Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति

23 अक्टूबर 2019

Instagram पर लोगों की नज़र में आने का तरीका

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

Instagram पर लोगों की नज़र में आने के लिए हैशटैग और टैग करने के सुझाव पाएँ.

आपके बिज़नेस के लिए हैशटैग के 9 प्रकार

जब आप अपनी पोस्ट में हैशटैग जोड़ते हैं, तो लोगों के द्वारा इन हैशटैग को खोजने पर वे दिखाई दे सकते हैं. इससे अलग-अलग ऑडियंस आपको और आसानी से खोज पाएगी.

यहाँ जानें कि हैशटैग क्या होता है.

यहाँ ऐसे 9 अलग-अलग प्रकार के हैशटैग दिए गए हैं जिनका उपयोग आप अपने बिज़नेस के लिए कर सकते हैं:

आपके उत्पाद या सेवा को दिखाने वाले हैशटैग, जैसे #sweater या #coffeeshop.

आपकी इंडस्ट्री में आपकी विशेषता दिखाने वाले हैशटैग, जैसे #weddingphotographer या #travelphotographer.

आपके बिज़नेस के लिए 9 अलग-अलग प्रकार के हैशटैग

आपकी इंडस्ट्री के Instagram समुदायों के लिए हैशटैग, जैसे #bakersofinstagram या #foodiesofinstagram.

विशेष ईवेंट या मौसम के लिए हैशटैग, जैसे #whiteday या #nationaldonutday.

लोकेशन का उपयोग करके बनाए गए हैशटैग, जैसे #pastrynyc, #madeinToronto या #sydneysweets.

हर दिन के हैशटैग, जैसे #mondaymotivation, #tuesdaytip या #wellnesswednesday.

आपके काम के लिए प्रासंगिक शब्दों वाले हैशटैग, जैसे #becreative या #bakerylove.

संक्षिप्त अक्षरों वाले हैशटैग, जैसे #qotd (आज का विचार) या #ootd (आज के कपड़े).

इमोजी वाले हैशटैग, जैसे #shoes👟 या #🌞.

अपनी पोस्ट और स्टोरीज़ में अलग-अलग प्रकार के हैशटैग का उपयोग करें, ताकि आपकी पोस्ट अलग-अलग समुदायों तक पहुँच सके. उदाहरण के लिए, अगर NYC में आपकी बेकरी है, तो आप ऐसे लोगों तक पहुँचने के लिए #nycbakeries का उपयोग कर सकते हैं जो ख़ासतौर पर NYC में बेकरी ढूँढ रहे हों, लेकिन ऐसे लोगों के लिए #bakerslife का उपयोग भी करें जो बेकर के रूप में आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में दिलचस्पी रखते हों.

हैशटैग से और लोगों तक पहुँचने के 4 सुझाव

अब, जब आपको पता है कि अपनी पोस्ट और स्टोरीज़ में किस तरह के हैशटैग उपयोग करना है, तो अपने हैशटैग से और अधिक लोगों तक पहुँचने के ये 4 सुझाव आज़माकर देखें.

हैशटैग से और अधिक लोगों तक पहुँचने के 4 सुझाव
हैशटैग की लोकप्रियता देखें.

किसी हैशटैग को खोजते समय आप यह देख सकते हैं कि उसका उपयोग कितनी बार किया जा चुका है. अलग-अलग स्तर की लोकप्रियता वाले हैशटैग को मिलाएँ ताकि आप अलग-अलग ऑडियंस तक पहुँच सकें. उदाहरण के लिए, आप #foodtrucks से बहुत बड़ी ऑडियंस तक, #dcfoodtrucks से लोगों के छोटे ग्रुप तक और #koreanbbqfoodtruck से लोगों के बहुत ख़ास ग्रुप तक पहुँच सकते हैं.

ऐसे अलग-अलग प्रकार के हैशटैग की लिस्ट बनाएँ जिनका उपयोग आप करना चाहते हैं.

उदाहरण के लिए, #nycbakeries #bakerslife #bakeries #croissants जैसी बेकरी की लिस्ट या #nycpastries #chocolatecroissant #🥐 पेस्ट्री का दूसरा सेट बनाएँ.

अपनी लिस्ट में नए हैशटैग जोड़ें.

आपके द्वारा पहले उपयोग किया जा चुका हैशटैग टाइप करें और देखें कि खोज में कौन-से मिलते-जुलते विकल्प अपने आप सामने आ रहे हैं. हैशटैग का सबसे बढ़िया मिश्रण ढूँढने के लिए हैशटैग बदलते रहें.

यह जानने के लिए इनसाइट का उपयोग करें कि आपके हैशटैग कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं.

हैशटैग से मिले इंप्रेशन देखने के लिए अपनी पोस्ट पर ‘इनसाइट देखें’ विकल्प पर टैप करें, जो आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे हैशटैग को लोगों के द्वारा देखे जाने की संख्या दर्शाता है. इनसाइट के बारे में यहाँ और जानें.

इन 4 सुझावों से अपने बिज़नेस के लिए हैशटैग बनाएँ

Instagram पर अपनी पहचान बनाने हेतु अपने बिज़नेस के लिए हैशटैग बनाएँ. यहाँ इन 4 सुझावों में बताया गया है कि आप हैशटैग कैसे बना सकते हैं और उनका उपयोग कैसे शुरू कर सकते हैं:

इन 4 सुझावों से अपने बिज़नेस के लिए हैशटैग बनाएँ
यह तय करें कि आपके बिज़नेस का हैशटैग क्या है.

यह आपके #businessname जितना सरल हो सकता है. सुनिश्चित करें कि यह ज़्यादा लंबा न हो और याद रखने में आसान हो.

अपने बिज़नेस के हैशटैग का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित करें.

अपना हैशटैग बना लेने के बाद अपनी स्टोरीज़ में इसे शेयर करके या अपने कैप्शन में इसे शामिल करके ग्राहकों को याद दिलाएँ कि वे आपके बिज़नेस के हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं. इस तरह से, उनके फ़ॉलोअर हैशटैग पर टैप करके आपके बिज़नेस की दूसरी पोस्ट देख सकते हैं.

आपके बिज़नेस के हैशटैग को फ़ॉलो करें.

ऐसी सभी पोस्ट को ट्रैक करें जिनमें लोग आपके बिज़नेस के हैशटैग का उपयोग कर रहे हों. अपने बिज़नेस का हैशटैग खोजें और फिर ‘फ़ॉलो करें’ पर टैप करें.

ख़ास आयोजनों या उत्पाद के लॉन्च के लिए हैशटैग बनाएँ.

उदाहरण के लिए, अगर Tasty Creamery नाम की स्थानीय आइसक्रीम कंपनी अपने बिज़नेस की 50वीं सालगिरह मना रही है, तो वह ग्राहकों को पार्टी में पोस्ट करते समय #tastycreamery50th का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है. इस तरह से, लोग हैशटैग देखकर पार्टी की सभी पोस्ट देख पाएँगे.

टैग करके लोगों से जुड़ने के 5 तरीके

Instagram पर अन्य लोगों को टैग करना या उनको मेंशन करना अपने समुदाय से जुड़ने का एक अच्छा तरीका हो सकता है. आपने जिन लोगों को टैग या मेंशन किया होता है, उन्हें इसकी सूचना मिल जाती है, जिससे वे आपके बिज़नेस से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं.

अपनी फ़ोटो या वीडियो में लोगों को टैग करने के बारे में यहाँ और जानें.

यहाँ ऐसे 5 तरीके बताए गए हैं जिनसे आप लोगों को टैग या मेंशन करके Instagram पर उनसे जुड़ सकते हैं:

अपने ग्राहकों को टैग और मेंशन करें.

अपने ग्राहकों की अनुमति लेने के बाद अपने उत्पाद या सेवा का उपयोग करके उनकी फ़ोटो शेयर करें. उनसे उनके अकाउंट का नाम लेना न भूलें, ताकि आप अपने कैप्शन में उन्हें टैग और मेंशन कर सकें.

अन्य लोगों की अपनी पोस्ट में आपको टैग करने के लिए प्रोत्साहित करें.

आपके बिज़नेस की फ़ोटो और वीडियो शेयर करने वाले ग्राहकों का होना न सिर्फ़ ज़्यादा सामग्री बनाने का अच्छा तरीका है बल्कि आपकी विश्वसनीयता बनाने का भी बढ़िया तरीका है. आप रसीद, बिज़नेस कार्ड या यहाँ तक कि अपने उत्पाद के प्राइस टैग जैसे अपने वास्तविक उत्पाद पर भी अपने बिज़नेस का यूज़रनेम दिखा सकते हैं, ताकि लोग आपको टैग करना याद रखें.

अन्य बिज़नेस को टैग और मेंशन करें.

आपके बिज़नेस से संबंधित ऐसे बिज़नेस के बारे में सोचें जिनके साथ आप Instagram पर अच्छे संबंध बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपका कोई योग स्टूडियो है, तो आप योग मैट के बारे में स्टोरी शेयर करके मैट बनाने वाली कंपनी को टैग कर सकते हैं.

अपने बिज़नेस का लोकेशन टैग बनाएँ.

अगर आपका स्टोर है, तो आप अपने बिज़नेस की लोकेशन भी बना सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपके Instagram अकाउंट का किसी ऐसे Facebook पेज से कनेक्ट होना ज़रूरी है जिसे आप मैनेज करते हैं — ऐसा करने का तरीका यहाँ जानें. आप जिस Facebook पेज को मैनेज करते हैं, उसके साथ लोकेशन का जुड़ा होना ज़रूरी है. अकाउंट लिंक करने के बाद, लोकेशन Instagram पर दिखाई देगी. इससे ऐसी पिछली पोस्ट में बदलाव नहीं होगा जिनमें पुरानी या गलत लोकेशन का उपयोग हुआ होगा.

अपने बिज़नेस की लोकेशन बनाने के बाद अपने ग्राहकों को उनकी फ़ोटो और वीडियो में लोकेशन जोड़ने के लिए तब प्रोत्साहित करें जब वे आपसे मिलने आएँ, ताकि उनके फ़ॉलोअर आपका बिज़नेस ढूँढ सकें.

लोगों को अपने टैग से स्पैम न करें.

आप जिसे भी टैग या मेंशन करें, सुनिश्चित करें कि वह फ़ोटो या वीडियो वाकई उन लोगों के लिए प्रासंगिक हो जिन्हें आप टैग कर रहे हैं. अगर बहुत सारे फ़ॉलोअर वाले कोई अकाउंट आपको अच्छी तरह नहीं जानते हैं तो उन्हें टैग करने से बचें.

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया