Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

प्रेरणा

16 मार्च 2018

Shoptalk में Instagram के साथ रिटेल की फिर से कल्पना करना

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA

यह कोई आश्चर्य नहीं है कि मोबाइल ने लोगों द्वारा स्टोर-में और ऑनलाइन उत्पादों के बारे में पता लगाने और उन्हें खरीदने के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. चाहे मूल्यों की तुलना कर रहे हों, सौदे खोज रहे हों या कोई खरीदारी कर रहे हों, आजकल खरीदार अपने फ़ोन पर बहुत ज़्यादा निर्भर करते हैं—नए और सहभागी तरीकों से खरीदारी यात्रा को निजीकृत बनाने के लिए विज्ञापनदाताओं के लिए अद्वितीय अवसर बनाना.

लास वेगास में इस वर्ष के Shoptalk में, Instagram, Facebook के कॉन्फ़्रेंस मुख्यालय में देखने-लायक स्थान होस्ट करेगा. चूँकि Instagram लगातार एक ऐसे गंतव्य से विकसित हो रहा है, जहाँ व्यवसायों को उस स्थान के बारे में पता चलता है, जहाँ व्यवसाय होता है, इसलिए हम Shoptalk में रिटेलर के साथ उद्देश्य को कार्रवाई में बदलने और असली व्यावसायिक परिणाम देने के हमारे प्लेटफ़ॉर्म के सामर्थ्य को साझा करेंगे. खोज से लेकर खरीदने के लिए एक्सप्लोर करने तक, Instagram रिटेल उद्योग और रिटेलर द्वारा 80 करोड़ लोगों के हमारे अद्वितीय समुदाय से जुड़ने के तरीकों को लगातार नया बना रहा है.1

अनूठे उत्पाद अनुभवों और क्रिएटिव विज्ञापन फ़ॉर्मेट द्वारा, Instagram दुनिया भर के रिटेलर की उत्कृष्ट बनने और पहले से बिल्कुल अलग ढंग से कार्रवाई करने के लिए प्रेरित होने में मदद कर रहा है. यहाँ कुछ अलग-अलग तरीके दिए गए हैं, जिनसे हम Shoptalk में रिटेल स्थल में और उसके बाद भी विकसित होने और नेतृत्व करने में मदद कर रहे हैं.

Instagram Stories

Instagram पर प्रतिदिन अपने जुनूनों को एक्सप्लोर करने और साझा करने के लिए कहानियों का उपयोग करने वाले 30 करोड़ से अधिक लोगों के साथ, यह बिल्कुल नया फ़ॉर्मेट व्यवसायों द्वारा ग्राहकों से जुड़ने और कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करने के तरीके को तेज़ी से बदल रहा है. असल में, Instagram पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली कहानियों में हर तीसरी कहानी व्यवसायों की होती है.2 और ऐसा इसलिए है क्योंकि Instagram Stories के विज़ुअल स्वरूप से विज्ञापनदाता अपनी ऑडियंस के साथ अधिक सहभागी कनेक्शन विकसित कर पाते हैं. परिणामस्वरूप, अलग-अलग प्रकार के व्यवसाय कहानियों की असीमित संभावनाएँ ले रहे हैं और उन्हें अपना बना रहे हैं—और वे ऐसा अपने उत्पादों और ब्रांड से संबंधित प्रासंगिक सामग्री बनाकर कर रहे हैं, जो उन्हें उतना ही ज़्यादा प्रेरित करती है, जितने ज़्यादा उससे असली व्यावसायिक परिणाम मिलते हैं.

हम जानते हैं कि बच्चे अपने LEGO निर्माण को जीवंत करने का सपना देखते हैं और कहानियों में Instagram के नए कैनवास फ़ॉर्मेट का लाभ उठाकर, ऐसा करने का सटीक तरीका जानने के लिए हम अपने उपभोक्ताओं को एक अनूठा अनुभव ऑफ़र कर सकते हैं. हमने बेहतरीन पहुँच, शानदार कैनवास व्यू-थ्रू दरें और औसत से कम CPM पाई है.
ऐलेनी कैरामलेग्कूू, मार्केटिंग निदेशक (EMEA), LEGO
Instagram पर खरीदारी करें

अमेरिका में Instagram पर खरीदारी लॉन्च करने के बाद से, हमने खरीदारों के लिए उनके पसंदीदा व्यवसायों से उनके पसंदीदा उत्पादों को एक्सप्लोर करना और खरीदारी करने के लिए सभी ज़रूरी जानकारी पाना आसान बना दिया है. उत्पाद टैग, व्यावसायिक प्रोफ़ाइल पर शॉप टैब और अधिक जानकारी और चित्रों के साथ एक अनूठे दृश्य जैसी कुछ उत्पाद सुविधाओं द्वारा, Instagram पर उत्पादों के बारे में पता लगाना अब कोई बाधा नहीं रहा है, बल्कि व्यवसायों के लिए प्रेरणा मिलने पर ग्राहकों से जुड़ने का नया अवसर बन गया है. अब, लोग बस कुछ ही टैप द्वारा खोज से जानकारी और खरीदारी तक समेकित रूप से पहुँच सकते हैं और यह ऐसे तरीके से कर सकते हैं, जो Instagram अनुभव के लिए निःशुल्क है.

Instagram पर खरीदारी, मोबाइल पर खरीदारी के अनुभव में सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक कार्य को पूरा करता है: खरीदारी करना आसान बनाना. एक क्लिक से, हमारी ऑडियंस हमारे उत्पादों के बारे में और जान सकते हैं और सीधे हमारी साइट पर जा सकते हैं. खोज समय और क्लिक की संख्या को कम करने से रूपांतरण और आय बेहतर हो जाती है. जब हमने Instagram पर खरीदारी करने की सुविधा लॉन्च की, तो हमने ट्रैफ़िक में 25% की वृद्धि और आय में 8% की वृद्धि देखी, जो Instagram पर खरीदारी से हुई थी.
शैरी लॉट, संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, spearmintLOVE
Instagram पर एकत्रण

लोगों के लिए अपने जुनूनों को खोजने और साझा करने के लिए Instagram हमेशा से बेहतरीन स्थान रहा है—ख़ासतौर पर जब अपने पसंदीदा व्यवसायों और ब्रांड से जुड़ने की बात होती है. खोज के इस तात्पर्य को सही मानते हुए, एकत्रण विज्ञापन फ़ॉर्मेट लोगों को बस फ़ीड में विज्ञापन पर टैप करके सीधे Instagram पर व्यवसायों को ब्राउज़ करने, एक्सप्लोर करने और उनके साथ कार्रवाई करने का कोई अन्य तरीका प्रदान करता है. इस सहभागिता से लोगों के लिए किसी व्यवसाय के साथ अगला कदम उठाना आसान हो जाता है, जबकि इससे विज्ञापनदाता Instagram फ़ीड पर अपने विज्ञापनों में अधिक एकीकृत कहानी सुना सकते हैं.3

तेज़ी से लोड होने वाले खरीदारी अनुभव में अधिकतम 50 अलग-अलग उत्पाद प्रदर्शित करके, एकत्रण विज्ञापन फ़ॉर्मेट से व्यवसाय अधिक खरीदारी विचार और बिक्री को समेकित रूप से बढ़ा सकते हैं, जिसके लिए लोगों को Instagram एप्लिकेशन से बाहर निकलने की ज़रूरत नहीं होती है. हालाँकि अभी यह केवल चुनिंदा विज्ञापनदाताओं के लिए उपलब्ध है, लेकिन फिर भी हम आगामी महीनों में Instagram पर एकत्रण को अन्य लोगों के लिए उपलब्ध कराना शुरू करेंगे.4

उच्च रूप से सहभागी, प्रेरणाप्रद और आकांक्षापूर्ण सामग्री द्वारा Revolve ब्रांड को साझा करने के लिए Instagram हमारे लिए मुख्य प्लेटफ़ॉर्म है. हमारा लक्ष्य अपने स्टायलिस्ट उपभोक्ता की जीवनशैली को प्रतिबिंबित और सम्मिलित करके उत्पादों को जीवंत बनाना है. अब Instagram पर एकत्रण के साथ, हम उस तरीके से नए ग्राहकों तक पहुँच सकते हैं, जिससे हम एक ही विज्ञापन में अपने ब्रांड के बारे में संपूर्ण विज़ुअल कहानी सुना सकते हैं.
रेयान पैबेलोना, प्रदर्शन मार्केटिंग निदेशक, Revolve
आगे देखना

हम उन चुनौतियों को समझते हैं, जिनका रिटेलर प्रतिदिन सामना करते हैं, इसलिए हम रिटेल उद्योग के लिए बिल्कुल नए समाधान बनाने और प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं, जिनसे इनमें से कुछ बाधाओं को कम करने में मदद मिलती है. अगर आप इस बारे में और जानना चाहते हैं कि Instagram और Facebook के विविध खरीदारी उत्पादों और विज्ञापन फ़ॉर्मेट से आपके व्यवसाय द्वारा मोबाइल पर उत्पाद बेचने का तरीका कैसे बेहतर हो सकता है, तो फिर यहाँ हमारे रिटेल समाधान का लेख देखें.

साथ ही, अगर आप इस वर्ष के Shoptalk में उपस्थित हो रहे हैं, तो फिर व्यक्तिगत रूप से हमारे खरीदारी समाधानों को अनुभव करने के लिए Facebook के कॉन्फ़्रेंस मुख्यालय में Instagram स्थल पर आना सुनिश्चित करें.

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA