Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ
हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.
घोषणा
बिज़नेस के लिए नए और अपडेट किए गए टूल
इसके द्वारा: Instagram Business टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया
हर तरह के लाखों बिज़नेस लोगों से कनेक्ट करने, लंबे समय तक चलने वाले रिलेशनशिप बनाने और अपनी कम्युनिटी बढ़ाने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं. जैसे–जैसे कनेक्शन की संख्या बढ़ती जाती है, प्रोफ़ेशनल टूल के व्यापक सेट की ज़रूरत भी बढ़ती जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने हाल ही में नए फ़ीचर लॉन्च किए हैं, जिनकी मदद से बिज़नेस अपनी कम्युनिटी को बेहतर समझ सकते हैं और Instagram पर अपनी मौजूदगी को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं.
देखें कि किन पोस्ट और स्टोरीज़ से सबसे ज़्यादा फ़ॉलोअर मिलते हैं. यह फ़ीचर आपको दिन या हफ़्ते के हिसाब से फ़ॉलोअर में होने वाले बदलाव का पूरा नतीजा भी दिखाएगा. इस फ़ीचर को एक्सेस करने का तरीका जानने और जाने-माने तरीके देखने के लिए हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.
वे स्टोरीज़ जिनमें पिछले 24 घंटों के दौरान आपके अकाउंट को टैग किया गया है, उन्हें अब एक्टिविटी टैब में सबसे ऊपर स्टोरी के रूप में आप देख सकते हैं. हमारे हेल्प सेंटर पर जाकर इस फ़ीचर के बारे में ज़्यादा जानें.
अब आप अपने अकाउंट के लिए कम से कम उम्र की सीमा सेट करके यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपकी Instagram प्रोफ़ाइल और कंटेंट कौन देख सकता है. आप दुनिया भर में डिफ़ॉल्ट रूप से कम से कम उम्र सेट करने का विकल्प चुन सकते हैं या आप लोकल पॉलिसी का पालन करने के लिए देश के हिसाब से कम से कम उम्र सेट कर सकते हैं. उम्र के आधार पर टार्गेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.
प्रोफ़ाइल की ऐसी जानकारी शेयर करें, जो आपके बिज़नेस के लिए सबसे ज़्यादा उपयोगी होती है. इस फ़ीचर की मदद से, आपको अपनी प्रोफ़ाइल पर संपर्क जानकारी और बिज़नेस कैटेगरी लेबल छिपाने का विकल्प मिलेगा. हमारे हेल्प सेंटर पर जाकर अपनी जानकारी एडिट करने का तरीका जानें.
पक्का करें कि लोग उन मैसेज को देखें, जो आपके बिज़नेस के लिए महत्वपूर्ण हैं. अपने इनबॉक्स को मुख्य और सामान्य टैब में व्यवस्थित करें और आसानी से स्वाइप करके मैसेज को इन 2 टैब के बीच मूव करें. हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ और अपने मैसेज व्यवस्थित करने का तरीका जानें.
आपका बिज़नेस Instagram का उपयोग किसी भी तरह करता हो, हम लोगों से उनके मनचाहे तरीके से कनेक्ट होने में आपकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अपने अकाउंट के इन नए फ़ीचर का फ़ायदा उठाएँ और जानें कि अपने बिज़नेस के लक्ष्य पाने में वे आपकी किस तरह मदद कर सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, @instagramforbusiness से जुड़े हमारे हाइलाइट देखें.
इसके द्वारा: Instagram Business टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया