Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

घोषणा

16 मई 2017

पेश है, Instagram पर चेहरा फ़िल्टर, आदि

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA

आज, हम कैमरे में चेहरा फ़िल्टर पेश कर रहे हैं, जो एक आम सेल्फ़ी को कुछ मज़ेदार और मनोरंजक बनाने का एक आसान तरीका है.

आपके दिमाग में चल रहे गणित के समीकरणों से लेकर रोमदार भाली के घूमने और लहरने वाले कानों तक, आप ऐसे विविध किरदारों में रूपांतरण कर सकते हैं, जिन्हें देखकर आप मुस्कुराते हैं या हँसते हैं. आठ चेहरे के फ़िल्टर का हमारा शुरुआती सेट देखने के लिए, बस कैमरा खोलें और निचले दाएँ कोने में नए चेहरा आइकन पर टैप करें.

किसी फ़िल्टर पर टैप करके उसे आज़माएँ और उस फ़िल्टर को ढूँढें, जो किसी मित्र के लिए उचित रहेगा. सामने या पीछे के कैमरे का उपयोग करके फ़ोटो या वीडियो लें — यहाँ तक कि वे Boomerang के साथ भी काम करते हैं, ताकि आप अपने द्वारा साझा की जाने वाली चीज़ों में आसानी से एक अनपेक्षित घुमाव जोड़ सकें. रिकॉर्डिंग पूरी करने के बाद आप उसे अपनी कहानी में जोड़ सकते हैं.

और भी बहुत कुछ

साथ ही, आज हम कैमरे में कुछ क्रिएटिव टूल उपलब्ध करा रहे हैं.

आप “रिवाइंड” से ऐसे वीडियो बना सकते हैं, जो रिवर्स में प्ले होते हैं, जो “Boomerang” और “हैंड्स-फ़्री” के आगे एक नया कैमरा फ़ॉर्मेट है. माइक्रोफ़ोन छोड़ दें और उसे अपने हाथों में देखें. किसी फुँवारे को चलते हुए कैप्चर करें और पानी के वापस बहते हुए रिवाइंड को साझा करें. कुछ अपने जादू के खेलों के साथ प्रयोग करें और भौतिकी के सिद्धांतों का विरोध करें, चाहे आप कहीं भी हों.

आप नए हैशटैग स्टिकर के साथ अपनी कहानी में और प्रसंग भी जोड़ सकते हैं. बस अपनी स्क्रीन की ऊपरी दाईं ओर स्टिकर आइकन पर टैप करें, हैशटैग का चयन करें और उसे कस्टमाइज़ करें, फिर उसे अपनी कहानी में जोड़ें. उल्लेखों की ही तरह, आप नियमित पाठ का उपयोग करके भी हैशटैग जोड़ सकते हैं. आपकी कहानी देखने वाले ग्राहक हैशटैग स्टिकर या पाठ पर टैप करके हैशटैग पेज पर जा पाएँगे और संबंधित पोस्ट को एक्सप्लोर कर पाएँगे.

अंत में, आपको ड्राइंग टूल का उपयोग करते समय एक नया इरेज़र भी दिखाई देगा. आप अपने द्वारा बनाई गईं अन्य चीज़ें मिटा सकते हैं और रंग निकालकर खेल सकते हैं. कोई फ़ोटो या वीडियो लेने के बाद, एक ड्राइंग टूल का चयन करें और संपूर्ण स्क्रीन को रंग से भरने के लिए टैप करके रखें. फिर इरेज़र ब्रश का उपयोग करके, आप नीचे मौजूद अपनी फ़ोटो या वीडियो के हिस्सों को क्रिएटिव रूप से सामने ला सकते हैं.

सबसे पहले फ़ोटो फ़िल्टर से लेकर Boomerang आदि तक, Instagram हमेशा से एक ऐसा स्थान रहा है, जहाँ जाकर आप अपने व्यावसायिक पलों को कुछ ऐसा बना सकते हैं, जिन्हें आप तुरंत साझा करने के लिए उत्सुक होंगे. अब, आपके पास अपने व्यवसाय को व्यक्त करने और उन लोगों से जुड़ने के अधिक मनोरंजक और आसान तरीके हैं, जो आपके लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं—आपके ग्राहक.

आज के अपडेट के बारे में और जानने के लिए, Instagram मदद केंद्र देखें.

ये अपडेट Apple App Store में और Google Play में Android के लिए Instagram संस्करण 10.21 के हिस्से के रूप में उपलब्ध हैं.

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA