Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

प्रेरणा

28 फ़रवरी 2018

स्क्रॉल करना, स्वाइप करना और स्कोर करना: Instagram पर खेल में महत्वपूर्ण पल

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA

खेल की ही तरह, Instagram दुनिया को नए और उत्साहजनक तरीकों से लगातार जोड़ रहा है और प्रेरित कर रहा है. चाहे फ़ीड में या फिर कहानियों में, Instagram जुनून और समुदाय की भावना को किसी अन्य स्थान की तुलना में बिल्कुल अलग ढंग से उत्पन्न करता है–ख़ासतौर पर वर्ष के सबसे बड़े पलों के दौरान. उदाहरण के लिए, इस वर्ष के Super Bowl में, दुनिया भर के 5.3 करोड़ लोग Instagram पर इस गेम को फ़ॉलो कर रहे थे, अपने पूर्वानुमान साझा कर रहे थे और रात के सबसे ज़्यादा यादगार खेलों पर टिप्पणी कर रहे थे. परिणामस्वरूप, इन बातचीतों से दुनिया भर में Instagram पर 19.8 करोड़ सहभागिताएँ हुईं.1

Instagram खेल के फ़ैन को करीब लाता है

दुनिया भर में Instagram पर 80 करोड़ सक्रिय खातों के साथ, जिनमें से 24.3 करोड़ खातों को खेल के फ़ैन के खातों के रूप में पहचाना गया है,2 Instagram ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों, टीम और अन्य फ़ैन से जुड़ने के लिए जाते हैं. यह ताज़ा ख़बरों, मैच के दिन के हाइलाइट और अनन्य वीडियो के लिए विश्वसनीय स्रोत बन गया है और साथ ही यह दुनिया के सबसे मशहूर एथलीट की निजी बातों की भीतरी एक्सेस भी प्रदान कर रहा है. असल में, Instagram पर सर्वेक्षण किए गए खेल के 54% फ़ैन का कहना है कि वे इसका उपयोग अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों की जीवनशैली से जुड़ी चीज़ों के बारे में जानने के लिए करते हैं.3 और विज्ञापनदाताओं ने ब्रांड जागरूकता बढ़ाने के लिए एथलीट के साथ साझेदारी करके और उन्हें अपने अभियानों में शामिल करके इसका लाभ उठाया है.

औसतन, Instagram पर खेल के फ़ैन 10 खेल-संबंधी खातों को फ़ॉलो करते हैं, जिनमें से 8 खाते आमतौर पर व्यक्तिगत एथलीट के होते हैं.
Instagram डेटा, जून 2017
छोटी स्क्रीन पर बड़ा मैच

Instagram को सबसे ज़्यादा अद्वितीय यह बनाता है कि इसमें उन लोगों का एक सक्रिय विश्वव्यापी समुदाय है, जो इस बारे में साझा करके दुनिया भर में संपर्क बनाते हैं कि उन्हें किस चीज़ का जुनून है. उनमें से एक सबसे बड़ा जुनून खेल है—ख़ासतौर पर सर्दियों के खेल. दक्षिण कोरिया में इस वर्ष के सर्दियों के गेम में, दुनिया भर के लोगों ने Instagram का उपयोग करके इस प्रतियोगिता के पिछले कुछ सप्ताह के अपने पसंदीदा पल साझा किए. चाहे ग्रैंडस्टैंड से या फिर घर से, खेल के फ़ैन इस वर्ष के सर्दियों के गेम का बढ़िया तरीके से अनुभव लेने के लिए अपने मोबाइल डिवाइस से Instagram पर जुड़े.

अमेरिका में 90% लोग खेल देखते समय मोबाइल डिवाइस का उपयोग करते हैं और उनमें से 59% लोग उसी समय सोशल मीडिया से भी सहभागिता कर रहे होते हैं.
Qualtrics, ‘Live Events’ (अमेरिका में Facebook द्वारा 18-65 वर्षीय 5040 लोगों में किया गया अध्ययन), मार्च 2017

