Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

घोषणा

18 दिसंबर 2019

क्रिएटर के जुनून को व्यवसाय में बदलने में उनकी मदद करना

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

पिछले कुछ सालों से Instagram पर ब्रांडेड कॉन्टेंट, क्रिएटर के लिए अपने जुनून को व्यवसाय में बदलने का एक माध्यम रहा है. आज हम ब्रांडेड कॉन्टेंट में सहायता करने के नए तरीकों की घोषणा करने जा रहे हैं. इसमें Facebook के ब्रांड सहभागिता मैनेजर में मौजूद एक परीक्षण के साथ–साथ हमारी ब्रांडेड कॉन्टेंट नीतियों के अपडेट शामिल हैं जो उन्हें हमारी विज्ञापन नीतियों की अपेक्षाओं के बारे में विस्तार से बताएँगे.

क्रिएटर Instagram समुदाय का एक मुख्य भाग होते हैं. वे पूरी दुनिया के लोगों को प्रेरित करते हैं और ब्रांडेड कॉन्टेंट एक ऐसा तरीका है जिससे वे Instagram पर लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए हम चार्नी की बात करते हैं जो @hereweeread चलाती हैं. यह एक ऐसा अकाउंट है जो विविधता और समावेश पर केंद्रित बच्चों की पुस्तकों का सुझाव देता है. ब्रांडेड कॉन्टेंट के साथ चार्नी ऐसे ब्रांड और प्रकाशकों के साथ साझेदारी करके अपने जुनून को लंबे समय तक कायम रख सकती हैं और उसमें फिर से निवेश कर सकती हैं जिनके मिशन चार्नी के मिशन के समान हैं. जैसा कि चार्नी ने हाल ही में कहा, “मुझे अपने फ़ुल–टाइम जॉब पसंद है, लेकिन मुझमें उससे भी ज़्यादा करने की इच्छा और जुनून है. अगर मैं इस काम को व्यवसाय बना पाऊँ, अगर मैं ऐसे ब्रांड के साथ काम कर पाऊँ जिनका मैं सम्मान करती हूँ और सराहना करती हूँ, तो यह मेरे लिए सपने के सच होने के समान होगा.”

हम चार्नी जैसे और क्रिएटर की मदद करना चाहते हैं. इसीलिए हम Instagram क्रिएटर के एक चुनिंदा समूह के लिए Facebook का ब्रांड सहभागिता मैनेजर खोल रहे हैं जो एक ऐसा मार्केटप्लेस टूल है जो पहले केवल Facebook क्रिएटर को उपलब्ध था. वे अब ब्रांड के साथ इनसाइट और सहभागिता शेयर कर पाएँगे और ऐसे साझेदार ढूँढ पाएँगे जो उनकी ऑडियंस को पसंद आएँगे.

ब्रांड सहभागिता मैनेजर में क्रिएटर अपने जैसा सोचने वाले ऐसे ब्रांड को भी खोज पाएँगे जो सामग्री निर्माण के लिए साझेदार तलाश कर रहे हैं. वे नई डील हासिल कर सकते हैं, साझेदारियाँ प्रबंधित कर सकते हैं और उनके साथ अपने आप इनसाइट शेयर कर सकते हैं (इसके पहले, कई क्रिएटर ब्रांड को अपने विश्लेषण का केवल स्क्रीनशॉट ही भेज पाते थे).

हमने यह भी संभव बनाया है कि जब ब्रांड सहभागिता मैनेजर और Instagram एप्लिकेशन में ब्रांड को ब्रांडेड कॉन्टेंट में टैग किया जाता है, तो वे इनसाइट देख पाएँ. चूँकि प्रभावशाली व्यक्ति का नेटवर्क अभी भी ब्रांडेड कॉन्टेंट का एक महत्वपूर्ण भाग है, इसलिए हम Instagram ग्राफ़ API पर उनकी एक्सेस जारी रखेंगे.

मुझे ब्रांड सहभागिता मैनेजर का विचार बहुत पसंद है जो क्रिएटर और ब्रांड के बीच साझेदारी करना आसान बनाता है. मेरे सभी इनसाइट एक ही जगह पर मिलेंगे तो इनसाइट शेयर करने के लिए बार–बार किया जाने वाला काम कम होगा जो ब्रांड साझेदारियों में अक्सर करना पड़ता है - और मुझे ऐसी सभी चीज़ें पसंद हैं जो क्रिएटर की उनके ऑनलाइन व्यवसाय में सहायता करती हैं!
Instagram पर क्रिएटर केसाथ हमारा काम हमारे मार्केटिंग प्रयासों का एक महत्वपूर्ण भाग है, इसलिए Instagram का Facebook के ब्रांड सहभागिता मैनेजर के साथ एकीकरण एक महत्वपूर्ण कदम है. ऐसे प्रासंगिक और समान सोच वाले साझेदारों से कनेक्ट होने की बेहतर सुविधा जो हमारी ही तरह काम करते हैं, इन प्लेटफ़ॉर्म को हमारे व्यवसाय के लिए और भी बेहतर टूल बनाने में मदद करेगा.
एमी बर्लिंड, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ कॉन्टेंट स्ट्रेटजी, SEPHORA

यहाँ जाकर ब्रांड सहभागिता मैनेजर के बारे में और जानें.

जब हम ब्रांड के साथ ज़्यादा प्रभावी रूप से साझेदारी करने में क्रिएटर की मदद करने के तरीके खोजने में लगे हैं, तब यह भी महत्वपूर्ण है कि हमारे पास ऐसे टूल और नीतियाँ हों जो पारदर्शिता प्रदान करे और हमारे समुदाय को सुरक्षा दे. पूरी Facebook कंपनी में हम अपनी नीतियों को अपडेट कर रहे हैं और ई–सिगरेट, तंबाकू, शराब और पूरक आहार जैसे कुछ सामानों और सेवाओं के सशुल्क प्रचार के लिए स्पष्ट नियम शामिल कर रहे हैं.

ई–सिगरेट, तंबाकू उत्पाद और हथियारों जैसे सामानों का प्रचार करने वाले ब्रांडेड कॉन्टेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी. हमारी विज्ञापन नीतियों में लंबे समय से इन उत्पादों का विज्ञापन करना प्रतिबंधित है और हम आगामी सप्ताहों में इसे लागू करना शुरू कर देंगे.

शराब या पूरक आहार जैसे सामानों का प्रचार करने वाले ब्रांडेड कॉन्टेंट के लिए विशेष प्रतिबंधों की आवश्यकता होगी. अपने टूल और पहचान प्रणाली को बेहतर बनाने की प्रक्रिया में ये नीतियाँ अगले साल प्रभावी होंगी. उदाहरण के लिए, हम अभी ऐसे खास टूल बना रहे हैं जो इन नई नीतियों का अनुपालन करने में क्रिएटर की मदद करेंगे. इसमें उम्र के आधार पर उनकी सामग्री को देखना प्रतिबंधित करने की योग्यता भी शामिल है.

Instagram पर क्रिएटर हमारे समुदाय का एक महत्वपूर्ण भाग हैं और 2020 में हम Instagram पर अपने व्यवसाय को स्थापित करने में उनकी मदद करने वाले और भी ज़्यादा संसाधनों में निवेश करना जारी रखेंगे.

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया