Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति

7 जुलाई 2016

डायनेमिक विज्ञापनों से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाना

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

पिछले महीने, हमने Instagram पर डायनेमिक विज्ञापन लॉन्च किए. नए विज्ञापन फ़ॉर्मेट के ज़रिए, विज्ञापनदाता उन खरीदारों के लिए प्रासंगिक प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं जो उनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर आइटम ब्राउज़ करते हैं.

बिज़नेस, एक बार में अपने पूरे प्रोडक्ट कैटलॉग को अपलोड कर सकते हैं और Instagram पर डायनेमिक विज्ञापन सही समय पर सही लोगों को सही प्रोडक्ट अपने आप दिखाएँगे. इसमें ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने वेबसाइट पर या मोबाइल ऐप में किसी ख़ास प्रोडक्ट को देखकर, अपने कार्ट में जोड़कर या फिर अन्य प्रोडक्ट की खरीदारी करके दिलचस्पी दिखाई है.

पिछले महीने डायनेमिक विज्ञापन लॉन्च करने के बाद से, कई रिटेलर और ई-कॉमर्स बिज़नेस ने सभी डिवाइस पर कन्वर्जन बढ़ाने तथा हर प्राप्ति की औसत कॉस्ट को कम करने के लिए इनका उपयोग किया है. उदाहरण के लिए, Birdwell Beach Britches ने Instagram पार्टनर adMixt के साथ काम किया, ताकि उन आइटम से संबंधित प्रोडक्ट को फ़ीचर करने वाले विज्ञापन को दिखाया जा सके, जिन्हें खरीदारों ने उनकी वेबसाइट पर देखा था. Instagram पर डायनेमिक विज्ञापन चलाकर, Birdwell ने अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँच में 18% की बढ़ोतरी देखी और एट्रिब्यूट करने वाली आय में 10% की बढ़ोतरी देखी.

हमारे Facebook के डायनेमिक विज्ञापन वाले कैंपेन को Instagram पर ले जाना बहुत आसान था. कैंपेन के दौरान, हमने अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँच में 18% की बढ़ोतरी की और विज्ञापन खर्च पर अपने रिटर्न को दोगुना किया. उन परिणामों को देखते हुए, हमने फ़ैसला लिया कि हम अपने मार्केटिंग प्लान के हमेशा चालू रहने वाले हिस्से के रूप में डायनेमिक विज्ञापनों को Instagram और Facebook दोनों पर उपयोग करेंगे.
ज्योफ़ क्लॉसन, Birdwell Beach Britches के अध्यक्ष
Instagram पर डायनेमिक विज्ञापन बनाना
यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापन

इस साल, यह अनुमान लगाया गया कि अमेरिका में 73% लोग मोबाइल पर यात्रा के बारे में रिसर्च करेंगे. इसलिए, विज्ञापनदाताओं को सभी डिवाइस पर यात्रा से जुड़ी प्लानिंग और बुकिंग करने वाले लोगों से कनेक्ट करने के लिए, आज हम ख़ास यात्रा को ध्यान में रखकर बनाए पहलुओं के साथ Instagram पर डायनेमिक विज्ञापनों की उपयोगिता को बढ़ा रहे हैं. यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापनों के ज़रिए, विज्ञापनदाता अब ऐसे लोगों को प्रासंगिक मैसेज दिखा सकते हैं, जिन्होंने ख़ास डेस्टिनेशन और ख़ास तारीख के दौरान यात्रा करने में दिलचस्पी दिखाई है.

जब कोई व्यक्ति होटल ब्राउज़ करता है, तो यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापन की मदद से विज्ञापनदाता यात्रा करने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को अलग-अलग तरह के होटल दिखाते हैं. यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापन ऐसे लोगों को भी होटल क्रॉस-सेल कर सकते हैं, जिन्होंने सिर्फ़ फ़्लाइट के लिए सर्च किया हो. विज्ञापनदाता और उपभोक्ता को बेहतरीन अनुभव देने के लिए, दिखाए जा रहे होटल के विकल्पों में उपलब्धता और कीमत को डायनेमिक तरीके से दिखाया जाता है. इससे लोगों को हमेशा ताज़ा जानकारी दिखाई देती है. इस समय, यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापन सिर्फ़ होटल इन्वेंट्री के लिए उपलब्ध हैं. हम जल्दी ही अन्य प्रकार की यात्रा इन्वेंट्री उपलब्ध कराएँगे.

