Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ
हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.
युक्ति
Instagram पर छुट्टियों की योजना बनाने का तरीका
इसके द्वारा: Instagram Business टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया
छुट्टी की थीम वाली फ़ोटो और वीडियो शेयर करके अपने समुदाय के साथ छुट्टियाँ मनाएँ, और Instagram पर छुट्टी से संबंधित सामग्री की योजना बनाने का तरीका जानें.
छुट्टी से पहले सामग्री कैलेंडर बनाने से आपके व्यवसाय को व्यस्तता के समय के लिए तैयार रहने में मदद मिल सकती है, चाहे आप किस भी प्रकार की छुट्टी की तैयारी कर रहे हों. इन चार चरणों से अपना छुट्टी से संबंधित सामग्री कैलेंडर बनाएँ.
अन्य व्यवसायों द्वारा पिछले साल की छुट्टियों के दौरान शेयर की गईं फ़ोटो और वीडियो देखें. यह न भूलें कि आप अपनी पसंद की पोस्ट को सहेज सकते हैं.
पिछले सालों में बिक्री की बढ़ोतरी को देखें ताकि आप यह देख सकें कि आपकी ऑडियंस अपनी छुट्टियों की खरीदारी कब शुरू करती है.
छुट्टियाँ मनाने के लिए आप जिन फ़ोटो और वीडियो का उपयोग करना चाहते हैं, उनकी सूची बनाएँ. समय से पहले ही कैप्शन बना लें, ताकि फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करते समय ये आपके पास पहले से तैयार रहें.
नीचे दिया गया नमूना सामग्री कैलेंडर देखें और जानें कि छुट्टी से कुछ दिन पहले कोई रेस्टोरेंट क्या पोस्ट कर सकता है. सामग्री कैलेंडर का वह PDF संस्करण डाउनलोड करें, जिसका उपयोग आप यहाँ कर सकते हैं.
आपने अभी जो सामग्री कैलेंडर बनाया है उसे देखें और उन स्थानों के बारे में सोचें जहाँ आप अपने व्यवसाय के मौजूदा स्वरूप और अनुभव के साथ छुट्टी के रंगों को मिला सकते हैं.
अगर आप इस बारे में सोच रहे हैं कि आप अपने छुट्टियों से संबंधित सामग्री का कैलेंडर बनाने के लिए फ़ोटो और वीडियो का उपयोग कर सकते हैं, तो अपने समुदाय के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए इस प्रकार की एक या एक से ज़्यादा पोस्ट को आज़माकर देखें.
अपने टीम को पर्दे के पीछे के दृश्य दिखाने के लिए उनकी फ़ोटो और वीडियो शेयर करें, जैसे आपके ऑफ़िस की छुट्टियों की पार्टी या कोई विशिष्ट छुट्टियों की थीम वाले ईवेंट.
आप छुट्टी से संबंधित सजावट, रंग या अन्य प्रतीकों को शामिल कर सकते हैं.
छुट्टियों के दौरान सीमित समय की छूट देकर अपने समुदाय को खरीदारी करने के लिए प्रेरित करें. अपनी स्टोरीज़ में विशिष्ट छूट कोड प्रदान करें और अपने ग्राहकों को इसके गायब होने से पहले 24 घंटे में इसका उपयोग करने का संकेत दें.
छुट्टियों के दौरान अपने उत्पादों को अपने ग्राहकों को उपहार में देकर अपने समुदाय के प्रति आभार प्रदर्शित करें. अपने ग्राहकों को किसी विशिष्ट पोस्ट पर कमेंट करने का कहें और उन कमेंट में से किसी रैंडम व्यक्ति को आपका कोई उत्पाद देने के लिए चुनें.
चूँकि लोग अपनी छुट्टियों के लिए खरीदारी कर रहे हैं, तो अपने उत्पादों को मुख्य स्थान पर रखकर उपहार खोजने में उनकी मदद करें. Instagram खरीदारी से आपने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को एक्सप्लोर करने हेतु लोगों के लिए एक आकर्षक स्टोरफ़्रंट बनाएँ. हर महीने 13 करोड़ अकाउंट, उत्पादों के बारे में और जानने के लिए किसी खरीदारी पोस्ट पर टैप करते हैं1.
अपने बिज़नेस अकाउंट के लिए Instagram शॉपिंग सेट करने के तरीके की चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका यहाँ देखें.
यहाँ ऐसे 6 तरीके दिए गए हैं जिनसे आप Instagram शॉपिंग से उपहार खोजने और खरीदने में लोगों की मदद कर सकते हैं:
अपनी पोस्ट और स्टोरीज़ में उन उत्पादों को टैग करें, ताकि लोग उत्पाद का नाम और मूल्य जानने के लिए उस पर टैप कर सकें. Instagram शॉपिंग सेट करने का तरीका यहाँ देखें.
आप कैरोसल पोस्ट बना सकते हैं जिसमें कुछ विशिष्ट बजट के लिए उत्पाद मौजूद हों या किसी विशिष्ट ज़रूरत से संबंधित उत्पाद दिखाने वाली स्टोरी बनाएँ. एक ही पोस्ट में एक से ज़्यादा फ़ोटो और वीडियो शेयर करने का तरीका यहाँ देखें.
हाल ही में Facebook Inc. द्वारा किए गए सर्वेक्षण में इसमें भाग लेने वाले 62% लोगों ने कहा कि किसी ब्रांड या उत्पाद के प्रति उनकी रुचि उसे स्टोरीज़ में देखने के बाद हुई2. अपने उत्पादों को स्टोरीज़ में मु्ख्य स्थान पर दिखाएँ और ऐसा करते समय अपने उत्पादों को टैग करें. अपनी स्टोरीज़ में अपने उत्पादों को टैग करने का तरीका यहाँ देखें.
वे अपनी स्टोरीज़ पर फ़ीड पोस्ट या पोस्ट बना सकते हैं. अगर वे स्टोरी में आपको टैग करते हैं, तो आप उनकी स्टोरीज़ को फिर से पोस्ट करके अपने उत्पादों के लिए की गई प्रशंसा को फैला सकते हैं.
अगर आपकी कोई दुकान है जिसे आपने छुट्टियों के लिए सजाया है, तो उसका वीडियो रिकॉर्ड करें और उसे अपने स्टोरी पर शेयर करें, ताकि स्थानीय ग्राहक उसे देखकर प्रोत्साहित हों और वहाँ आकर अपनी छुट्टियों की खरीदारी करें.
जितनी जल्दी संभव हो उतनी जल्दी योजना बनाना शुरू करें, ताकि आप अपने उत्पादों को छुट्टियाँ आने से पहले ही लॉन्च कर सकें और खरीदारों द्वारा छुट्टियों की खरीदारी शुरू करने पर उनके दिमाग में सबसे पहले आपका ख़याल आए. अगर आप किसी विशिष्ट फ़ोटो या वीडियो को विज्ञापन में उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसे अपने छुट्टियों से संबंधित सामग्री के कैलेंडर में भी शामिल कर सकते हैं.
SMART (विशिष्ट, मूल्यांकन योग्य, प्राप्त करने योग्य, प्रासंगिक और समयबद्ध) लक्ष्य होने से आपको विशिष्ट रूप से इस पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी कि आप अपना सशुल्क प्रचार बनाते समय विशेष रूप से क्या हासिल करना चाहते हैं. ध्यान रखें कि लोगों द्वारा आपके विज्ञापन पर टैप करने पर आप उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल, वेबसाइट या यहाँ तक कि अपने Direct संदेश पर भी भेज सकते हैं. SMART लक्ष्यों के कुछ उदाहरण यहाँ दिए गए हैं:
• नए खरीदारों तक पहुँचना: छुट्टी से दो सप्ताह पहले अपने प्रोफ़ाइल पर फ़ॉलोअर की संख्या में 5% की बढ़त के साथ नए खरीदारों तक पहुँचें
• उत्पाद देखे जाने की संख्या में वृद्धि: छुट्टी से एक महीने पहले अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों की संख्या में 10% वृद्धि पाना
अपनी इनसाइट में देखें कि छुट्टी से संबंधित थीम वाली कौन-सी फ़ोटो या वीडियो बेहतर प्रदर्शन कर रही है और छुट्टियों के समय खरीदारी करने वाले ज़्यादा से ज़्यादा खरीदारों तक पहुँचने के लिए इसका प्रचार करें. अपनी पोस्ट का प्रचार करने के बारे में यहाँ जाकर और जानें, और अपनी स्टोरीज़ का प्रचार करने के बारे में जानने के लिए यहाँ जाएँ.
जब आप प्रचार करें पर टैप करके अपनी किसी पोस्ट को प्रचार में बदलते हैं, तो यह स्वचालित ऑडियंस विकल्प द्वारा आपको फ़ॉलो करने वाले लोगों जैसे लोगों को अपने आप टार्गेट करेगा. स्वचालित ऑडियंस विकल्प में वे लोग शामिल हैं जिनकी रुचियाँ और जनसांख्यिकी और जिनका स्थान वर्तमान में आपको फ़ॉलो करने वाले लोगों के समान है. हालाँकि, अगर आप छुट्टियों के दौरान किसी विशिष्ट प्रकार के खरीदारों के ग्रुप को टार्गेट करना चाहते हैं, तो आप स्थान, लिंग, उम्र और रुचि के आधार पर टार्गेट करने के लिए अपने विज्ञापन को लाइव करने से पहले अपनी ख़ुद की ऑडियंस बना सकते हैं.
इस बारे में विचार करें कि आप अपने प्रचार को छुट्टियों के समय से पहले या उस दौरान कितनी अवधि के लिए चलाना चाहते हैं और ऐसा बजट चुनें जिससे आप उस समय अवधि में अपने लक्ष्य तक पहुँच जाएँ और ऐसा जिससे आप सहज महसूस करते हों.
आपके प्रचार आपके लक्ष्यों के प्रति कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं यह देखने के लिए अपने प्रचारों पर नज़र रखें. छुट्टियाँ ख़तम होने के बाद अपने प्रचार के प्रदर्शन का मूल्यांकन करें और अगले वर्ष के छुट्टियों के प्रचार में इनसे मिली सीखों को शामिल करें. अपनी प्रचार इनसाइट को देखने का तरीका जानें.
इसके द्वारा: Instagram Business टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया