Instagram’s Creator Marketplace is Expanding to New Markets and Testing Smarter Recommendations

clock image21 फ़रवरी 2024

Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस का नए मार्केट में विस्तार किया जा रहा है और बेहतर सुझावों का टेस्ट किया जा रहा है


7 मई, 2024 का अपडेट: आज हम Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस का 10 अतिरिक्त देशों में विस्तार करने का अनाउंसमेंट करके दुनिया भर में और ज़्यादा क्रिएटर्स और ब्रांड के लिए जुड़ना आसान बना रहे हैं: अर्जेंटीना, फ़्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इज़राइल, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, स्पेन और तुर्किये. आने वाले हफ़्तों में इन देशों के योग्य क्रिएटर और ब्रांड के Instagram हैंडल इसे एक्सेस कर पाएँगे. ब्रांड अपने पार्टनर्स के लिए एजेंसी एक्सेस दे सकते हैं.


ब्रांडेड कंटेंट से पार्टनरशिप वाले विज्ञापन तक, Instagram ब्रांड और क्रिएटर के लिए कोलेबरेट करने हेतु सबसे अच्छे प्लेटफ़ॉर्म में से एक है. आज, हम आपको यह बताने के लिए उत्साहित हैं कि हम एक साथ काम करने के तरीके को कैसे आसान बना रहे हैं. 2022 में, हमने अमेरिका में क्रिएटर मार्केटप्लेस की टेस्टिंग शुरू की. यह ऐसी नई डेस्टिनेशन है जहाँ ब्रांड और क्रिएटर, पार्टनरशिप के अवसरों के लिए ज़्यादा आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और कोलेबरेट कर सकते हैं. तब से, हमने कई नए फ़ीचर लॉन्च किए हैं और अमेरिका में हजारों क्रिएटर्स और ब्रांड को क्रिएटर मार्केटप्लेस में शामिल किया है.


आज हम एक और कदम आगे बढ़ाने और Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस को 8 नए मार्केट में विस्तार करने के प्लान के बारे में अनाउंसमेंट करने के लिए उत्साहित हैं. हम अगले कुछ हफ़्तों में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, यूके, जापान, भारत और ब्राज़ील में मौजूद क्रिएटर्स और ब्रांड को Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का प्लान बना रहे हैं. चाइनीज़ एक्सपोर्ट ब्रांड को भी चीन के बाहर के देशों में ऑनबोर्ड किए गए क्रिएटर्स से कनेक्ट करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


ब्रांड ने हमें बताया है कि पार्टनरशिप वाले विज्ञापनों के लिए क्रिएटर्स को खोजना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. यही वजह है कि हम मशीन लर्निंग पर आधारित अपने बिल्कुल नए सुझावों का अमेरिका में टेस्ट शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, जो Instagram डेटा का उपयोग करके ब्रांड को उन क्रिएटर्स को आसानी से खोजने में मदद करते हैं जो उनके कैंपेन के लिए सबसे सही हैं. योग्य ब्रांड आने वाले महीनों में Meta Business Suite में Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर इन सुझावों को एक्सेस कर सकते हैं.


Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस के ज़रिए ब्रांड किसी भी प्रकार के कोलबरेशन के लिए प्रासंगिक क्रिएटर्स को आसानी से खोज सकते हैं, लेकिन पार्टनरशिप वाले विज्ञापन ज़्यादा बेहतर हैं. पार्टनरशिप वाले विज्ञापन (जिन्हें पहले ब्रांडेड कंटेंट विज्ञापन के नाम से जाना जाता था) के ज़रिए विज्ञापनदाता अपने कोलेबरेशन को बढ़ाने हेतु किसी क्रिएटर या अन्य पार्टनर के हैंडल के ज़रिए कंटेंट को बेहतर बना सकते हैं. पार्टनरशिप वाले विज्ञापन, विज्ञापनदाताओं और क्रिएटर्स के लिए एक साथ विज्ञापन चलाने का सबसे बेहतर और पारदर्शी तरीका है. साथ ही, Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस के ज़रिए ब्रांड को पार्टनरशिप के लिए क्रिएटर खोजने में मदद मिलती है.


यहाँ इसके काम करने का तरीका बताया गया है.


Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस से जुड़ें


ब्रांड Meta Business Suite में Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस से जुड़ते हैं. क्रिएटर्स Instagram ऐप में अपने प्रोफ़ेशनल डैशबोर्ड से जुड़ते हैं. क्रिएटर्स अपने लिए प्रासंगिक ब्रांड और दिलचस्पी के बारे में बता सकते हैं. क्रिएटर्स पोर्टफ़ोलियो बनाकर यह हाइलाइट कर सकते हैं कि वे खास क्यों हैं.

सही मैच खोजें

कैंपेन के लिए सही क्रिएटर्स और ब्रांड को मैच करने में मदद करने हेतु, हम हर ब्रांड के लिए मशीन लर्निंग पर आधारित क्रिएटर के नए कस्टम सुझावों को टेस्ट कर रहे हैं. ब्रांड क्रिएटर्स को खोज भी सकते हैं और उन्हें क्रिएटर और ऑडियंस के एट्रिब्यूट के आधार पर फ़िल्टर कर सकते हैं. वे उन क्रिएटर्स की लिस्ट भी देख सकते हैं जिन्होंने अपनी दिलचस्पी दिखाई है और क्रिएटर का पोर्टफ़ोलियो देख सकते हैं.

कनेक्ट करना और कोलेबरेट करना

क्रिएटर्स, प्राइमरी टैब के सबसे ऊपर मौजूद पार्टनरशिप मैसेज फ़ोल्डर में ब्रांड के मैसेज पा सकते हैं. ब्रांड सीधे क्रिएटर्स तक पहुँच सकते हैं या वे ब्रांडेड कंटेंट या पार्टनरशिप वाले विज्ञापन के अवसरों के बारे में बताते हुए कई क्रिएटर के लिए प्रोजेक्ट बना सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं. क्रिएटर्स Instagram ऐप में अवसरों की जानकारी और शर्तों के साथ-साथ रेट भी रिव्यू कर सकते हैं.

बनाना और लॉन्च करना

ब्रांड और क्रिएटर का एग्रीमेंट होने का मतलब है कि वे कंटेंट बनाने के लिए तैयार हैं. विज्ञापनदाता ऑर्गेनिक Instagram कंटेंट को पार्टनरशिप वाले विज्ञापन के रूप में बूस्ट कर सकते हैं, जिसमें पेड पार्टनरशिप वाले लेबल के साथ ब्रांडेड कंटेंट भी शामिल है. इसके अलावा, वे विज्ञापन मैनेजर में नए पार्टनरशिप वाले विज्ञापन बना सकते हैं. क्रिएटर मार्केटप्लेस को उपयोग करने का तरीका जानने या पार्टनरशिप वाले विज्ञापन सेट करने के बारे में निर्देश पाने के लिए हेल्प सेंटर पर जाएँ.

Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस के ज़रिए ब्रांड को सही क्रिएटर्स खोजने में मदद मिलती है. साथ ही, इससे क्रिएटर्स को ब्रांड द्वारा खोजे जाने में मदद मिलती है. हम ब्रांड और क्रिएटर्स के कनेक्ट होने, पार्टनरशिप करने और आगे बढ़ने के और भी ज़्यादा तरीके लॉन्च करने के लिए क्रिएटर मार्केटप्लेस और पार्टनरशिप वाले विज्ञापनों को बेहतर बनाना जारी रखने के लिए उत्साहित हैं.