INSTAGRAM DIRECT

Instagram मैसेजिंग से अपने कस्टमर के साथ पर्सनल रिलेशनशिप बनाएँ और अपना बिज़नेस बढ़ाएँ.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

डाउन ऐरो आइकनतुरंत शुरुआत करने के लिए गाइड

Instagram Direct का उपयोग शुरू करें.

  1. पक्का करें कि आपका Instagram बिज़नेस अकाउंट है. अगर आपका Instagram बिज़नेस अकाउंट नहीं है, तो बिज़नेस अकाउंट बनाएँ.
  2. मुख्य और सामान्य इनबॉक्स टैब, थ्रेड फ़िल्टर और फ़्लैग जैसे इनबॉक्स और थ्रेड मैनेजमेंट फ़ीचर को अच्छे से समझ लें.
  3. बड़े पैमाने पर आसानी से और तेज़ी से बातचीत में एंगेज होने के लिए असरदार मैसेजिंग फ़ीचर जैसे सेव किया गया जवाब और आम सवाल सेट करें.
  4. लिंक फ़ॉर्मेट https://ig.me/m/{ig_profile_handle} का उपयोग करके कस्टमर को अपनी वेबसाइट, ईमेल या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म से जहाँ url लिंक रखा जा सकता है, सीधे Instagram ऐप पर अपने मैसेजिंग फ़ीचर का उपयोग करने के लिए लाएँ.

डाउन ऐरो आइकनसंबंधित कोर्स

Meta Blueprint की ओर से उपलब्ध कराए गए मुफ़्त कोर्स के ज़रिए Instagram Direct के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल करें.

डाउन ऐरो आइकनFACEBOOK BLUEPRINT

अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको जिन स्किल की ज़रूरत है, उन्हें सीखें.

Meta की ओर से उपलब्ध कराए गए खुद से समझने वाले कोर्स के ज़रिए अपनी मार्केटिंग विशेषज्ञता को बढ़ाएँ.

डेनिम शर्ट पहने और हाथ में चश्मा लेकर मुस्कुराता हुआ लड़का.