INSTAGRAM DIRECT

Instagram मैसेजिंग से अपने कस्टमर के साथ पर्सनल रिलेशनशिप बनाएँ और अपना बिज़नेस बढ़ाएँ.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.

डाउन ऐरो आइकनआम सवाल

Instagram Direct के बारे में आम सवालों के जवाब पाएँ.

  1. Meta Business Suite के मोबाइल ऐप में टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. Instagram के आगे, 'कनेक्ट करें' पर टैप करें.
  4. 'अकाउंट कनेक्ट करें' पर टैप करें.
  5. कन्फ़र्म करें कि आप इनबॉक्स में Instagram मैसेज की परमिशन देना चाहते हैं या नहीं. अपनी सेटिंग बदलने के लिए टॉगल पर टैप करें.
  6. जारी रखें पर क्लिक करें. आप इसे सेटिंग में किसी भी समय बदल सकते हैं.
  7. आप जिस Instagram अकाउंट को कनेक्ट करना चाहते हैं, उसमें लॉग इन करें.
  8. ओके पर टैप करें.
  1. Messenger आइकन पर टैप करें.
  2. बातचीत चुनें और आप जिस मैसेज को भेजने से रोकना चाहते हैं, उस पर जाएँ.
  3. मैसेज पर टैप करके रखें.
  4. भेजे जाने से रोकें पर टैप करें और फिर कन्फ़र्म करने के लिए भेजे जाने से रोकें पर टैप करें.

होम स्क्रीन पर,

  1. “प्रोफ़ाइल एडिट करें” पर टैप करें
  2. "संपर्क विकल्प" चुनें
  3. अपना WhatsApp Business मोबाइल नंबर डालें
  1. Business Suite इनबॉक्स में ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स पर क्लिक करें.
  2. उपलब्ध ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स के प्रकार देखें और अपने विकल्प बढ़ाने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें.
  3. आप "कस्टम कीवर्ड" पर क्लिक करके और अपने ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स को नाम देकर अपने ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स बना सकते हैं.
  4. Instagram पर भेजने के लिए ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स को चुनें
  5. ज़्यादा से ज़्यादा 5 कीवर्ड या वाक्यांश जोड़ें
  6. आप ऑटोमेटेड मैसेज कब भेजना चाहते हैं, उसके लिए भेजने का समय चुनें
  7. टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, बटन और पर्सनलाइज़ेशन से अपना मैसेज कस्टमाइज़ करें.
  8. मैसेज का प्रीव्यू देखें
  9. 'सेव करें' पर क्लिक करें

Instagram कनेक्शन के लिए Messenger API ऑफ़र करने वाला थर्ड पार्टी मैसेजिंग पार्टनर ढूँढें.

डाउन ऐरो आइकनज़्यादा रिसोर्स

Instagram Direct के लिए ज़्यादा गाइडेंस और सपोर्ट पाएँ.