Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

घोषणा

5 नवंबर 2018

Facebook पर ब्रांड के लिए Stories विज्ञापन का विस्तार

इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

अब पहले से कहीं ज़्यादा लोग सभी एप्लिकेशन पर कहानियों में फ़ोटो, वीडियो और पाठ संदेश साझा कर रहे हैं. बल्कि, Facebook समूह के एप्लिकेशन का उपयोग करने वाले 68% लोगों का कहना है कि वे नियमित रूप से कम से कम 3 एप्लिकेशन पर कहानियों का उपयोग करते हैं, और 63% लोग भविष्य में कहानियों का अधिक उपयोग करने की योजना बना रहे हैं.1 Instagram Stories विज्ञापनों के लॉन्च के बाद से, विज्ञापनदाताओं ने भी इस फ़ॉर्मेट को अपना लिया है और वे लोगों के लिए आकर्षक विज्ञापन बना रहे हैं, जिनसे व्यावसायिक परिणाम भी प्राप्त होते हैं. हम दुनियाभर के विज्ञापनदाताओं के लिए Facebook Stories लाकर और लोगों से उनके अपने स्थान पर संपर्क करने में मदद करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

Stories के लिए और स्थान

Facebook Stories अब एक ऐसा अतिरिक्त प्लेसमेंट है जिसे आप अपने Instagram Stories विज्ञापन अभियानों में जोड़ सकते हैं. इसका मतलब है कि आप Facebook पर समान पूर्ण स्क्रीन, तल्लीन करने वाले परिवेश में अपने विज्ञापन डिलीवर कर सकते हैं. Facebook Stories में विज्ञापन उन्हीं समान उद्देश्य, टार्गेटिंग और मूल्यांकन क्षमताओं का समर्थन करते हैं, जो Instagram Stories विज्ञापनों में उपयोग की जाती हैं.

स्वचालित प्लेसमेंट के साथ, आप अपने कहानी विज्ञापनों को वहाँ डिलीवर कर पाएँगे जहाँ उनके द्वारा आपके इच्छित अभियान परिणामों को बढ़ाने की संभावना ज़्यादा है. इससे आपको Facebook और Instagram पर रियल-टाइम में प्रदर्शन ऑप्टिमाइज़ करके और साथ ही आपकी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचकर विज्ञापन खर्च पर सबसे ज़्यादा लाभ मिलता है.

Stories का प्रदर्शन

कहानी में किसी ब्रांड या उत्पाद को देखने के बाद, उसमें 68% लोगों की रूचि बढ़ जाती है, इसलिए Stories लोगों के लिए ब्रांड खोजने का बढ़िया तरीका हैं.2 iHeartRadio, Kettle Chips और KFC जैसे ब्रांड, पहले से ही Facebook Stories विज्ञापनों का उपयोग करके ब्रांड वृद्धि पा रहे हैं.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

प्रदर्शन मार्केटर हेतु, कहानी विज्ञापन लोगों को कार्रवाई करने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं. आधे से ज़्यादा सर्वेक्षण किए गए लोगों ने बताया कि वे कहानियाँ देखने के परिणामस्वरूप ज़्यादा ऑनलाइन खरीदारियाँ कर रहे हैं.3 इतना ही नहीं, 38% लोगों ने बताया कि उन्होंने कहानी में जो उत्पाद या सेवा देखी, उन्होंने उसके बारे में किसी व्यक्ति से बात भी की, वहीं 34% ने कहा कि वे उसे ढूँढने के लिए स्टोर में गए.4 पर्यावरण अनुकूल कपड़ों की कंपनी Tentree और डेटिंग एप्लिकेशन Skout दोनों ने यह पाया कि अपने Instagram Stories विज्ञापन अभियानों में Facebook Stories जोड़ने से उन्हें कम लागत में अधिक ग्राहक कार्रवाइयाँ मिलीं.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

तल्लीन कर देने वाले विज्ञापनों के साथ एप्लिकेशन पर और कहानियों का लाभ लें, जो लोगों तक वहाँ पहुँचती हैं, जहाँ वे हैं. Facebook Stories में विज्ञापनों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Facebook Business पर जाएँ.

इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया