फ़ीचर किए गए
यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है, जिसकी मदद से आप बेहतर Reels विज्ञापन बनाने का तरीका जान सकते हैं.

Reels

यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है जिसकी मदद से आप बेहतर Reels विज्ञापन बनाने का तरीका जान सकते हैं.

फ़ीचर किए गए
यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है, जिसकी मदद से आप बेहतर Reels विज्ञापन बनाने का तरीका जान सकते हैं.

क्रिएटर्स

यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है, जिसके ज़रिए आप क्रिएटर्स की मदद से अपने बिज़नेस को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पहुँचा सकते हैं.

Instagram शॉपिंग क्या है?

Instagram शॉपिंग, कई तरह के फ़ीचर का सेट है जिससे लोग आसानी से पूरे Instagram पर कहीं से भी आपके ब्रांड की फ़ोटो और वीडियो के ज़रिए शॉपिंग कर सकते हैं.

इस सबकी शुरुआत Instagram पर आपके स्टोरफ़्रंट, यानी आपकी शॉप से होती है.

पूरे Instagram पर लोग आपके प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

Instagram शॉपिंग सेट करने का तरीका:

क्या आप शॉप खोलने के लिए तैयार हैं? नीचे कॉमर्स मैनेजर में जाकर सेट अप प्रोसेस पूरी करें.

  • हमारी कॉमर्स की योग्यता के लिए ज़रूरी शर्तें देखें, ताकि आप योग्य प्रोडक्ट ही बेचें और हमारी सभी पॉलिसी का पालन कर पाएँ, जैसे कि हमारी कॉमर्स पॉलिसी, उपयोग की शर्तें, कम्युनिटी गाइडलाइन वगैरह.
  • देख लें कि आपके बिज़नेस का अपना वेबसाइट डोमेन हो. आपकी शॉप में वे प्रोडक्ट लिस्टिंग भी होनी चाहिए जिन्हें सीधे आपके बिज़नेस की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि जो डोमेन आपने दिया है उससे जुड़े स्टोर या वेबसाइट को आप ही चलाते हैं.
  • देखें कि आप सपोर्ट करने वाले मार्केट में आते हैं या नहीं.
  • कन्फ़र्म करें कि आपकी Instagram प्रोफ़ाइल एक बिज़नेस या क्रिएटर अकाउंट है. फिर, इसे अपने Facebook पेज से कनेक्ट करें.
  • अगर आपका पहले से कोई बिज़नेस मैनेजर अकाउंट नहीं है, तो उसे सेट करें. कॉमर्स मैनेजर में अपनी शॉप सेट करने के लिए बिज़नेस मैनेजर अकाउंट ज़रूरी है. बिज़नेस मैनेजर की मदद से आप अपने विज्ञापन अकाउंट, अपने पेज और उन पर काम करने वाले लोगों को मैनेज कर सकते हैं.

आप कॉमर्स मैनेजर या सपोर्ट किए गए प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी शॉप सेट करके Instagram शॉपिंग पर ऑनबोर्ड कर सकते हैं. या, आप सीधे Instagram ऐप में जाकर शुरुआत कर सकते हैं.

  • सबसे पहले, चेकआउट का कोई तरीका चुनकर तय करें कि आप किस तरह अपने कस्टमर्स से उनकी खरीदारी को पूरा करवाना चाहते हैं.
  • इसके बाद, आप अपनी शॉप Instagram पर चाहते हैं या Facebook पर या फिर दोनों पर, यह चुनकर अपना बिक्री चैनल तय करें.
  • अपना मौजूदा प्रोडक्ट कैटलॉग जोड़कर या कोई नया कैटलॉग बनाकर अपनी शॉप में प्रोडक्ट जोड़ें.
  • आखिर में, अपनी शॉप रिव्यू करें. इसके बाद, रिव्यू के लिए उसे Instagram पर सबमिट करें.

Instagram पर शॉपिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाएँ.