसा विज्ञापन प्लान बनाएँ, जो आपके बिज़नेस के लिए बिल्कुल सही हो.

विज्ञापन प्लान बनाना

अपने अगले विज्ञापन से ज़्यादा पाएँ.