क्रिएटर्स के साथ कोलेबरेटर करें
Instagram पर क्रिएटर के साथ पार्टनरशिप करें, ताकि क्रिएटिविटी, कनेक्शन और बिज़नेस में असल बढ़ोतरी का लुत्फ़ उठाया जा सके.
क्रिएटर्स के साथ आने वाले समय के लिए तैयार रहें
आज वैल्यू बढ़ाएँ और कल के लिए मज़बूत आधार तैयार करें
अपना रोस्टर बनाएँ
मिलकर काम करने के लिए क्रिएटर ढूँढें
उन क्रिएटर्स की पहचान करें, जो आपकी ब्रांड वैल्यू शेयर करते हैं और ऐसे क्राफ़्ट व स्किल पर ध्यान देते हैं, जिससे आपका कैंपेन बेहतर बन सकता है.
Meta Business Partners, आपके साथ काम करने के लिए अलग-अलग आइडिया को विशेषज्ञता के साथ उपयोग में लाने में मदद कर सकते हैं और शुरुआत करने से लेकर रीकैप तक पार्टनरशिप मैनेज करने को सपोर्ट कर सकते हैं.
ब्रांडेड कंटेंट के साथ पारदर्शी बनें
भरोसा प्रामाणिकता को बढ़ाता है
ब्रांडेड कंटेंट पर क्रिएटर के साथ पार्टनरशिप करते समय, पक्का करें कि वे कोलेबरेशन के बारे में बताने के लिए अपने सभी कंटेंट में पेड पार्टनरशिप लेबल का उपयोग कर रहे हैं. ब्रांडेड कंटेंट विज्ञापनों के साथ पेमेंट वाला एम्प्लिफ़िकेशन जोड़ने से स्केल, शानदार टार्गेटिंग और अच्छे मूल्यांकन के तरीके दिखाई दे सकते हैं.
कैंपेन में Instagram ब्रांडेड कंटेंट विज्ञापनों को जोड़ने से सामान्य विज्ञापनों की तरह सिर्फ़ बिज़नेस वाले कैंपेन की तुलना में 19% कम CPA और 53% ज़्यादा क्लिक-थ्रू रेट मिला4.
Instagram का बिज़नेस
यहाँ आपके लिए गाइड दी गई है जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस के लिए क्रिएटर्स का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठा सकते हैं
Instagram पर क्रिएटर्स के साथ काम करने हेतु अपनी स्ट्रेटेजी बनाने के लिए सुनियोजित निर्देशों की मदद से Instagram के बिज़नेस के बारे में जानें.