Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

प्रेरणा, युक्ति

19 अगस्त 2018

क्रिएटिव सामग्री के साथ Instagram पर कुछ अलग दिखाई देना

इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

9/17/2018 को सुबह 10 बजे मूल पोस्ट पर अपडेट करें [PT] 1

आज, हर दिन 20 करोड़ से ज़्यादा सक्रिय Instagram उपयोगकर्ता दैनिक रूप में व्यावसायिक प्रोफ़ाइल पर जा रहे हैं.2 जैसे कि लोग Instagram पर अपने जुनून एक्सप्लोर करने और साझा करने के लिए ज़्यादा समय बिताते हैं, तो आप कैसे सुनिश्चित करते हैं कि आपका ब्रांड बाकी के बीच अलग दिखाई दे?

यहाँ कुछ ऐसे विभिन्न तरीके दिए गए हैं जिससे Instagram पर आपके व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं और वास्तविक व्यवसाय परिणामों को बढ़ाने वाले क्रिएटिव बना सकते हैं.

आकर्षक क्रिएटिव बनाना

1. अपने ब्रांड को सबसे मुख्य बनाएँ.

विज्ञापन बनाते समय अपने ब्रांड के अलग-अलग तत्वों जैसे ब्रांड लोगो, रंगों और उत्पादों का उपयोग करें. इससे आपके व्यवसाय को अपने ब्रांड की पहचान स्थापित करने, आपके समुदाय के लिए समग्र क्रिएटिव अनुभव बनाने और ब्रांड स्मरण बढ़ाने की सुविधा मिलेगी.3

2. पहले मोबाइल के लिए बनाएँ.

जैसे-जैसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने मोबाइल डिवाइस पर सामग्री से इंटरैक्ट करते हैं, तो Instagram पर सामग्री बनाते समय इन ऑडियंस को ध्यान में रखना सुनिश्चित करें- विशेष रूप से जब मोबाइल उन तक पहुँचने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक हो सकता है. मोबाइल पर 'आकर्षक' डिज़ाइन बनाने के बारे में सोचें.

3. पूरी तरह से अपने लंबवत कैनवास का उपयोग करें.

मोबाइल पर, लोगों के ध्यान रखने की अवधि बहुत छोटी होती है, इसलिए सुनिश्चित करें कि वह सामग्री बनाएँ जो तुरंत आपकी ऑडियंस का ध्यान आकर्षित करे. Instagram की विज़ुअल, आकर्षित करने वाली प्रकृति और लंबवत फ़ॉर्मेट, आपके व्यवसाय के लिए ठीक यह काम करना आसान बना देते हैं—परिणाम के रूप में ज़्यादा सहभागिता और प्रेरक कार्रवाई बढ़ाना.

4. उद्देश्य के लिए डिज़ाइन करें.

चाहे मौजूदा एसेट को अलग उद्देश्य से उपयोग करना हो या नए बनाना हो, सुनिश्चित करें कि आपके क्रिएटिव काम का हर भाग आपके समग्र व्यावसायिक लक्ष्य को पाने में आपकी मदद करने के लिए मिलकर काम करे. उदाहरण के लिए, अगर आप मोबाइल एप्लिकेशन स्थापनाओं को बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर ऐसे क्रिएटिव का उपयोग करें जो उस संदेश-सेवा के साथ संरेखित हो और कार्रवाई बटन के साथ हाइलाइट करें.

Instagram Stories के साथ प्रेरित करने वाली कार्रवाई

1. अपने ब्रांड को तीन सेकंड में हाइलाइट करें.

सामग्री बनाते समय, वीडियो के पहले कुछ सेकंड में बांधें रखने के लिए अपने क्रिएटिव के सबसे आकर्षक पलों को शामिल करना सुनिश्चित करें. इससे ज़्यादातर दर्शकों को एकदम शुरुआत से ही आपका संदेश और कहानी दिखाई देगी.

2. प्लेटफ़ॉर्म-में सुविधाओं के साथ क्रिएटिव बनें.

स्टिकर, GIF और अलग-अलग टाइपफ़ेस जैसी प्लेटफ़ॉर्म-में सुविधाओं से आप Instagram पर अपनी सामग्री के साथ ज़्यादा क्रिएटिव हो सकते हैं, जबकि वहीं Rewind और Boomerang जैसे टूल से आप अपने वीडियो को नए, आकर्षक तरीकों से जीवंत बना सकते हैं—परिणामस्वरूप आपकी कहानी को और ज़्यादा ऑर्गेनिक रूप देने में मदद मिलती है.

3. उद्देश्य के लिए क्रिएटिव को उपयुक्त बनाएँ.

चाहे आपका व्यवसाय वीडियो देखे जाने की संख्या को बढ़ाना, एप्लिकेशन स्थापनाओं को बढ़ाना या ज़्यादा उत्पादों को बेचना चाहता हो, Instagram पर सामग्री बनाते समय उद्देश्य के साथ डिज़ाइन करना महत्वपूर्ण है. कार्रवाई के रूप में 'ऊपर स्वाइप करें' सुविधा का उपयोग करना साधारण सा है लेकिन इससे बिक्री करने या संभावित ग्राहक खोने जितना अंतर आ सकता है.

4. मौजूदा एसेट को अलग उद्देश्य से उपयोग करें.

अब Instagram, Instagram Stories के सभी विज्ञापनों के लिए पूर्ण-स्क्रीन समर्थन देता है, अब आपके व्यवसाय के लिए नई सामग्री बनाए बिना ही कहानियों में मूल विज्ञापन अनुभव देना बहुत आसान है. यह मौजूदा सामग्री को लंबवत रूप से साझा करने और Instagram Stories की आकर्षित करने वाली प्रकृति का उपयोग करने का एक शानदार तरीका है.

प्रेरित होना

यह पता लगाने के लिए कि Samsung Australia (@samsungau), Beanpole Outdoor (@beanpole_official) और Zexy (@zexyrecruit) जैसे सभी प्रकार के व्यवसायों ने सफलतापूर्वक Instagram पर आकर्षक सामग्री कैसे बनाई है, उनकी सफलता की कहानियों को यहाँ देखें.

इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया