स्टोरीज़
छोटे, मज़ेदार और इमर्सिव वीडियो से अपनी ऑडियंस को आकर्षित करें और बिज़नेस को आगे बढ़ाएँ.
आम सवाल
Instagram Stories के बारे में आम सवालों के जवाब पाएँ.
नहीं. हालाँकि हम स्टोरीज़ के लिए ऐसी फ़ोटो और वीडियो का उपयोग करने का सुझाव देते हैं, जिन्हें पूरी वर्टिकल स्क्रीन को ध्यान में रखकर बनाया गया हो, लेकिन अपने क्रिएटिव को ऑप्टिमाइज़ करने और स्टोरीज़ के सभी फ़ीचर का भरपूर फ़ायदा उठाने के कई तरीके हैं.
कैंपेन बनाते समय, आप विज्ञापन मैनेजर में उपलब्ध कुछ टूल (जैसे कि ऑटोमेटिक स्टोरीज़ टेंप्लेट) का उपयोग कर सकते हैं जो आपके कंटेंट को अपने आप ही नेटिव, ध्यान खींचने वाले और प्रदर्शन बढ़ाने वाले Instagram Stories विज्ञापनों में बदल देते हैं.
आप मौजूदा फ़ोटो या वीडियो को बदल भी सकते हैं. आप किसी फ़ोटो को फिर से क्रॉप करके वर्टिकल स्क्रीन में फ़िट कर सकते हैं, किसी फ़ोटो में सबसे ऊपर और नीचे बुकएंड जोड़ सकते हैं या एक से ज़्यादा फ़ोटो को एक-दूसरे के ऊपर स्टैक कर सकते हैं.
अगर आपको स्टोरीज़ विज्ञापनों के लिए एसेट बनाने में मदद चाहिए, तो हमारे द्वारा स्वीकार किए गए कई क्रिएटिव पार्टनर में से किसी एक के साथ काम करें.
विज्ञापन मैनेजर में, सबसे असरदार डिलीवरी पाने के लिए 'ऑटोमेटिक प्लेसमेंट' या 'प्लेसमेंट एडिट करें' का उपयोग करें और देख लें कि Instagram Stories को विकल्प के तौर पर चुना गया हो. Facebook, प्लेसमेंट में वह विज्ञापन कंटेंट डिलीवर करता है, जिसकी कैंपेन परिणामों को बढ़ाने की संभावना ज़्यादा होती है. साथ ही, आपके ऑप्टिमाइज़ेशन लक्ष्य के आधार पर बेहतर तरीके से आपके बजट का उपयोग करेगा. जब आप प्लेसमेंट के रूप में Instagram Stories विज्ञापनों को चुनते हैं, तो आपके मौजूदा क्रिएटिव को अपने आप ही नेटिव स्टोरीज़ विज्ञापन में बदल दिया जाता है. या आप ख़ास तौर पर स्टोरीज़ के लिए बनाया गया कंटेंट अपलोड कर सकते हैं.
नहीं. ऑर्गेनिक Instagram Stories (ऐसी स्टोरी जिन्हें आप सीधे अपने Instagram अकाउंट से पोस्ट कर सकते हैं और इनका पेमेंट नहीं करना होता है) डिफ़ॉल्ट तौर पर 24 घंटे बाद गायब हो जाती हैं. स्टोरीज़ विज्ञापनों की मदद से आप कैंपेन की अवधि और फ़्रीक्वेंसी चुनते हैं, जिसके साथ आपके विज्ञापन दिखाए जाते हैं और Facebook का विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म आपके चुने गए बिज़नेस उद्देश्यों के आधार पर विज्ञापन चलाता है.