Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

प्रेरणा

21 दिसंबर 2020

चर्चा में - ड्रॉप: तारीफ़ों के पुल बाँधना

इसके द्वारा: Instagram Business Team

San Francisco, CA

अपडेट - 15 दिसंबर, 2023: प्रोडक्ट लॉन्च (जिन्हें ड्रॉप के नाम से भी जाना जाता है) हटा दिया गया है. साथ ही, प्रोडक्ट लॉन्च से जुड़ी ख़ास इनसाइट हटा दी गई है और अब उपलब्ध नहीं होगी. यह फ़ैसला सबसे उपयोगी प्रोडक्ट और फ़ीचर उपलब्ध कराने के लिए हमारे ऑफ़र बढ़ाने की लगातार जारी रहने वाली प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है.

McDonald के बर्गर और एक बेहतरीन फ़ैशन डिज़ाइनर में क्या समानता है? एक ऐसा कोलेबरेशन जो बहुत वायरल हो जाता है और कुछ ही मिनटों में प्रोडक्ट बिक जाता है.

फ़ैशन इंडस्ट्री में बिक्री बढ़ाने की रणनीति के तहत लोकप्रिय - लिमिटेड रिलीज़ या ड्रॉप में, प्रोडक्ट को सीमित मात्रा में रिलीज़ करना या ऐसे छोटे कलेक्शन रिलीज़ करना शामिल है जो दोबारा स्टॉक में नहीं आएँगे. ई-कॉमर्स जब तेज़ी से बढ़ रहा था, उस समय ड्रॉप का लोकप्रिय होना कोई संयोग नहीं है: खरीदारी के लिए हमेशा तैयार रहने वाले लोगों की उम्मीदें पूरी करने, कम मात्रा में प्रोडक्ट लॉन्च करने और पहले से बताकर की जाने वाली रिलीज़ के ज़रिए प्रोडक्ट को एक ख़ास तरह से पेश किया जाता है और लोगों में उसे लेकर उत्सुकता बढ़ जाती है.

अब, दुनिया भर के लोग अपने बिज़नेस में अलग-अलग उद्देश्यों के लिए ड्रॉप स्ट्रेटेजी अपना रहे हैं. आज के समय में, कम प्रचार करके ज़्यादा बताया जा सकता है: एक सामान्य प्रोडक्ट पोस्ट और रिलीज़ होने की तारीख, इन्हीं दो चीज़ों से सेल के बारे में बताया जा सकता है. नीचे दिए गए तीन उदाहरणों से हमें पता चलता है कि खरीदारी और बिज़नेस से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ड्रॉप स्ट्रेटेजी किस तरह आगे बढ़ रही है. साथ ही, आप अपने बिज़नेस के लिए इस स्ट्रेटेजी को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करने का तरीका जान सकते हैं.

एक नया कस्टमर बेस तैयार करें

बहुत अलग-अलग तरह के कोलेबरेशन के ज़रिए बिज़नेस अपना नया रूप लेकर सामने आ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में, McDonald’s Taiwan ने स्टाइलिश पैकिंग और गहरे काले रंग के बर्गर की सीरीज़ शुरू करने के लिए महँगे डिज़ाइनर लेबल Apujan के साथ कोलेबरेशन किया. फ़ैशन ब्रांड के साथ कोलेबरेशन करने से इस ग्लोबल फ़ास्ट फ़ूड कंपनी का कद बढ़ा और युवा उपभोक्ता इसकी ओर आकर्षित हुए.

McDonald's ने Instagram पर प्रोडक्ट की लिमिटेड रिलीज़ की घोषणा करके अपने जाने-पहचाने बर्गर को एक नए अनदेखे बर्गर के रूप में पेश किया और इस तरह नए कस्टमर्स पाए. McDonalds की तरह ही, आप भी स्टोरीज़ पर या फ़ीड में एक सामान्य पोस्ट के साथ अपना सरप्राइज़ ड्रॉप शेयर कर सकते हैं. क्या आप चाहते हैं कि कस्टमर्स आपके प्रोडक्ट को ध्यान में रखें? Instagram पर काउंटडाउन क्लॉक और अन्य स्टिकर जोड़ने का तरीका जानें.

एक उद्देश्य पर ध्यान दें

एक उद्देश्य तय करें और उसे पूरा करने की कोशिश करें. चाहे स्पेशल पार्टनरशिप हो या कोई महत्वपूर्ण काम, उद्देश्य पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है. Kantar Profiles द्वारा तैयार Facebook IQ 1 दुनिया भर के आधे से ज़्यादा उपभोक्ता मानते हैं कि अगर उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ब्रांड उसी तरह के मूल्यों और सिद्धातों में विश्वास रखते हैं, जैसे कि उपभोक्ता के हैं, तो यह बहुत मायने रखता है. दान देने वाली संस्थाओं के साथ कोलेबरेशन करके कस्टमर्स को दिखाया जा सकता है कि आपके बिज़नेस के लिए क्या मायने रखता है.

Instagram पर अपनी शॉप के लॉन्च की खुशी में, Baggu ने कलाकार और कार्यकर्ता सेज ऐडम्स को सिर्फ़ Instagram पर बेचने के लिए एक प्रोडक्ट डिज़ाइन करने की ज़िम्मेदारी सौंपी. इसकी पूरी कमाई बॉर्डर काइंडनेस नाम की गैर-लाभकारी संस्था को जानी थी. Baggu की इस पहल ने सेज को किसी अच्छे काम के लिए बैग डिज़ाइन करने की रचनात्मक आज़ादी दी और इस रचनात्मकता ने आगे की गतिविधियों को प्रेरित किया.

Baggu के लिए इस ड्रॉप का उद्देश्य अपनी शॉप पर ट्रैफ़िक लाने के साथ-साथ कुछ अच्छा काम करना था. आप बिना किसी पार्टनरशिप के भी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. दान वाले स्टिकर के ज़रिए बिज़नेस किसी भी कैंपेन से किसी भी तरह का उद्देश्य जोड़ सकते हैं.

माँग पैदा करें

आपके बिज़नेस का आकार चाहे जैसा भी हो, ड्रॉप के लिए बिल्कुल अलग तरह के क्रिएटर के साथ काम करने से आपके प्रोडक्ट की लोकप्रियता बढ़ सकती है. इसीलिए, रिटेल चेन C&A Brasil ने क्रिएटिव पावरहाउस Obvious Agency के साथ मिलकर काम करना शुरू किया, ताकि लिमिटेड रिलीज़ कलेक्शन के साथ कल्चर और कंटेंट को जोड़ा जा सके.

साओ पॉलो की यह एजेंसी अपने अद्भुत प्रोजेक्ट्स और क्रिएटिविटी के लिए जानी जाती है. C&A की रिटेल क्षेत्र की काबिलियत और एजेंसी की क्रिएटिविटी के ज़रिए, दोनों कंपनियाँ छोटे कलेक्शन को बड़े पैमाने पर पेश कर सकीं जो कुछ ही सेकंड में बिक भी गया. प्रोडक्ट की माँग और उत्सुकता बढ़ाने के लिए एजेंसी ने ऐसा कंटेंट बनाया, जिसने उनके ब्रांड की असली पहचान सामने रखी. क्या आप अपने ड्रीम कोलेबरेशन के बारे में सोच रहे हैं? ऐप में नए ब्रांडेड कंटेंट फ़ीचर्स की मदद से क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप करना अब और भी आसान हो गया है. ब्रांडेड कंटेंट फ़ीचर्स के बारे में ज़्यादा जानें.

इसके द्वारा: Instagram Business Team

San Francisco, CA