और ऐसा इसलिए है क्योंकि खेल के फ़ैन की देखने की आदतें लगातार बदलती और विकसित हो रही हैं, ख़ासतौर पर पिछले चार वर्षों में. इसका प्रमुख कारण फ़ैन की ओर से प्रमाणिकता के बढ़ती हुई इच्छा और मोबाइल वीडियो स्ट्रीमिंग की गुणवत्ता में बहुत अधिक सुधार हैं. लोग अपनी Instagram फ़ीड में बहुत बढ़िया वीडियो सामग्री की अपेक्षा करने लगे हैं और यह बात खेलों पर ख़ासतौर पर लागू होता है. मनोरंजन का ऐसा कोई अन्य रूप नहीं है, जो वीडियो के लिए स्वयं इतनी तत्परता से योगदान करता हो. खेल के फ़ैन वीडियो की आश्चर्यजनक राशि देखकर और साझा करके इसे साबित कर रहे हैं—जिससे 200 देशों से 2,50,000 वीडियो अपलोड जेनरेट हो रहे हैं और जो लोग खेल के फ़ैन नहीं होते हैं, उनकी तुलना में दोगुनी मात्रा में वीडियो देख रहे हैं.4

खेल के फ़ैन को उनकी इच्छित चीज़ें दें

Instagram पर खेल के फ़ैन को उनके पसंदीदा ब्रांड से जुड़ना बहुत पसंद होता है. असल में, Instagram पर ऐसे 53% लोग सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा ब्रांड को फ़ॉलो करेंगे5—जिससे विज्ञापनदाताओं को उनकी कहानी सुनाने का सुनहरा अवसर मिलता है. ऐसी प्रामाणिक, रियल टाइम सामग्री बनाकर, जो खेल उत्साहियों को अपनी दुनिया में तल्लीन और आमंत्रित करते हैं, Instagram पर मौजूद Trident (@tridentgum) और Miller Lite (@millerlite) जैसे ब्रांड दक्षिण कोरिया में सर्दियों के गेम में उत्कृष्ट बन पाए और बिल्कुल नए और उत्साहजनक तरीकों से अपने जुनूनी फ़ैन से जुड़ पाए.

हम जिस क्रिएटिव विचार का लाभ उठाना चाहते थे, वह यह है कि मौजूदा बातचीत के “बहुत-से विषय” हों और उसे ऐसे प्रसंग में रखें जो प्रतिस्पर्धी सर्दियों के खेलों के साथ काम करे. हम उसे ब्रांड और हाल ही में मार्केट में हुईं बातचीतों से अच्छी तरह से जोड़कर रखना चाहते थे, लेकिन सर्दियों के खेलों से संबंधित उत्साह और वार्तालापों का लाभ उठाना चाहते थे. हमने Instagram को इसलिए चुना क्योंकि Facebook और Instagram यह सुनिश्चित करने के लिए मूल विशाल जागरूकता चालक हैं, कि हमें पहुँच को योजना से अधिक आगे बढ़ाने का पैमाना मिले. इसके अतिरिक्त, हाइब्रिड खरिदारी पहुँच का उपयोग करके हम पहुँच और कार्यकुशलताओं को संतुलित कर सकते हैं.
एरियल टेरेल, ब्रांड प्रबंधक, Trident
Instagram पर गोल्ड मेडल पोस्ट Miller Lite के लिए सबसे उपयुक्त थी. उसने न केवल हमारे पीने वालों के लिए सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक पल को छूआ, बल्कि वह हमारे ब्रांड के लिए एक प्रासंगिक संदेश है, जिसमें बताया गया है कि Miller Lite, ग्रेट अमेरिकन बीयर फ़ेस्ट में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाली बीयर रही है.
शेरिल रोसा, सक्रियण की निदेशक, Miller Lite
Outside The Lines

चाहे दक्षिण कोरिया में सर्दियों के गेम की बात हो या फिर रूस में आगामी सॉकर टूर्नामेंट की, दुनिया भर के खेल के फ़ैन प्रतिदिन Instagram पर आकर मित्रों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों से अपने जुनून साझा करते हैं. इस कारण, अधिक से अधिक व्यवसायों को यह हमारे अद्वितीय समुदाय से जुड़ने और कार्रवाई के लिए प्रेरित करने के लिए आदर्श स्थान लगता है.

यह देखने के लिए कि Under Armour (@underarmour), Gatorade (@gatorade) और LA Kings (@lakings) जैसे अन्य ब्रांड कैसे Instagram का उपयोग करके आकर्षक सामग्री बना रहे हैं, जिससे उन्हें असली व्यावसायिक परिणाम मिलते हैं, यहाँ उनकी सफलता की कहानियाँ देखें.

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA