Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति, प्रेरणा

23 फ़रवरी 2017

Hyperlapse कैसे करें

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA

Instagram के एप्लिकेशन Hyperlapse के साथ भारी-भरकम ट्राइपॉड और महँगे उपकरण भूल जाएँ, आप वहाँ निर्विघ्न अंतराल वाले वीडियो बना सकते हैं, जहाँ आपके लिए कंपायमान फ़ुटेज नियत होती है. उस तरह, सबसे कॉमन विषय भी एक बढ़िया, अच्छी तरह से बनाए गए वीडियो में बदल सकते हैं. आपको बस iOS के लिए Hyperlapse डाउनलोड करना होगा.

सफलता के लिए सुझाव

देखें कि इलेक्ट्रिक बाइक शॉप, Vintage Electric Bikes (@vintageelectric), ने अपनी बाइक को एक्शन में दिखाने के लिए Hyperlapse का कैसे उपयोग करती है—उन्हें बनाए जाने के तरीके से लेकर वे कैसे चलते हैं. और इस बारे में सुझाव प्राप्त करें कि आप उसे अपने व्यवसाय पर कैसे लागू कर सकते हैं.

• शुरुआत करें: शुरुआत करने से पहले तय करें कि आप कैसे शूट करना चाहते हैं

• गति चुनें: आप अपने वीडियो की गति 12x तक बढ़ा सकते हैं. आप इसे किसी भी अन्य वीडियो की तरह 1x पर भी रख सकते हैं, लेकिन Hyperlapse के साथ आपका वीडियो अपने आप स्थिर हो जाता है—जिससे शॉट कम कंपायमान हो जाता है.

• उसे दूसरों से साझा करें: Hyperlapse एप्लिकेशन में से सीधे अपने Instagram या Facebook खाते पर अपलोड करें. आप अपना वीडियो सहेज भी सकते हैं और उसे अपनी Instagram कहानी पर अपलोड भी कर सकते हैं.

• बोनस सुझाव: वीडियो कैप्चर करने से पहले, आप गुप्त मेनू को सामने लाने के लिए चार ऊँगलियों से स्क्रीन पर टैप कर सकते हैं. वहाँ से आप अपना वीडियो रिज़ॉल्यूशन, फ़्रेम की दर चुन सकते हैं और 40x तक गति बढ़ा सकते हैं.

कुछ हद तक प्रेरणा

यह दिखाने के अतिरिक्त कि उसकी बाइक कैसे बनाई जाती हैं, Vintage Electric Bikes द्वारा उसकी व्यावसायिक कहानी साझा करने के लिए Hyperlapse का उपयोग करने के कुछ अन्य तरीके देखें.

पर्दे के पीछे जाएँ: गैंग क्या करने वाली है, इसके तात्कालिक वीडियो के साथ अपने व्यवसाय का मानवीय रूप दिखाएँ.

पर्दे के पीछे जाएँ

उत्पाद को एक्शन में दिखाएँ: संबंध बनाने वाले रोज़ाना के तरीकों से अपने द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों या सेवाओं के लिए उपयोग केस साझा करें.

उत्पादों को एक्शन में दिखाएँ

कोई अन्य परिप्रेक्ष्य साझा करें: अपने ग्राहकों को अनपेक्षित तरीकों से चकित करें, जिनसे वे आपके उत्पादों या सेवाओं का उपयोग कर सकते हों.

कोई अन्य परिप्रेक्ष्य साझा करें
इसे आज़माएँ

अब जब आप जानते हैं कि Hyperlapse क्या है, यह कैसे काम करता है और आपके व्यवसाय को कैसे प्रेरणा देता है, तो आज ही शुरुआत करें.

Hyperlapse के साथ और मदद के लिए, मदद केंद्र पर जाएँ.

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA