फ़ीड

संस्कृति, कम्युनिटी और क्रिएटिव को ध्यान में रखते हुए अपने अगले कस्टमर से कनेक्ट करें.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

डाउन ऐरो आइकनतुरंत शुरुआत करने के लिए गाइड

अपनी Instagram फ़ीड में एक पोस्ट बनाएँ.

  1. पक्का करें कि आपका Instagram बिज़नेस अकाउंट है. अगर आपका Instagram बिज़नेस अकाउंट नहीं है, तो एक बिज़नेस अकाउंट बनाएँ.
  2. फ़ीड में कहीं से भी दाईं ओर स्वाइप करें.
  3. 'पोस्ट करें' पर जाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
  4. अपने फ़ोन की लाइब्रेरी से कोई फ़ोटो या वीडियो अपलोड करें या कैमरा बटन को टैप करके एक नई फ़ोटो लें.
  5. 'अगला' टैप करें और फिर कैप्शन जोड़ें. आप अपनी लोकेशन भी शामिल कर सकते हैं.
  6. ‘शेयर करें’ पर टैप करें.

डाउन ऐरो आइकनसंबंधित कोर्स

इन मुफ़्त कोर्स में आकर्षक Instagram पोस्ट बनाने के लिए ज़्यादा गाइडेंस पाएँ.

डाउन ऐरो आइकनFACEBOOK BLUEPRINT

अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको जिन स्किल की ज़रूरत है, उन्हें सीखें.

Facebook की ओर से उपलब्ध कराए गए खुद से समझने वाले कोर्स के ज़रिए अपनी मार्केटिंग विशेषज्ञता को बढ़ाएँ.

डेनिम शर्ट पहने और हाथ में चश्मा लेकर मुस्कुराता हुआ लड़का.