Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति

23 अक्टूबर 2019

ऐसा कैप्शन लिखने का तरीका जिसे पढ़कर लोग आगे पढ़ना जारी रखें

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

दिलचस्प कैप्शन आपके समुदाय को कार्रवाई करने और कोई दमदार स्टोरी सुनाने के लिए प्रेरित कर सकता है या आपके समुदाय से जुड़ने में आपकी मदद कर सकता है. आपकी फ़ीड पोस्ट और स्टोरीज़ दोनों के लिए दिलचस्प कैप्शन लिखने के तरीके से संबंधित यह मार्गदर्शिका पढ़ें.

प्रेरणादायी कैप्शन लिखने के 5 सुझाव

कोई आकर्षक कैप्शन आपके फ़ॉलोअर को आपकी फ़ोटो और वीडियो से इंटरैक्ट करने या आपके उत्पाद या सेवा खरीदने के लिए प्रेरित कर सकता है. यहाँ ऐसे 5 सुझाव दिए गए हैं जिनसे लोगों को प्रेरित करने वाले कैप्शन लिखने में आपको मदद मिलेगी:

कोई स्टोरी सुनाएँ.

अपने व्यवसाय की कहानी सुनाने के लिए कैप्शन का उपयोग करें, जैसे आपके व्यवसाय की स्थापना कैसे हुई या आपके उत्पाद या सेवाएँ कैसे डेवलप की गईं. आप कहानी का शुरुआत, मध्य और अंत वाला कथानक भी बना सकते हैं.

प्रेरणादायी कैप्शन लिखने के 5 सुझाव
प्रश्न पूछें.

आपके फ़ॉलोअर पोस्ट के कमेंट में अपने उत्तर दे सकते हैं या और जानने के लिए सीधे आपको मैसेज भी भेज सकते हैं.

इसे छोटा और सटीक रखें.

लोगों का ध्यान तुरंत खींचने के लिए छोटा कैप्शन लिखें. अपने कैप्शन में महत्वपूर्ण घोषणाएँ और संदेश सबसे आगे लिखें. अगर यह 125 वर्णों से ज़्यादा का होगा तो उन्हें पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए ‘और’ पर टैप करना होगा.

समान लहज़ा बनाए रखें.

आपके कैप्शन के लहज़े में आपके ब्रांड की पहचान समझ में आनी चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपके व्यवसाय की विशेषता उसका साधारण और मनोरंजक होना हो, तो अपने कैप्शन को और मज़ेदार बनाने के लिए इनमें इमोजी शामिल करें.

प्रेरित करने वाले कैप्शन लिखने के 5 सुझाव
अपने फ़ॉलोअर को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करें.

अगर आप अपने फ़ॉलोअर को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना चाहते हों, तो स्पष्ट कहें. उदाहरण के लिए, अगर आप ऐसा उत्पाद दिखा रहे हैं जिसे आप चाहते हैं कि आपके ग्राहक खरीदें तो आप “अभी खरीदें” कह सकते हैं.

इन 5 क्रिएटिव सुझावों के साथ अपनी Instagram Stories में टेक्स्ट जोड़ें

अपने समुदाय के साथ बातचीत करने और उससे इंटरैक्ट करने के लिए अपनी स्टोरीज़ में टेक्स्ट जोड़ें

अगर आपने कभी भी अपनी स्टोरी से फ़ोटो या वीडियो शेयर नहीं किए हैं, तो यहाँ से ऐसा करने का तरीका जानें.

ये 5 क्रिएटिव सुझाव आज़माएँ:

टेक्स्ट के अलग-अलग विकल्प आज़माकर देखें.

अलग-अलग रंगों, आकारों, अलाइनमेंट और फ़ॉन्ट के साथ प्रयोग करें. अपना टेक्स्ट सबसे अलग बनाने के लिए कलर ब्लॉकिंग का उपयोग करना न भूलें.

सिर्फ़ टेक्स्ट वाली स्टोरीज़ शेयर करें.

कभी-कभी आप फ़ोटो या वीडियो में वो चीज़ें कैप्चर नहीं कर पाते हैं जिन्हें आप शेयर करने की कोशिश कर रहे हैं. हो सकता है आपकी ऐसी कोई निजी कहानी या कविता या फिर कोई दूसरी सामग्री हो जिसे आप चाहते हों कि लोग पढ़ें. जब आप स्टोरीज़ खोलें, तो फ़ोटो या वीडियो के बिना स्टोरीज़ शेयर करने के लिए बनाएँ विकल्प में टाइप करें मोड का उपयोग करें.

इन 5 क्रिएटिव सुझावों से अपनी Instagram Stories में टेक्स्ट जोड़ें
सीमित समय वाली घोषणाएँ करें.

सीमित समय वाले प्रमोशन की घोषणा करने या सीमित समय वाला डिस्काउंट कोड ऑफ़र करने के लिए टेक्स्ट का उपयोग करें. चूँकि आपकी स्टोरीज़ 24 घंटों में गायब हो जाती हैं, इसलिए अपनी स्टोरीज़ पर इसकी घोषणा करने पर लगेगा कि यह सीमित समय के लिए ही है और इससे लोग तुरंत कार्रवाई करने के लिए प्रेरित होंगे.

आपके वीडियो के साथ चलने वाला टेक्स्ट जोड़ें.

अपने वीडियो में टेक्स्ट जोड़ने के बाद, ऊपर लाने वाला टूल दिखाई देने तक टेक्स्ट पर टैप करके रखें. वीडियो में आप टेक्स्ट को जहाँ लाना चाहते हों, उस स्थान तक स्क्रॉल करने के लिए स्क्रीन में सबसे नीचे स्थित स्लाइडर बार का उपयोग करें. इस तरह, आप अपने वीडियो में चलने वाले टेक्स्ट को ऊपर ला सकते हैं और एक आकर्षक तरीके से अपने फ़ॉलोअर के साथ संदेश शेयर कर सकते हैं.

सुझाव और ट्यूटोरियल शेयर करें.

आपके उत्पाद का उपयोग करने के तरीके से संबंधित चरण-दर-चरण ट्यूटोरियल की मदद से टेक्स्ट जोड़कर अपने उत्पाद और सेवा के बारे में और जानकारी दें.

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया