Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ
हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.
घोषणा, प्रेरणा
Instagram Stories विज्ञापनों में इंटरैक्टिविटी लाना
इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम
सैन फ़्रांसिस्को, CA
1 के अनुसार हर दिन 50 करोड़ Instagram खातों में Instagram Stories का उपयोग हो रहा है और इनमें से कुछ दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड हैं. पूर्ण स्क्रीन, अल्पकालिक और स्थानीय कहानियों से व्यवसायों को बड़ी, तेज़ और प्रभावशाली ब्रांड कहानियाँ बताने में मदद मिल रही है. तथा पोल और प्रश्न जैसे इंटरैक्टिव तत्वों से एक जैसी विचारधारा वाले लोगों के साथ सीधे जुड़ने के विकल्प से लोगों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ती हैं. 2 के अनुसार Instagram Stories पर मौजूद 60% व्यवसाय हर महीने अपनी ऑर्गेनिक कहानी में हैशटैग, @mention या पोल स्टिकर जैसे इंटरैक्टिव तत्व का उपयोग करते हैं. अब, हम व्यवसायों को कहानी विज्ञापनों में पोलिंग स्टिकर से शुरुआत करके इंटरैक्टिव तत्वों के उपयोग द्वारा अपने फ़ॉलोअर के अलावा बाकी ऑडियंस से भी जुड़ने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
इंटरैक्टिविटी से Instagram पर कहानी विज्ञापनों की दुनिया में एक बिल्कुल नया आयाम जुड़ गया है, जिससे लोगों को ब्रांड के और करीब आने में मदद मिलती है. बेहतर कनेक्शन बनाने के लिए Instagram Stories में पोलिंग स्टिकर से शुरू करके इंटरैक्टिव विज्ञापनों का उपयोग, व्यवसायों को और भी आकर्षक और मज़ेदार बनने में मदद कर सकता है. ये न केवल कहानी विज्ञापनों को बहुत आकर्षक बनाने में मदद करते हैं, बल्कि ये लोगों को और अधिक समय तक देखने के लिए प्रोत्साहित करके आपके अभियानों के लिए अधिक प्रभाव जेनरेट कर सकते हैं. 10 में से 9 बीटा अभियानों में, पोलिंग स्टिकर से 3 सेकंड या उससे अधिक समय तक वीडियो देखे जाने की संख्या में वृद्धि हुई है.3.
हमारे बीटा लॉन्च के विज्ञापनदाता विज्ञापनों में पोलिंग स्टिकर का उपयोग करके पहले ही सफलता हासिल कर चुके हैं. 4 के अनुसार ब्रांड जैसे कि Dunkin’ ने पोलिंग स्टिकर का उपयोग करके वीडियो देखे जाने की प्रत्येक संख्या के लिए अपनी लागत को 20% तक कम कर लिया है और Next Games के पोलिंग विज्ञापन से 40% अतिरिक्त एप्लिकेशन स्थापनाएँ हुई हैं.
इंटरैक्टिव कहानी विज्ञापन बनाना आसान है. विज्ञापन प्रबंधक में, Instagram Stories को अपने एकमात्र विज्ञापन प्लेसमेंट के रूप में चुनें. फिर, अपना क्रिएटिव अपलोड करने और अपने विज्ञापन का पाठ संपादित करने के स्थान पर इंटरैक्टिव पोल जोड़ें बॉक्स पर चेक लगाएँ. साथ मिलकर उत्पाद बनाने, अपने समुदाय से वार्तालाप शुरू करने, उत्पाद के विकास के लिए इनसाइट क्राउडसोर्स करने, अपने विज्ञापन को गेम जैसा बनाने या कोई प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए पोलिंग स्टिकर आज़माएँ.
जैसे-जैसे हम कहानी विज्ञापनों में नवीनता लाते जा रहे हैं, हम आशा करते हैं इंटरैक्टिविटी से Instagram पर मौजूद व्यवसायों में नई रचनात्मकता और सक्रियता आएगी. हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि आप क्या नया करने वाले हैं.
कहानियों का अभी-अभी उपयोग शुरू करने वाले ब्रांड यहाँ कहानियों के बारे में और जान सकते हैं.
इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम
सैन फ़्रांसिस्को, CA