फ़ीचर किए गए
यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है, जिसकी मदद से आप बेहतर Reels विज्ञापन बनाने का तरीका जान सकते हैं.

Reels

यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है जिसकी मदद से आप बेहतर Reels विज्ञापन बनाने का तरीका जान सकते हैं.

फ़ीचर किए गए
यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है, जिसकी मदद से आप बेहतर Reels विज्ञापन बनाने का तरीका जान सकते हैं.

क्रिएटर्स

यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है, जिसके ज़रिए आप क्रिएटर्स की मदद से अपने बिज़नेस को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पहुँचा सकते हैं.

शानदार Instagram पोस्ट बनाएँ.

प्रेरित करने वाली रील्स, फ़ोटो और कैरोसल बनाने का तरीका जानें, जो आपके ब्रांड में जान फूँक दें और आपकी कम्युनिटी को आगे बढ़ाएँ.

सिर्फ़ 3 चरणों में पोस्ट शेयर करें.

मनोरंजन करने वाली रील्स और आकर्षक फ़ोटो पोस्ट करने की बुनियादी बातें जानें.

एंगेज करने वाला कंटेंट बनाएँ
चरण 1

एंगेज करने वाला कंटेंट बनाएँ.

हर एक पोस्ट अपनी कम्युनिटी से कनेक्ट करने का अवसर होती है, चाहे वह रील हो, फ़ोटो हो या कैरोसल हो.

मनोरंजन करने वाली, ओरिजनल वीडियो की मदद से लोगों की नज़र में आएँ.

  • ट्रांज़िशन और इफ़ेक्ट की मदद से दर्शकों को एंगेज करें.
  • टाइम्ड टेक्स्ट का उपयोग करके महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ख़ास ध्यान दें.
  • ऑडियो की मदद से अपनी क्लिप में जान फूँकें.
कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

आकर्षक फ़ोटो के ज़रिए अपने प्रोडक्ट दिखाएँ.

  • प्रोडक्ट का उपयोग दिखाकर उनके यूनिक फ़ीचर हाइलाइट करें.
  • अपने ब्रांड के हिसाब से रंगों का सही ढंग से उपयोग करें.
  • अच्छी और साफ़ फ़ोटो लेने के लिए सूरज की रोशनी में फ़ोटो लें.
आँखों के मेकअप की फ़ोटो वाली Instagram पोस्ट

10 फ़ोटो या वीडियो तक का उपयोग करें, ताकि आप अपनी पोस्ट के बारे में बेहतर तरीके से स्टोरी बता पाएँ.

  • पहली स्लाइड में आकर्षक कंटेंट दिखाएँ.
  • आकर्षक स्टोरी सुनाने के लिए फ़ोटो और वीडियो को मिक्स करें.
  • फ़ायदों के बारे में जानकारी देने के लिए अलग-अलग एंगल आज़माएँ.
कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
पूरे कैप्शन और 'अभी खरीदें' एक्शन वाली क्लबसोडा की पोस्ट
चरण 2

आकर्षक कैप्शन लिखें.

कंटेंट बनने के बाद, ऐसा कैप्शन बनाएँ जो बताए कि आपकी पोस्ट किस बारे में है.

  • सबसे पहले अहम जानकारी रखें.
  • एक जैसी और ऐसी टोन का उपयोग करें जिससे लोगों को अपनापन महसूस हो.
  • टेक्स्ट को छोटा और सटीक रखें.
  • आसान और सीधे टेक्स्ट का उपयोग करें, ताकि लोग एक्शन लें.
चरण 3

अपने बिज़नेस से संबंधित टैग जोड़ें.

आप पोस्ट करने के लिए लगभग तैयार हैं! कंटेंट शेयर करने से पहले टैग जोड़ने से, कस्टमर को आपके बिज़नेस को ढूँढने और उसके बारे में जानने में मदद मिलती है.

  • पोस्ट को ज़्यादा डिस्कवर करने योग्य बनाने के लिए हैशटैग का उपयोग करें.
  • पार्टनर को टैग करें, ताकि वे चैट में शामिल हो सकें.
  • अपनी लोकेशन जोड़ें, ताकि कस्टमर आपका बिज़नेस आसानी से ढूँढ सकें.
  • खरीदारी करना आसान बनाने के लिए प्रोडक्ट टैग आज़माएँ.
कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

क्या आप अपनी अगली पोस्ट बनाने के लिए तैयार हैं?

प्रेरित हों

अपने जैसे छोटे बिज़नेस से प्रेरित हों.

अब जब आपको रील और फ़ोटो पोस्ट बनानी आ गई हैं, तो यह जानने के लिए कि आपकी ऑडियंस किस चीज़ को सबसे ज़्यादा पसंद कर रही है, पोस्ट करने के अलग-अलग स्टाइल आज़माएँ.

आगे बढ़ते रहें

जाने-माने तरीके पोस्ट करके अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाते रहें.

आपके द्वारा पोस्ट की जाने वाली हर एक रील और फ़ोटो का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए समय बचाने वाले टूल और उपयोगी सुझावों की मदद लें.

कैलेंडर आइकन

कंटेंट कैलेंडर की मदद से व्यवस्थित बने रहें.

आपकी पोस्ट कब, कहाँ और कैसे दिखाई देंगी, इसका पहले से प्लान बना लें, ताकि आप प्रभावशाली कंटेंट बना सकें.

इसका तरीका जानें
Reels आइकन

Reels का उपयोग करके अपनी ऑडियंस का मनोरंजन करें.

इफ़ेक्ट, म्यूज़िक और स्टिकर जैसे टूल के ज़रिए, Reels आपकी स्टोरी को क्रिएटिव तरीके से शेयर करने में आपकी मदद कर सकती हैं.

इसका तरीका जानें
यूज़र आइकन

किसी पोस्ट को बूस्ट करके ज़्यादा लोगों तक पहुँचें.

किसी भी पोस्ट को ऐसे विज्ञापन में बदलें जो संभावित कस्टमर को आपके बिज़नेस के साथ अगला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करे.

इसका तरीका जानें
इनसाइट आइकन

इनसाइट के ज़रिए पोस्ट की सफलता ट्रैक करें.

लोग आपकी पोस्ट के साथ किस तरह एंगेज होते हैं, इसका बारीकी से एनालिसिस पाएँ और अपने फ़ॉलोअर्स में चल रहे ट्रेंड के बारे में जानें.

इसका तरीका जानें

अपनी अगली पोस्ट बनाना शुरू करें.