पेश हैं नई Instagram विज्ञापन प्लेसमेंट और टूल्स, जिनकी मदद से आपका बिज़नेस ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स तक पहुँच सकता है

clock image4 अक्टूबर 2022

लोग Instagram पर इसलिए आते हैं, ताकि वे अपने सपनों को सच कर सकें. 90% यूज़र कम से कम एक बिज़नेस को फ़ॉलो करते हैं, इसलिए जब वे Instagram का उपयोग करना शुरू करते हैं, तो उनकी सोच पहले से ही ब्रांड से प्रभावित होती है1. पिछले महीने से, हमने ब्रांड को अपना कंटेंट बनाने, अपनी कहानी बताने और बिज़नेस को आगे बढ़ाने का आसान ज़रिया देने के लिए नई प्लेसमेंट पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा और क्रिएटिव टूल पेश किए हैं.

Reels वाले विज्ञापनों के लिए म्यूज़िक ऑप्टिमाइज़ेशन

छोटी अवधि के वीडियो शुरू से ही ऑडियंस का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं और अब पहले से भी ज्यादा लोग Reels देख रहे हैं, बना रहे हैं और उन्हें शेयर कर रहे हैं. इस वजह से, Reels वाले विज्ञापन नए कस्टमर्स तक पहुँचने का नया अवसर देते हैं. हम अपनी Meta साउंड कलेक्शन लाइब्रेरी में मुफ़्त, बेहतर क्वालिटी के गाने उपलब्ध करा रहे हैं, जिन्हें Reels पर कैरोसल विज्ञापनों में जोड़ा जा सकता है. बिज़नेस हमारी लाइब्रेरी से मैन्युअल रूप से गाना चुन सकते हैं या विज्ञापन के कंटेंट के हिसाब से ऐप को विज्ञापन के लिए बढ़िया गाना चुनने की परमिशन दे सकते हैं.

एक्सप्लोर होम और प्रोफ़ाइल फ़ीड में विज्ञापन

हम एक्सप्लोर और प्रोफ़ाइल में लोगों के लिए ब्रांड और प्रोडक्ट ढूँढने हेतु ज़्यादा प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कर रहे हैं. एक्सप्लोर होम वह ग्रिड है, जो लोगों को पहली बार एक्सप्लोर टैब में आने पर दिखाई देता है. इसमें अब उन लोगों तक पहुँचने के लिए विज्ञापन दिखाए जाएँगे, जो अपने पसंदीदा नए कंटेंट को ढूँढने के शुरुआती चरण में हैं.

हम वयस्क, पब्लिक प्रोफ़ाइल के लिए भी प्रोफ़ाइल फ़ीड में विज्ञापनों का टेस्ट करना शुरू कर रहे हैं, जो ऐसा फ़ीड अनुभव है जिसमें लोग किसी अन्य अकाउंट की प्रोफ़ाइल पर जाकर और किसी पोस्ट पर टैप करके स्क्रॉल कर सकते हैं. प्रोफ़ाइल फ़ीड के विज्ञापन विज्ञापनदाताओं को मौजूदा फ़ीड एसेट का उपयोग करके आसानी से अपनी पहुँच बढ़ाने का अवसर देते हैं, साथ ही लोगों को वही पर्सनलाइज़ किया हुआ विज्ञापन अनुभव देते हैं, जिसका वे अपनी मुख्य Instagram फ़ीड में आनंद लेते हैं. इस टेस्ट के तहत, हम ऐसे मॉनेटाइज़ेशन अवसर पर प्रयोग करेंगे, जिसकी मदद से योग्य क्रिएटर्स अपनी प्रोफ़ाइल फ़ीड में दिखाई देने वाले विज्ञापनों से अतिरिक्त आय कमा सकेंगे. इसकी शुरुआत अमेरिका में रहने वाले चुनिंदा क्रिएटर्स से होगी.

प्रोफ़ाइल में Instagram विज्ञापन

AI आधारित अन्य विज्ञापनदाताओं के मिलते-जुलते विज्ञापन

अन्य विज्ञापनदाताओं के मिलते-जुलते विज्ञापन की मदद से बिज़नेस उन लोगों द्वारा डिस्कवर किए जा सकते हैं जिनकी खरीदारी करने उम्मीद है और जो हाल ही में फ़ीड में प्रासंगिक बिज़नेस कंटेंट के साथ एंगेज हुए हैं. जब कोई व्यक्ति किसी विज्ञापन से एंगेज करके आपके बिज़नेस में दिलचस्पी दिखाता है, तो हम अन्य बिज़नेस के मशीन लर्निंग द्वारा चलाए गए ज़्यादा विज्ञापन डिलीवर करते हैं, जो उस व्यक्ति की दिलचस्पी के हिसाब से हो सकते हैं. बड़े पैमाने पर बैक एंड में की गई स्टडी के ज़रिए, हमने देखा कि विज्ञापन कैंपेन में अन्य विज्ञापनदाताओं के मिलते-जुलते विज्ञापनों को जोड़ने से खर्च किए गए हर डॉलर पर अतिरिक्त कन्वर्जन में गुणवत्ता और भी ज़्यादा बेहतर हुई2.

अन्य विज्ञापनदाताओं के मिलते-जुलते विज्ञापनPlay Icon

AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन

आखिर में, हमने हाल ही में AR विज्ञापनों का ओपन बीटा लॉन्च किया है, जो फ़ीड और स्टोरीज़ दोनों में उपलब्ध है और एक अनूठा ऑगमेंटेड रिएलिटी विज्ञापन अनुभव देता है. Spark AR द्वारा संचालित AR अनुभव के ज़रिए, ब्रांड लोगों को अपने माहौल से प्रभावित होकर इफ़ेक्ट के साथ इंटरैक्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

Instagram AR विज्ञापन