Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

घोषणा

12 सितंबर 2017

विज्ञापनदाताओं को Instagram Stories में अधिक लचीलापन प्रदान करना

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA

अगस्त 2016 में पहली बार Instagram Stories और मार्च में कहानियों में विज्ञापन लॉन्च करने के बाद, यह देखना उत्साहपूर्ण रहा है कि हमारे व्यवसायों के समुदाय ने इस पूर्ण स्क्रीन वाले अनुभव को कैसे अपनाया है. बस एक वर्ष में, कहानियों के फ़ॉर्मेट ने ब्रांड द्वारा अपने ग्राहकों से जुड़ने और उन्हें प्रेरित करने का तरीका पूरी तरह से बदलकर रख दिया है—50% से अधिक व्यवसायों ने पिछले एक महीने में एक कहानी बनाई है1.

दुनिया भर में 250 मिलियन से अधिक प्रतिदिन कहानियाँ देखते और बनाते हैं, जिससे ब्रांड के लिए उत्कृष्ट बनने और कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए Instagram Stories लगातार एक शक्तिशाली तरीका बनता जा रहा है. और आज हम विज्ञापनदाताओं को वर्धित क्षमताओं के साथ कहानियों में विज्ञापन बनाने और खरीदने के तरीके के साथ अधिक लचीलापन प्रदान कर रहे हैं, जिनमें ये शामिल हैं:

• Facebook कैनवास के साथ एकीकरण, जो Instagram Stories के पूर्ण स्क्रीन वाले अनुभव का समेकित एक्सटेंशन प्रदान करता है

• एक अपलोडिंग टूल जिससे व्यवसाय पावर संपादक और विज्ञापन प्रबंधक में अपनी मौजूदा निःशुल्क कहानियों का विज्ञापनों के रूप में उपयोग कर सकते हैं, जिससे मूल Instagram Stories कैमरे के क्रिएटिव टूल अनलॉक हो जाते हैं

• Facebook, Instagram और Audience Network में अभियान चलाने के लिए प्लेसमेंट ऑप्टिमाइज़ेशन

कैनवास से ध्यान खींचना

Instagram Stories में Facebook के तेज़ी से लोड होने वाले पूर्ण स्क्रीन वाले कैनवास का उपयोग करने की योग्यता के साथ, मार्केटर आकर्षक ब्रांड और उत्पाद कहानियाँ सुनाने के लिए कैनवास की क्रिएटिव प्रतिभा का उपयोग करने में समर्थ होते हैं. पूर्ण स्क्रीन वाले अनुभव के समेकित एक्सटेंशन से विज्ञापनदाता बस एक विज्ञापन से ही ग्राहकों का ध्यान खींच सकते हैं.

Instagram Stories पर हाल ही के अभियान के दौरान, गद्दों की कंपनी Casper (@casper) ने अपनी ऑडियंस को अपने उत्पाद के अद्वितीय लाभों और वारंटी के बारे में बताने और साथ ही ब्रांड की लोकप्रियता बताने के लिए क्लाइंट का शंसापत्र साझा करने के लिए Facebook कैनवास पर टैप किया.

नए क्रिएटिव टूल के साथ सहभागिता को प्रेरित करना

Instagram Stories और इसके अनूठे, पूर्ण स्क्रीन वाले फ़ॉर्मेट का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश में लगे विज्ञापनदाताओं के लिए, हम अब उन्हें उनके जोड़े गए निःशुल्क क्रिएटिव को अपलोड करने की योग्यता प्रदान कर रहे हैं. अपलोड करने की इस नई सुविधा से विज्ञापनदाता अपनी मौजूदा कहानियों के क्रिएटिव तक पहुँच विस्तृत कर सकते हैं और उसे भावी उपयोग के लिए पावर संपादक और विज्ञापन प्रबंधक में स्थायी रूप से लाइव कर सकते हैं.

विज्ञापनदाता अब मीडिया का एक निःशुल्क हिस्सा बनाने और फिर विज्ञापन के रूप में फिर से इरादा बनाने के लिए चेहरा फ़िल्टर, boomerang और ड्राइंग टूल जैसी कैमरे की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, फूलों के एक ऑनलाइन रिटेलर, The Bouqs Company (@thebouqsco) और उनके हाल ही के अभियान को ही ले लें.

पर्यावरण अनुकूल और दीर्घकालिक फ़ार्म से ऑर्डर पर कटे हुए फूल प्रदान करने वाली, The Bouqs Company ने वेबसाइट रूपांतरणों के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए विज्ञापन के रूप में विज्ञापन प्रबंधक में अपलोड करने के लिए हमारे अपलोडिंग टूल का उपयोग करके हमारे कहानियाँ कैमरे से बनाए गए निःशुल्क कहानी मीडिया का फिर से उपयोग किया.

Instagram के नए कहानियाँ अपलोडिंग टूल से हम मौजूदा सामग्री को आसानी से कहानी फ़ॉर्मेट में अपना सकते हैं और हमारे अगस्त के किसी एक Bouq संग्रहण का समर्थन करने वाले किसी प्रचार में वितरित कर सकते हैं. हमने देखा है कि कहानियों द्वारा प्रचार करने वाली सामग्री नए संग्रहणों के लिए जागरूकता लाने और उनमें रुचि जगाने का एक सहभागी तरीका है. हमारा लक्ष्य ग्राहकों को हमेशा प्रामाणिक रूप से जोड़कर रखना और उनसे ऐसी सामग्री साझा करना है, जो उन्हें प्रेरित करती हो और उनके अनुभव को सकारात्मक बनाती हो. जिसे हम ग्राहकों तक प्रभावशाली रूप से और अधिक कार्यकुशलता से पहुँचने के लिए Instagram Stories पर निःशुल्क रूप से अच्छी तरह काम करते हुए देखते हैं, उसका लाभ उठाने में समर्थ होना सोशल के साथ प्रभाव डालने का एक शक्तिशाली तरीका है.
ट्रिसिया ट्रेस्के, वरिष्ठ सोशल और सामग्री प्रबंधक, The Bouqs Company

टूल कैसे काम करता है, इस पर एक नज़र के लिए लक्ज़री कैंडी बूटीक, Sugarfina (@sugarfina) के इस डेमो पर नज़र डालें.

इस अपलोडिंग टूल से हमारे लिए ऐसे विज्ञापन बनाना आसान हो गया है, जो प्लेटफ़ॉर्म के प्रति मूल महसूस कराते हैं और जिससे हम अपनी निःशुल्क सामग्री के लिए अपने द्वारा बनाए गए एसेट का अधिक आसानी से फिर से उपयोग कर सकते हैं.
एंजेला हैंक्स, क्रिएटिव और सोशल मीडिया प्रबंधक, Sugarfina
प्लेसमेंट ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ मूल्य कैप्चर करना

अपने सबसे नए सौंदर्य उत्पाद Genoptics के लिए जागरूकता लाने की कोशिश में, Procter and Gamble's SK-II ब्रांड (@skii) ने यह देखने के लिए एक विभाजित परीक्षण चलाना कि Facebook और Instagram में अपने फ़ीड अभियानों के साथ संयोजन में Instagram Stories ने कैसा प्रदर्शन किया. इससे केवल Instagram और Facebook फ़ीड पर चलने की तुलना में जापान में 18-54 वर्षीय महिलाओं की इसकी टार्गेट ऑडियंस में इसके नए उत्पाद के लिए +13 पॉइंट की ब्रांड वृद्धि हुई और +30% पहुँच मिली. Instagram Stories को अपने अभियानों में जोड़ते समय वृद्धिशील प्रभाव बढ़ाने में विज्ञापनदाता सफलता अनुभव कर रहे हैं.

और अब हम Instagram Stories के लिए प्लेसमेंट ऑप्टिमाइज़ेशन द्वारा Facebook, Instagram और Audience Network अभियानों को अपने आप जोड़े जाने की क्षमता उपलब्ध करा रहे हैं और विज्ञापनदाताओं को एक संसक्तिशील अभियान चलाने की कार्यकुशलताओं का लाभ उठाने दे रहे हैं. हम विज्ञापनदाताओं द्वारा Instagram Stories खरीदे जाने के तरीकों में अधिक लचीलापन लाने के लिए उत्सुक हैं. यह सुविधा आने वाले कुछ ही सप्ताह में पूरी दुनिया के लिए पूरी तरह उपलब्ध हो जाएगी.

आगे बढ़ना

यह जानने के लिए कि अन्य व्यवसाय और विज्ञापनदाता दुनिया से अपने जुनून साझा करने के लिए कहानियों में सफलतापूर्वक कैसे विज्ञापन चला रहे हैं और अपनी प्रतिभाशाली क्षमताओं का कैसे उपयोग कर रहे हैं, यह कैसे-करें मार्गदर्शिका देखें और आज ही शुरुआत करें.

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA