Reels की मदद से लोगों की नज़रों में आएँ
Instagram और Facebook पर हर 140 बिलियन से ज़्यादा बार Reels चलाई जाती हैं. ऐसे में, आप Reels की मदद से अपनी कम्युनिटी बढ़ा सकते हैं, ट्रेंड के साथ जा सकते हैं और प्रेरणा देने वाले क्रिएटर्स के साथ कोलेबरेट कर सकते हैं. Reels के साथ प्रयोग करें और अपनी अलग पहचान बनाएँ.
Reels के बारे में सिलसिलेवार तरीके से जानेंReels ही क्यों
मज़ेदार तरीके से कहानी बयान करने से आपका बिज़नेस ज़्यादा लोगों की नज़रों में आता है
इन सुझावों की मदद से बेहतरीन Instagram Reels बनाएँ
चाहे आपने अभी-अभी रील बनाना शुरू किया हो या फिर आप अनुभवी Reels क्रिएटर हों, यहाँ Reels का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के कुछ सुझाव दिए गए हैं.
Instagram की मदद से बिज़नेस
Reels वाले विज्ञापनों की मदद से आप अपने बिज़नेस के लक्ष्य पूरे कर सकते हैं.
हमारी रणनीतिक गाइड की मदद से असरदार Reels वाले विज्ञापन बनाने से जुड़ी अहम बातें जानें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
आपके सवालों के जवाब
टेंप्लेट, Reels का उपयोग शुरू करने का शानदार तरीका हैं. टेंप्लेट की मदद से आप दूसरी रील का फ़ॉर्मेट, पहले से लोड की गई क्लिप और ऑडियो का अपनी रील्स में उपयोग कर सकते हैं. आपको सिर्फ़ पहले से एडिट की गई रील में फ़ोटो या वीडियो क्लिप अपलोड करनी होगी! उपयोग शुरू करने के तरीके से जुड़े ज़्यादा सुझाव पाने के लिए, हमारी गाइड देखें - Instagram पर रील बनाने का सिलसिलेवार तरीका.
- पहले 5 सेकंड में आकर्षक चीज़ों से अपनी रील की शुरुआत करें (जैसे कि इस आउटफ़िट को 3 तरीकों से स्टाइल में बदलें), ताकि आपकी ऑडियंस आपकी रील को पूरा होने तक देखे.
- पोल, क्विज़ और इमोजी स्लाइडर जैसे स्टिकर की मदद से अपनी रील के साथ इंटरैक्ट करने के लिए अपनी कम्युनिटी को आमंत्रित करें. लोगों को अपने कमेंट में फ़ीडबैक शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करें और कम्युनिटी बनाने के लिए रील से उन कमेंट का जवाब दें.
- अपनी ऑडियंस से जुड़ें, उस जुनून के साथ कनेक्ट करें, जिसे आप अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करते हैं या लोगों को कुछ नया सिखाएँ! अपने प्रोडक्ट और ब्रांड मैसेज को मज़बूत बनाने के लिए वॉइसओवर और टाइम्ड टेक्स्ट का उपयोग करें.
अपनी इंडस्ट्री के हैशटैग सर्च करके नए आइडिया पाएँ या ऐसी रील के साथ रीमिक्स बनाएँ, जो आपको Reels टैब में ट्रेंडिंग दिखाई देती हैं. हर हफ़्ते नए आइडियाज़ के लिए, Reels ट्रेंड रिपोर्ट देखें.
15 मिनट से छोटी वीडियो पोस्ट को रील के तौर पर शेयर किया जाता है और आपके वीडियो को ज़्यादा मज़ेदार और इंटरैक्टिव बनाने के लिए आपके पास रील्स क्रिएटिव एडिटिंग टूल का एक्सेस होता है. अगर आपका अकाउंट पब्लिक है, तो Instagram पर आपकी 90 सेकंड से छोटी रील्स का सुझाव दिया जाएगा और उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा लोग देख पाएँगे.
Meta विज्ञापन मैनेजर का उपयोग करते समय, आप Reels में अपने विज्ञापनों के लिए फ़ोटो और वीडियो एसेट का उपयोग कर सकते हैं. हमारा सुझाव है कि Reels के लिए बनाए गए क्रिएटिव अपलोड करने हेतु Advantage+ प्लेसमेंट का फ़ायदा उठाएँ और प्लेसमेंट एसेट कस्टमाइज़ेशन का उपयोग करें. Instagram ऐप में बूस्ट फ़ीचर का उपयोग करते समय, रील्स 60 सेकंड से छोटी होनी चाहिए और उनका आस्पेक्ट रेश्यो 9:16 होना चाहिए. फ़िलहाल रील में कॉपीराइट किए गए म्यूज़िक, gif, इंटरैक्टिव स्टिकर, फ़ेस/कैमरा फ़िल्टर का उपयोग करने या रील को Facebook पर शेयर करने से रील बूस्ट नहीं हो पाएगी.
अपनी Instagram प्रोफ़ाइल में Reels टैब पर जाएँ. वह रील चुनें, जिसके लिए आप मीट्रिक देखना चाहते हैं. तीन डॉट पर टैप करें और इनसाइट देखें पर टैप करें. आप देख सकते हैं कि आपकी पोस्ट पर कितने लाइक, कमेंट मिले हैं, उन्हें कितनी बार शेयर और सेव किया गया है. साथ ही, आप अकाउंट की पहुँच और इतनी बार चलाया गया जैसे अन्य एंगेजमेंट और पोस्ट इंटरैक्शन मीट्रिक भी देख सकते हैं.
पब्लिक अकाउंट के लिए, Instagram पर सभी लोग आपकी रील्स देख सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं. अगर आपकी रील 90 सेकंड से छोटी है, तो भी Instagram पर उसका सुझाव दिया जाएगा और उसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग देख पाएँगे. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो आपकी रील सिर्फ़ आपके फ़ॉलोअर्स को दिखाई देगी.
आप जिस रील का रीमिक्स बनाना चाहते हैं, उस रील के नीचे दिए गए तीन बिंदुओं पर टैप करें. इस रील का रीमिक्स बनाएँ पर टैप करें, फिर अपनी रील रिकॉर्ड करें.