Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

घोषणा

19 मार्च 2019

Instagram शॉपिंग में नया: चेकआउट

इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA

आज हम खरीदारी के महत्वपूर्ण चरण: चेकआउट की घोषणा करने जा रहे हैं. चेकआउट से लोग Instagram पर खोजे गए उत्पादों को तेज़ी से और सुरक्षित तरीके से खरीद सकते हैं.

हमारे शुरुआती दिनों से ही लोग Instagram पर खरीदारी करना पसंद करते रहे हैं. उन्हें बढ़िया स्यूड बूट को खोजने, ब्यूटी ट्यूटोरियल को ध्यान से देखने या किसी विशिष्ट बिक्री से शानदार स्नीकर खरीदने में आनंद आता है. Instagram एक ऐसा स्थान है, जहाँ लोगों पर उनके रोज़मर्रा के काम का बोझ नहीं होता बल्कि उन्हें यहाँ प्रेरणा मिलती है. यहाँ खरीदारी करना नीरस नहीं होता बल्कि उसमें आनंद आता हैैैै. हम इन्हीं चीज़ों को ध्यान में रखकर सबकुछ बनाते हैं.

खरीदारी पसंद करने वाले लोगों के लिए चीज़ों को आसान बनाने हेतु हम पिछले साल फ़ीड में उत्पाद टैग, Stories में उत्पाद स्टीकर और Explore करें में खरीदारी गंतव्य सहित कई अपडेट लेकर आए हैं. लोगों ने हमें बताया कि वे खरीदारी से पहले और समय एवं स्थान चाहते हैं, इसलिए हमने उत्पादों को सहेजना और साझा करना आसान बना दिया है. परिणामस्वरूप, आज हमारे पास ऐसे 13 करोड़ Instagram उपयोगकर्ता हैं, जो हर महीने शॉपिंग पोस्ट में प्रकाशित होने वाले उत्पादों को देखने के लिए टैप करते हैं.1

हमने खरीदारी में निवेश तो जारी रखा ही है, साथ ही हमें अपने समुदाय से फ़ीडबैक भी मिला है कि वे कुछ और भी करना चाहते हैं. जब उन्हें वैसी प्रेरणा मिलती है, तो लोग वही काम करना चाहते हैं, जो उनके लिए सही होता है, चाहे उत्पाद को बाद के लिए सहेजना हो, उसे फ़ीडबैक पाने के लिए मित्र के साथ साझा करना हो या उसे तुरंत खरीदना हो.

चेकआउट खरीदारी को सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाकर खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाता है. लोगों को अब खरीदारी करते समय ब्राउज़र पर नेविगेट करने की ज़रूरत नहीं होगी. और एक ही स्थान पर उनकी सुरक्षित भुगतान जानकारी के साथ, वे अपने पसंदीदा ब्रांड को लॉग इन किए बिना और एक से ज़्यादा बार अपनी जानकारी दर्ज किए बिना खरीद सकते हैं.

Revolve उन शुरुआती व्यवसायों में से एक है, जिससे अमेरिका के लोग खरीदारी कर पाएँगे.

हम Instagram के साथ साझेदारी करने के लिए और अपने फ़ॉलोअर को एप्लिकेशन में चेकआउट ऑफ़र करने वाला पहला व्यवसाय बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं! बुनियादी रूप से REVOLVE अपने ग्राहक को सहज और बेहतर खरीदारी अनुभव देना चाहता है. Instagram के नए चेकआउट इंटरफ़ेस द्वारा हम उस प्लेटफ़ॉर्म पर नई, तेज़ और आसान खरीदारी विधि प्रदान करके अपनी युवा ऑडियंस की बेहतर तरीके से सेवा कर पाएँगे, जहाँ वे पहले से ही हमारी सामग्री से सहभागिता कर रहे हैं और हमारे उत्पादों को खोज रहे हैं.
रेयान पैबेलोना, प्रदर्शन मार्केटिंग निदेशक

Nike, जिसने Stories में अपने रचनात्मक दृष्टिकोण का विस्तार किया है, वह भी अपने समुदाय के लिए चेकआउट खोल देगा.

हम अपने ग्राहकों के लिए हमारे @nikewomen और @niketraining हैंडल के माध्यम से Nike उत्पादों तक पहुँचना और अंततः उनके प्रेरित होने से लेकर खरीदारी करने तक की प्रक्रिया को छोटा बनाने तथा और भी आसान बनाने हेतु Instagram के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं.
डेनियल हेफ़, उपाध्यक्ष/महाप्रबंधक NIKE ग्लोबल डिजिटल कॉमर्स

Burberry, जिसने प्रचार करने के लिए विशेष उत्पादों को लॉन्च करने की तरकीब आज़माई, वह भी उन 20 से अधिक अग्रणी ब्रांड में से एक बन जाएगा, जिनसे उपयोगकर्ता एप्लिकेशन में खरीदारी कर सकते हैं.

Burberry हमेशा अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने वाले डिजिटल नवाचार पर जोर देता है. हमें पिछले सितंबर में मासिक B सीरीज़ के उत्पाद के लॉन्च से बेहतर परिणाम देखने को मिले, जिससे हमारे सोशल समुदाय के लिए पहली बार खरीदारी करने की प्रेरणा मिलने से लेकर ई-कॉमर्स तक की प्रक्रिया छोटी हो गई. हम Instagram पर चेकआउट को अपनाने वाले एक शुरुआती ब्रांड के रूप में अपने सोशल कॉमर्स का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं.
रशेल वॉलर, उपाध्यक्ष मार्केटिंग, डिजिटल

आने वाले हफ़्तों के दौरान, अमेरिका के लोग Adidas, Anastasia Beverly Hills, Balmain, Burberry, ColourPop, Dior, Huda Beauty, H&M, KKW Beauty, Kylie Cosmetics, MAC Cosmetics, Michael Kors, NARS, Nike, NYX Cosmetics, Oscar de la Renta, Outdoor Voices, Ouai Hair, Prada, Revolve, Uniqlo, Warby Parker और Zara के साथ चेकआउट कर पाएँगे. चेकआउट का उपयोग करने वाले हैंडल की अप-टू-डेट सूची देखने के लिए, कृपया यहाँ जाएँ.

चेकआउट, शॉपिंग में हमारे दीर्घकालिक निवेश का बस एक हिस्सा है. हम इस साल Instagram पर शॉपिंग को लोगों के लिए मज़ेदार बनाने हेतु और भी कई तरीके प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं.

लोग Visa, Mastercard, American Express, Discover और PayPal से भुगतान कर पाएँगे. ब्रांड के लिए, इस बंद बीटा के दौरान चेकआउट की एक्सेस सीमित रहेगी. जब हम इनका विस्तार करेंगे, तो व्यवसाय Shopify, BigCommerce, ChannelAdvisor, CommerceHub और भविष्य में इनके जैसे और साझेदारों से सीधे जुड़ पाएँगे या इनके साथ मिलकर काम कर पाएँगे. भुगतान PayPal की साझेदारी में प्रोसेस किया जाएगा.

इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA