Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ
हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.
घोषणा
Instagram पर अप्रामाणिक गतिविधि कम करना
इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया
हर दिन, हम क्रिएटर और व्यवसायों के बीच और ज़्यादा साझेदारियाँ बनते हुए देख रहे हैं. जब यह ठीक काम ठीक तरह से होता है, तो इससे क्रिएटर, व्यवसायों और ख़ासकर लोगों के लिए सार्थक मूल्य बढ़ सकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह साझेदारियाँ वास्तविक अनुभव और इंटरैक्शन देना जारी रखें, हम खाते से अप्रामाणिक पसंद, फ़ॉलो और टिप्पणियाँ निकालना शुरू करेंगे जो अपनी लोकप्रियता बूस्ट करने के लिए तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं. ऐसी सेवाओं का उपयोग करने वाले खाते पहचानने में और अप्रामाणिक गतिविधि निकालने में मदद के लिए हमने मशीन लर्निंग टूल बनाए हैं. इस प्रकार का व्यवहार समुदाय के लिए खराब है, और ऐसे तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन जो अप्रामाणिक पसंद, फ़ॉलो और टिप्पणीयाँ जेनरेट करते हैं, वे हमारे समुदाय दिशानिर्देशों और उपयोग की शर्तों का उल्लंघन करते हैं.
हम ऐसे अनचाहे व्यवहार को सीमित करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. जिन खातों के बारे में हमें पता लगता है, उन्हें अलर्ट करने के लिए एप्लिकेशन-में यह संदेश मिलेगा कि हमने उनके खाते पर दूसरे लोगों द्वारा की गई अप्रामाणिक गतिविधि निकाल दी है. हम उन्हें अपन पासवर्ड बदलकर अपना खाता सुरक्षित करने के लिए भी कहेंगे. ऐसे खाते जो इस प्रकार के एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं, वे अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड साझा करते हैं, जिसे कभी-कभी दूसरे लोगों को अप्रामाणिक पसंद, फ़ॉलो और टिप्पणीयाँ देने के लिए उपयोग किया जाता है.
ऐसे कुछ खाते है जो शायद अनजाने में तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन के साथ अपने लॉग इन क्रेडेन्शियल साझा कर लेते हैं. अगर आपको कोई एप्लिकेशन-में संदेश मिलता है, तो अपने खाते पर उनकी एक्सेस वापस लेने के लिए बस अपना पासवर्ड बदल लें. ये नए उपाय जारी रहेंगे, और ऐसे खाते जो अपनी ऑडियंस बढ़ाने के लिए तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन का उपयोग जारी रखते हैं, उनका Instagram अनुभव प्रभावित हो सकता है.
Instagram के शुरुआती दिनों से ही, हमने अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए नकली खातों का अपने-आप पता लगाया है. आज की अपडेट, Instagram को एक ऐसा जोश से भरा समुदाय बनाए रखने में एक और कदम है जहाँ लोग अपनी पसंद के दूसरे लोगों और चीज़ों से कनेक्ट कर सकते हैं. आने वाले सप्ताहों में हम Instagram पर अप्रामाणिक गतिविधि निकालने के लिए जो अतिरिक्त उपाय कर रहे हैं, उन पर और अपडेट के लिए साथ में बने रहें.
इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया