Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ
हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.
युक्ति
Instagram पर अपने उत्पाद कैसे बेचें
इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया
Instagram Shopping से लोग सीधे आपकी फ़ोटो और वीडियो से आपके उत्पाद खरीद सकते हैं. इस बारे में और जानें कि आप लोगों को अपने सामान खरीदने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं.

Facebook, Inc. द्वारा मान्यता प्राप्त एक सर्वेक्षण में जवाब देने वाले 81% लोगों ने कहा कि उत्पादों और सेवाओं के बारे में खोजबीन करने में Instagram उनकी मदद करता है1. यहाँ पर 9 सुझाव दिए गए हैं कि आप अपने उत्पाद को अपनी पोस्ट में लगातार कैसे दिखा सकते हैं ताकि लोग Instagram पर आपके उत्पादों के बारे में जान सकें.
नियमित रूप से अपने उत्पादों के बारे में पोस्ट बनाते रहें, जैसे सप्ताह के किसी एक दिन. इससे आपके समुदाय के सदस्यों में आपके उत्पादों पर नियमित रूप से नज़र रखने की आदत पड़ेगी.
अपने समुदाय को पर्दे के पीछे की कहानियाँ दिखाकर बताएँ कि आपके उत्पादों को बनाने में कितना कठिन परिश्रम किया जाता है.
अपने उत्पादों के सभी विकल्प दिखाएँ ताकि आपके ग्राहक कई तरह के रंगों, आकारों और सामग्री के प्रकारों में से चुनाव कर सके.

कहानियाँ 24 घंटों के बाद गायब हो सकती हैं, लेकिन आप कुछ कहानियों को हाइलाइट कर सकते हैं जो आपकी प्रोफ़ाइल पर कुछ खास उत्पाद दिखाएँ. स्टोरी हाइलाइट को अपनी प्रोफ़ाइल में जोड़ने का तरीका यहाँ देखें.
इस बारे में सोचें कि कौन से रंग और बनावट से आपके उत्पाद लोगों की नज़रों में आएँगे, जैसे सफ़ेद या पैटर्न वाली दीवार. अपने बैकड्रॉप के रूप में आप कपड़े के एक टुकड़े का उपयोग भी कर सकते हैं.
सरल लेआउट उपरोक्त आइटमों का एक चित्र होता है जिसे एक सपाट सतह पर लगाया जाता है. उदाहरण के लिए, इस सपाट लेआउट @tattly को देखें जिसे उसके टीन के बक्सों से बनाया गया है.
जब ग्राहक आपके उत्पाद को फ़ोटो और वीडियो में टैग करते हैं, तो अपने व्यवसाय के अकाउंट में शेयर करने से पहले उनकी अनुमति माँगें.
चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका बनाने या IGTV पर लंबे वीडियो शेयर करने के लिए स्टोरीज़ का उपयोग करें.
अपने उत्पादों पर आधारित प्रश्नों पर ले जाने के लिए, अपनी स्टोरीज़ में प्रश्न स्टिकर का उपयोग करें. इस तरीके से लोग आपके उत्पादों के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं और आत्मविश्वास से खरीदारी कर सकते हैं.

Facebook, Inc. द्वारा मान्यता प्राप्त एक सर्वेक्षण में जवाब देने वाले 83% लोगों ने कहा कि विज़ुअल फ़र्स्ट प्लेटफ़ॉर्म Instagram नए उत्पादों और सेवाओं को खोजने में उनकी मदद करता है1. इसीलिए ब्रुकलिन स्थित अस्थायी टैटू कपनी Tattly हमेशा से ही अपने Instagram पर अपने सबसे अच्छे टैटू डिज़ाइन दिखाने पर फ़ोकस रही है. Instagram के उत्पाद टैग से वे यह कर पाते हैं और साथ ही अपनी बिक्री भी बढ़ा पाते हैं.
आपके उत्पाद खरीदने में लोगों की मदद करने के लिए, Instagram Shopping का उपयोग करके अपनी फ़ीड और स्टोरीज़ में अपनी फ़ोटो या वीडियो में उत्पाद टैग जोड़ें. लोग उत्पाद का नाम देख सकते हैं और जब वे उत्पाद पर टैप करते हैं, तो वे आइटम का मूल्य देख सकते हैं.

यहाँ जाकर देखें कि क्या आप Instagram Shopping का उपयोग करने के लिए योग्य हैं और आप अपने व्यवसाय का अकाउंट बनाने के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका प्राप्त कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, समुदाय को यह बताने वाली एक स्टोरी बनाएँ कि वे अब Instagram पर दिखाई देने वाले उत्पाद खरीद सकते हैं.
आकर्षित करने वाले एक से ज़्यादा उत्पाद प्रदर्शित करके लोगों पर असर डालें और उन्हें उत्पादों पर विचार करने के लिए मज़बूर करें.
आप अपनी फ़ीड में किसी कैरोसल पोस्ट में अपनी फ़ोटो, वीडियो या एक से ज़्यादा चित्रों या वीडियो को टैग कर सकते हैं. आप उत्पाद स्टिकर के साथ अपनी स्टोरीज़ को भी टैग कर सकते हैं.
इससे लोगों के लिए इसे स्पष्ट बनाने में मदद मिलती है ताकि उन्हें पता रहे कि टैग वास्तव में किस उत्पाद से जुड़ा है. देखें कि @tattly किस तरह अपने सूर्यमुखी टैटू उत्पाद को टैग किया.

जल्दी ही नया उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं? इन 5 सुझावों से Instagram पर अपने समुदाय में रोमांच जगाएँ.

अपने उत्पाद को पूरी तरह दिखाए बिना उसकी कुछ झलक दिखाएँ, जैसे पूरी चीज़ दिखाए बिना किसी दूसरे कोण से शूट करना.

अपने ग्राहकों को पोस्ट के कैप्शन में यह याद दिलाना न भूलें कि वे “खरीदने के लिए टैप करें” जैसी आसान कार्रवाई से तुरंत खरीदारी कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, @tattly ने उनके द्वारा लॉन्च की गई टैटू की नई श्रृंखला की घोषणा करने के लिए यह फ़ोटो शेयर की.
अपने फ़ॉलोअर को वह पल दिखाने के लिए लाइव फ़ीचर का उपयोग करें जब आप अपना नया उत्पाद उनके लिए उपलब्ध कराते हैं और अपने नए उत्पाद के बारे में ग्राहकों के प्रश्नों के रीयल टाइम में उत्तर दें. लाइव होने के बारे में यहाँ से और जानें.
यह #yourproductname जितना सरल हो सकता है. अपने फ़ॉलोअर को प्रेरित करें कि लॉन्च के दिन उत्पाद ऑर्डर करने के लिए वे हैशटैग का उपयोग करें, ताकि आप बाद में उसे अपने व्यवसाय के अकाउंट पर शेयर कर सकें.

Facebook, Inc. द्वारा मान्यता प्राप्त एक सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 80% लोगों ने कहा कि वे यह तय करने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं कि कोई उत्पाद खरीदना चाहिए या नहीं1. लोगों को अपना उत्पाद खरीदने के लिए बुलाने के लिए ये 5 सुझाव आज़माएँ.

यह जानने के लिए आपके समुदाय ने किन उत्पादों से सबसे ज़्यादा सहभागिता की, यह जानने के लिए इनसाइट और उत्पाद दृश्य जैसे मीट्रिक देखें. खरीदारी के लिए आत्मविश्वास जगाने के लिए, फ़ीड और स्टोरीज़ दोनों में उस उत्पाद के लिए ज़्यादा पोस्ट बनाने पर विचार करें.
अपने कैप्शन में लोगों को कोई काम करने का संकेत देने वाली कार्रवाई जोड़ना, जैसे “खरीदने के लिए टैप करें,” आपके समुदाय को खरीदने की प्रभावी रूप से याद दिलाती है.
सीमित समय के लिए केवल Instagram पर उपलब्ध प्रचार से अत्यावश्यकता का भाव जगाएँ और लोगों को खरीदने के लिए संकेत दें. @tattly द्वारा शेयर की गई एक फ़ोटो पर नज़र डालें जो उन्होंने अपने Pride प्रचार के दौरान शेयर की थी.
खरीदार यह तय करने के लिए कुछ समय ले सकते हैं कि उन्हें खरीदारी करना है या नहीं, इसलिए अपने उत्पादों को हमेशा उनकी नज़रों में बनाए रखने के लिए अपनी पोेस्ट में नियमित रूप से उन्हें पोस्ट करते रहें.
सार्वजनिक हस्तियों और कलाकारों से लेकर उद्यमियों तक, क्रिएटर Instagram समुदाय की आधारशिला होते हैं. क्रिएटर को खास उत्पादों का उपयोग करते हुए देखने से उनके फ़ॉलोअर में भी इन आइटमों के प्रति दिलचस्पी पैदा हो सकती है, इसलिए क्रिएटर को टैग करते हुए अपनी फ़ोटो और वीडियो में उसे हाइलाइट करना सुनिश्चित करें.
इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया