फ़ीड

संस्कृति, कम्युनिटी और क्रिएटिव को ध्यान में रखते हुए अपने अगले कस्टमर से कनेक्ट करें.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

डाउन ऐरो आइकनसुझाव

Instagram फ़ीड की मदद से ज़्यादा असर डालने के लिए इन सुझावों को आज़माएँ.

फ़ीड में अपनी ऑडियंस को शामिल करने के लिए फ़ोटो और वीडियो, दोनों का अपनी पोस्ट में उपयोग करें और अपने ब्रांड के लुक और फ़ील के मुताबिक रंगों का उपयोग करें. आपकी प्रोफ़ाइल पर आपकी फ़ीड आपके वर्चुअल स्टोरफ़्रंट की तरह होती है—जब कोई नया कस्टमर आपकी प्रोफ़ाइल पर आता है, तो उन्हें तुरंत यह समझना चाहिए कि आपका ब्रांड किस बारे में है.

हर हफ़्ते पोस्ट करने की कोई जादुई संख्या नहीं है, लेकिन पुराने कस्टमर को जोड़े रखने के लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है. अपनी पोस्ट का प्लान बनाने और नए कंटेंट की एक सुसंगत पाइपलाइन बनाने के लिए कंटेंट कैलेंडर बनाएँ.

अपनी पोस्ट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए, कैप्शन शामिल करना न भूलें. आप इस जगह का उपयोग यह बताने के लिए कर सकते हैं कि फ़ोटो या वीडियो में क्या है या अपने ब्रांड पहचान बनाने के लिए भी कर सकते हैं.

अपनी पोस्ट की डिस्कवर को बढ़ावा देने के लिए हैशटैग का उपयोग करें या अन्य लोगों को क्रेडिट देने के लिए अपने कैप्शन में उन्हें टैग करें. सवाल पूछकर या उन्हें कमेंट या शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करके ऑडियंस को एंगेजमेंट के लिए आमंत्रित करें.

Instagram ऐसी चीज़ों से भरा हुआ है जिनसे आपको यह प्रेरणा मिल सकती है कि आगे क्या पोस्ट किया जाए.

  • चर्चा में चल रही चीज़ों को देखने के लिए अपनी फ़ीड पर एक नज़र डालें.
  • अपने जैसे बिज़नेस सर्च करें, ताकि यह पता लगाया जा सके कि एंगेजमेंट और परिणाम को कैसे बढ़ाया जा सकता है.
  • अपने आगे के कंटेंट के बारे में तय करने के लिए कमेंट में कस्टमर का फ़ीडबैक पढ़ें.
  • याद रखें कि आप पोस्ट को कलेक्शन या मूड बोर्ड में जोड़ने के लिए सेव कर सकते हैं, ताकि आप बाद में वापस आ सकें.

अपने प्रोडक्ट को उन तरीकों से दिखाएँ जो आपकी ऑडियंस को उनके फ़ायदों के बारे में प्रेरित और शिक्षित करेंगे. अपने प्रोडक्ट को दिखाने के अलग-अलग तरीकों को आज़माकर जानें कि आपकी कम्युनिटी किस पर सबसे अच्छी प्रतिक्रिया देती है.

अपनी पूरी Instagram प्रोफ़ाइल में एक समान रूप और अनुभव रखने से आपकी ब्रांड पहचान बनाने में मदद मिल सकती है.

  • अपनी सभी पोस्ट में एक सुसंगत रंग पैलेट और फ़िल्टर का उपयोग करके एक जैसा लुक सेट करें.
  • एक जैसा लुक और फ़ील बनाए रखने में मदद के लिए बल्क में कंटेंट शूट करें या बनाएँ.
  • 'सेव करें' का उपयोग करके प्रेरणा के लिए मूड बोर्ड बनाएँ.
  • अपनी प्रोफ़ाइल की उन पोस्ट को आर्काइव में भेजें, जो ठीक नहीं लगती हैं.

भरोसेमंद Meta Business Partners का हमारा नेटवर्क बेहतरीन क्वालिटी के क्रिएटिव एसेट बनाने में आपकी मदद कर सकता है, ताकि आप Instagram पर अपने ब्रांड और प्रोडक्ट दिखा सकें.

पार्टनर से कनेक्ट करें