Instagram डायनेमिक विज्ञापन

Instagram पर यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापन चला रही कंपनियों को तो इनका फ़ायदा भी मिलने लगा है.

Instagram के यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापन उन लोगों से सीधे कनेक्ट करने का आसान तरीका देते हैं, जो अलग-अलग डिवाइस पर यात्रा की प्लानिंग और बुकिंग कर रहे हैं. हमने यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापन लॉन्च करने के बाद से अच्छे परिणाम देखे हैं और हम इन विज्ञापनों को Instagram प्लेटफ़ॉर्म पर लॉन्च करने वाली पहली होटल कंपनी हैं. हमने यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापनों की पूरी क्षमताओं को टेस्ट करना जारी रखा है, जिसमें डायनेमिक कीमत, HHonors के उन मेंबर को कस्टम मैसेज जिनकी मेंबरशिप खत्म हो गई है, बुकिंग विंडो टार्गेटिंग वगैरह जैसे फ़ीचर शामिल हैं.
डस्टिन बोमार, Hilton Worldwide के वाइस प्रेसिडेंट, डिजिटल एक्विज़िशन और ब्रांड मार्केटिंग
डायनेमिक विज्ञापनों के साथ शुरुआत करना
शुरुआत करना

चाहे आप Instagram पर डायनेमिक विज्ञापन या फिर यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापनों को चलाना चाहते हों, आप दोनों को एक जैसे तीन चरणों का उपयोग करके सेट कर सकते हैं:

अपनी वेबसाइट पर Facebook पिक्सेल और/या अपने मोबाइल ऐप में Facebook SDK और ऐप ईवेंट इंप्लिमेंट करें. Facebook पिक्सेल और ऐप ईवेंट से आपको रिपोर्ट मिलेगी कि आपकी इन्वेंट्री को कितनी बार देखा या बुक किया गया है.

बिज़नेस मैनेजर में अपना कैटलॉग अपलोड करें. आपको प्रोडक्ट कैटलॉग या अपनी होटल प्रॉपर्टी और लोकेशन, होटल कैटेगरी तथा कीमत जैसी अन्य जानकारी की लिस्ट चाहिए होगी.

अपने विज्ञापनों के लिए टेंप्लेट बनाएँ. आप एक विज्ञापन टेंप्लेट बना सकते हैं जो आपकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लोगों के ज़रिए किए जाने वाले एक्शन के हिसाब से आपके कैटलॉग से डायनेमिक रूप से फ़ोटो और जानकारी शामिल करता है.

नोट: डायनेमिक विज्ञापनों के लिए फ़ोटो 500 x 500 पिक्सेल की होनी चाहिए. (10 जून 2021 दोपहर 3:30 PT [पैसिफ़िक टाइम] का अपडेट: फ़ोटो के 600 x 600 पिक्सेल को कम से कम अब 500 x 500 पिक्सेल होना चाहिए.)

पूरा सिलसिलेवार निर्देश देखना

अगर आप आपकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप को ब्राउज़ करने वाले लोगों के लिए प्रासंगिक प्रोडक्ट या होटल को प्रमोट करना चाहते हैं, तो आज ही डायनेमिक विज्ञापन या यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापनों के साथ शुरुआत करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, डायनेमिक विज्ञापन चलाने या यात्रा के लिए डायनेमिक विज्ञापन चलाने के बारे में सुझाव पढ़ें और हमारा वेबिनार देखें: डायनेमिक विज्ञापन के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा सफलता पाने के जाने-माने तरीके.

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया