Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ
हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.
युक्ति, प्रेरणा
Instagram पर अन्य अकाउंट को फ़ॉलो करके प्रेरणा कैसे पाएँ
इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया
जानें कि आप उन फ़ोटो और वीडियो से प्रेरणा कैसे ले सकते हैं, जिन्हें दूसरे लोग और व्यवसाय Instagram पर शेयर कर रहे हैं.
अपनी सामग्री बनाने की प्रेरणा पाने के लिए आप Instagram पर दूसरे लोगों और व्यवसायों को फ़ॉलो करके उनके द्वारा शेयर की जा रहीं फ़ोटो और वीडियो देख सकते हैं.
आप Instagram पर किसे फ़ॉलो कर सकते हैं, इसके बारे में 6 सुझाव यहाँ बताए गए हैं.
Instagram पर कनेक्शन बनाने के लिए ऐसे लोगों को फ़ॉलो करें जिन्हें आप पहले से जानते हों.
Instagram इन अकाउंट की सामग्री को क्यूरेट करता है. प्रेरणा पाने के लिए, Instagram का उपयोग करने के सुझाव जानने के लिए और सफल व्यवसायों की कहानियाँ सुनने के लिए यहाँ आकर देखते रहें.
आपके व्यवसाय से मिलते-जुलते उत्पादों या सेवाओं को ऑफ़र करने वाले व्यवसायों को फ़ॉलो करके अपने उद्योग के अन्य लोगों से प्रेरणा लें. आप ऐसे अन्य व्यवसायों को भी ढूँढ सकते हैं जो आपके उत्पादों के पूरक उत्पाद ऑफ़र करते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप कॉफ़ी शॉप चलाते हैं, तो आप फ़ॉलो करने के लिए कॉफ़ी को रोस्ट करने वाली कंपनियाँ ढूँढ सकते हैं.
आपके स्थानीय समुदाय के व्यवसायों के साथ भी आपके ऑफ़लाइन संबंध हो सकते हैं, जिन्हें आप फ़ॉलो कर सकते हैं.
आपके उद्योग के अग्रणी व्यवसायों से प्रेरणा लें. नए रुझानों का पता लगाने के लिए उन्हें फ़ॉलो करें. हो सकता है कि वे नवीनतम उत्पादों और सेवाओं के बारे में ट्यूटोरियल जैसी शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराते हों.
ऐसे लोगों या व्यवसायों को फ़ॉलो करें जो आपको अद्वितीय और दिलचस्प लगने वाली फ़ोटो और वीडियो बना रहे हों, भले ही वे आपके उद्योग से संबंधित न हों.
अकाउंट को फ़ॉलो करने के अलावा आप हैशटैग को भी फ़ॉलो कर सकते हैं. आप उनको यहाँ बताए गए 3 तरीकों से फ़ॉलो कर सकते हैं:
उदाहरण के लिए, #bakery से शुरुआत करें फिर इसे अपने उत्पाद या सेवा (#baking, #pastry, #croissant) या आपके पते (#sfbakery) से संबंधित और सटीक हैशटैग या आपकी विशेषता बताने वाले हैशटैग (#japanesebakery) पर सीमित करें. हैशटैग जितना सटीक होगा, वह आपके विशिष्ट ग्राहकों के लिए उतना ही प्रासंगिक होगा.
जब आप खोजें और एक्सप्लोर करें में कोई हैशटैग ढूँढेंगे, तब आपको पेज पर एक सूची के रूप में उससे संबंधित हैशटैग भी दिखाई देंगे. उन पर टैप करें और देखें कि क्या आप उन्हें भी फ़ॉलो करना चाहते हैं. खोजें और एक्सप्लोर करें के बारे में और अधिक यहाँ जानें.
जब आप अलग-अलग प्रकार के हैशटैग को देख चुके हों, तब आपके व्यवसाय के लिए सबसे प्रासंगिक हैशटैग का ट्रैक रखने के लिए हैशटैग पेज पर ‘फ़ॉलो करें’ को टैप करें.
अन्य अकाउंट को फ़ॉलो करने और उनकी फ़ोटो और वीडियो को ब्राउज़ कर लेने के बाद हो सकता है कि आप अपने द्वारा देखी जा चुकीं विशिष्ट पोस्ट को याद रखना चाहें. जिन फ़ोटो और वीडियो को आप बाद में देखना चाहेंगे, उनका ट्रैक रखने के लिए पोस्ट को सहेजें. अगर आपको उनमें एक जैसा पैटर्न दिखाई देने लगे, तो आप उन्हें संग्रह के रूप में भी व्यवस्थित कर सकते हैं.
यहाँ पोस्ट को सहेजने के तरीके के बारे में और जानें.
पोस्ट को सहेजना उपयोगी क्यों होता है, इसके 2 कारण ये हैं:
जब आप समय के साथ पोस्ट सहेजते जाते हैं, तो आपको समझ में आने लगता है कि आप किस तरह की फ़ोटो या वीडियो को पसंद करते हैं. अपने उद्योग से परे सोचें—अलग-अलग प्रकार के अकाउंट से प्रेरणा पाएँ. फिर अपने नज़रिए को अपनी फ़ोटो और वीडियो में अपनाएँ.
अपने उद्योग के रुझानों को याद रखने के लिए पोस्ट को आपकी फ़ीड में दिखते ही सहेज लें. उदाहरण के लिए, अगर आप हेयरस्टाइलिस्ट हैं, तो आप प्रसिद्ध हेयरस्टाइलिस्ट की शानदार स्टाइल या दूसरे हेयर सैलून के अकाउंट पर प्रदर्शित की गईं हेयरस्टाइल सहेज सकते हैं.
हो सकता है कि आप इस तरह की चीज़ें सहेजना चाहें:
• जिस तरह की पोस्ट वे शेयर करते हैं, जैसे कि उत्पाद की फ़ोटो, अनदेखे फ़ुटेज, लोगों द्वारा दिया गया रिव्यू या ग्राहकों की पोस्ट को फिर से पोस्ट करना.
• उनके द्वारा कवर किए जाने वाले वे विषय जो आपके उद्योग के लिए प्रासंगिक हों जैसे कि हालिया घटनाएँ.
• उनके द्वारा उनकी पोस्ट में उपयोग किए जाने वाले हैशटैग और साथ ही पूरे उद्योग में प्रचलित हैशटैग.
इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम
सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया