Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

प्रेरणा, युक्ति

17 अगस्त 2017

वर्टिकल वीडियो के साथ Instagram पर क्रिएटिविटी पर पुनर्विचार करना

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA

पूरी दुनिया में, व्यवसायों द्वारा उनके समुदायों से जुड़ने और उन्हें प्रेरित करने के तरीके को Instagram Stories तेज़ी से बदल रहा है—जिससे उनके लिए एक बिल्कुल नए, क्षणिक तरीके में अलग से दिखने के लिए नए अवसर सामने आते हैं. और 50% से अधिक व्यवसायों ने पिछले महीने एक कहानी बनाई है1, इस बात में कोई शक नहीं है कि इससे व्यवसाय उनके ग्राहक की फ़ीड में सबसे ऊपर बने रहेंगे.

चूँकि लोग उनके मोबाइल डिवाइस पर अधिक समय बिताते हैं, इसलिए व्यवसाय और ब्रांड वर्टिकल वीडियो और उसकी मार्केटिंग क्षमताओं की संभावना को महसूस करना शुरू करेंगे—ख़ासतौर पर इसलिए क्योंकि यह सहभागी, पूर्ण स्क्रीन वाला फ़ॉर्मेट पहले से बिल्कुल अलग तरीके से उपयोगकर्ताओं का ध्यान खींचने में समर्थ है.

Instagram में हमारी क्रिएटिव शॉप टीम की मदद से, यहाँ कुछ ऐसे अलग तरीके बताए गए हैं, जिनसे व्यवसाय और ब्रांड Instagram Stories पर विभिन्न क्रिएटिव टूल का लाभ उठा सकते हैं और उनकी ऑडियंस के लिए सहभागी, वर्टिकल सामग्री बना सकते हैं.

प्रगति बार

कहानियों में विज्ञापनों का उपयोग करने से आपके विज्ञापन में चलते हुए कंट्रास्ट को प्रदर्शित करने के लिए (सबसे ऊपर) प्रगति बार चलती है. यह टाइम कीपर यह देखने का बेहतरीन तरीका है कि लोग निःशुल्क कहानियों को कैसे देख रहे हैं.

15-सेकंड की कहानियाँ

चूँकि कहानियों में सभी वीडियो विज्ञापन अधिकतम 15 सेकंड के लिए चलते हैं, इसलिए हम व्यवसायों और ब्रांड को ऐसे क्रिएटिव के साथ छोटे वीडियो पर ज़ोर देते हुए देख रहे हैं, जो इस प्रसंग से अच्छी तरह से मेल खाते हैं.

प्रोफ़ाइल फ़ोटो

प्रोफ़ाइल फ़ोटो (ऊपरी बाईं ओर) एक सामान्य, लेकिन उपयोगकर्ताओं को नेविगेट करने और आपके व्यवसाय के बारे में और जानने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन टूल है.

इमोजी का उपयोग

कहानियों में पाठ और इमोजी जोड़ने की योग्यता के साथ, ये क्रिएटिव टूल कहानियों में मूल विज्ञापन कस्टमाइज़ करने और आपके खाते को अलग से दिखाने का एक आसान तरीका है.

रोकें

हम ऐसे सैंकड़ों व्यवसायों और ब्रांड को देख रहे हैं, जो अपने विज्ञापनों में लोगों के साथ सहभागिता करने और कुछ मज़ेदार साझा करने के लिए रोकें सुविधा का उपयोग करते हैं.

ऊपर स्वाइप करें

ब्रांड अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिए और किसी उत्पाद या सेवा के बारे में और जानने में उनकी मदद करने के लिए हमेशा नए तरीके ढूँढते रहते हैं. इस लिए हमने इस वर्ष की शुरुआत में Instagram Stories में विज्ञापनों में लिंक लॉन्च किए.

Instagram Stories पर ऐसे 25 करोड़ से अधिक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ, जो प्रतिदिन अपने ज़ुनून फ़ॉलो और साझा करते हैं, व्यवसायों द्वारा Instagram Stories का उपयोग किए जाने के सभी क्रिएटिव तरीकों को देखना आश्चर्यजनक है—जिनसे ब्रांज अपने व्यावसायिक उद्देश्यों पर सीधे प्रभाव डाल सकते हैं, चाहे वह बिक्री या प्रचार हो, नए उत्पाद लॉन्च हों या ट्यूटोरियल द्वारा शिक्षा हो.

कहानियों में विज्ञापनों की क्रिएटिव क्षमताओं के साथ अपनी ऑडियंस तक पहुँचने के बारे में और जानने के लिए, यहाँ जाएँ.

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA