INSTAGRAM DIRECT
Instagram मैसेजिंग से अपने कस्टमर के साथ पर्सनल रिलेशनशिप बनाएँ और अपना बिज़नेस बढ़ाएँ.
आम सवाल
Instagram Direct के बारे में आम सवालों के जवाब पाएँ.
- Meta Business Suite के मोबाइल ऐप में टैप करें.
- सेटिंग पर टैप करें.
- Instagram के आगे, 'कनेक्ट करें' पर टैप करें.
- 'अकाउंट कनेक्ट करें' पर टैप करें.
- कन्फ़र्म करें कि आप इनबॉक्स में Instagram मैसेज की परमिशन देना चाहते हैं या नहीं. अपनी सेटिंग बदलने के लिए टॉगल पर टैप करें.
- जारी रखें पर क्लिक करें. आप इसे सेटिंग में किसी भी समय बदल सकते हैं.
- आप जिस Instagram अकाउंट को कनेक्ट करना चाहते हैं, उसमें लॉग इन करें.
- ओके पर टैप करें.
- पर टैप करें.
- बातचीत चुनें और आप जिस मैसेज को भेजने से रोकना चाहते हैं, उस पर जाएँ.
- मैसेज पर टैप करके रखें.
- भेजे जाने से रोकें पर टैप करें और फिर कन्फ़र्म करने के लिए भेजे जाने से रोकें पर टैप करें.
होम स्क्रीन पर,
- “प्रोफ़ाइल एडिट करें” पर टैप करें
- "संपर्क विकल्प" चुनें
- अपना WhatsApp Business मोबाइल नंबर डालें
- Business Suite इनबॉक्स में ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स पर क्लिक करें.
- उपलब्ध ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स के प्रकार देखें और अपने विकल्प बढ़ाने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें.
- आप "कस्टम कीवर्ड" पर क्लिक करके और अपने ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स को नाम देकर अपने ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स बना सकते हैं.
- Instagram पर भेजने के लिए ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स को चुनें
- ज़्यादा से ज़्यादा 5 कीवर्ड या वाक्यांश जोड़ें
- आप ऑटोमेटेड मैसेज कब भेजना चाहते हैं, उसके लिए भेजने का समय चुनें
- टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, बटन और पर्सनलाइज़ेशन से अपना मैसेज कस्टमाइज़ करें.
- मैसेज का प्रीव्यू देखें
- 'सेव करें' पर क्लिक करें
Instagram कनेक्शन के लिए Messenger API ऑफ़र करने वाला थर्ड पार्टी मैसेजिंग पार्टनर ढूँढें.