Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति

30 मई 2018

Instagram Stories के क्रिएटिव भेद

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA

अपने Instagram Stories गेम पर जाने की कोशिश कर रहे हैं? Facebook की क्रिएटिव शॉप द्वारा प्रेरिट इस क्रिएटिव मार्गदर्शिका को फ़ॉलो करें और अपने व्यवसाय को दुनिया भर से साझा करने के और तरीकों को अनलॉक करें. इंद्रधनुष पर पाठ से इरेज़र मैजिक तक, ऐसी दर्जनों क्रिएटिव तरकीबें हैं, जो आपके व्यवसाय को अनकवर करनी है और जिनका आनंद लेना है. आपको बस उन्हें देखना होगा.

तो अपना फ़ोन बाहर निकालें और आइए आपके व्यवसाय के लिए Instagram पर आज़माने के लिए कुछ गुप्त हैक (और जो बहुत गुप्त उत्पाद सुविधाएँ न हों) को एक्सप्लोर करें.

सटीक मिलान बनाना

अब अपनी कहानी सुनाने के लिए डिफ़ॉल्ट कलर ट्रे को छोड़कर सटीक रंग को ढूँढने का समय आ गया है. अपने फ़ॉन्ट रंग का अपनी फ़ोटो या वीडियो में मौजूदा रंग से मिलान करने के लिए रंग आईड्रॉपर पर टैप करें.

सुझाव: आईड्रॉपर टूल तब उपयुक्त होता है, जब आपके बहुत अधिक पाठ डाला होता है.

इंद्रधनुषों के साथ सभी चीज़ें बेहतर हो जाती हैं

नहीं, वह व्यक्ति कड़ी मेहनत करके हर अक्षर को अलग रंग में नहीं बना रहा. उसके लिए एक हैक है! ग्राहकों को इंद्रधनुष ग्रैडिएंट पाठ से प्रभावित करने के लिए, आपको पहले सभी पाठ का चयन करके दो उँगलियों को तैयार रखना होगा.

एक उँगली से: किसी भी रंग पर टैप करके रखें.

दूसरी उँगली से: नीले पाठ चयनकर्ता पंक्ति पर टैप करके रखें.

तैयार हैं? अब दोनों उँगलियों को एक ही गति से खींचें और...बस बूम! सभी नए इंद्रधनुष के रंगों में वही पुराना पाठ.

स्क्रीन को भरना

अगर आप रंग ब्लॉक करना चाहते हैं, लेकिन उसे मैन्युअल रूप से भरने के लिए ब्रश टूल का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो फिर चिंता न करें, आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. पूरी स्क्रीन को एक रंग से रंगने के लिए अपनी उँगली को कुछ सेकंड तक दबाकर रखकर पूर्ण स्क्रीन पर रंग प्रभाव एक्सेस करें.

सुझाव: मार्कर ब्रश से आपको अपारदर्शी रंग मिलेगा, जबकि चिसल सुझाव अर्द्ध-पारदर्शी प्रभाव के उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ है.

पूरी तरह से पाठ वाली पोस्ट बनाने के लिए इस तरकीब का उपयोग करें. या इस हैक को इरेज़र टूल से संयोजित करके फ़्रेम की श्रृंखला में अपने पाठ या वीडियो में कुछ प्रकट करें.

बोनस सुझाव: सहेजें, सहेजें, सहेजें. पूरा संग्रहण अपलोड करने से पहले, एक-एक करके अपना मास्टरपीस बनाएँ, हर चरण को साथ-साथ अपने कैमरा रोल में सहेजें.

गतिमान चित्र (और फिर कुछ)

क्या आप जानते हैं कि आप बस स्क्रीन स्पर्श करके ही लाइव फ़ोटो को Boomerangs में बदल सकते हैं? अपनी फ़ोटो को जीवंत बनाने के लिए, पहले आपको कैमरा खोलना होगा और फिर लाइव मोड पर स्विच करना होगा, फिर फ़ोटो किसी भी गतिमान ऑब्जेक्ट पर ले जाना होगा. उसके बाद, फ़ोटो को अपनी कहानी में अपलोड करें. इसके अपलोड हो जाने के बाद, रूपांतरण को Boomerang पर ट्रिगर करने के लिए फ़ोटो को एक उँगली से दबाकर रखें. बस हो गया!

सुझाव: हमेशा आसान Boomerang एक्सेस के लिए लाइव मोड रखें.

Boomerang का गुप्त मेनू

ठीक In-N-Out (@innout) या Shake Shack (@shakeshack) की तरह ही, Boomerang एप्लिकेशन में भी गुप्त मेनू है. वहाँ पहुँचने के लिए ख़ास चार उँगली से टैप करना होगा, लेकिन जब आप वहाँ पहुँच जाएँगे, तो आपके पास उन अतिरिक्त सुविधाओं की एक्सेस होगी, जिनसे अतिरिक्त असीमित लूप मिलते हैं.

गुप्त मेनू पर जाने के लिए, Boomerang एप्लिकेशन खोलें और चार उँगलियों से चार बार टैप करें. जब आप वहाँ पहुँच जाएँगे, तो आप ये सेटिंग बदलना चाहेंगे:

रिज़ॉल्यूशन: 1080p

Boomerang मोड: फ़ॉरवर्ड करें और पीछे जाएँ (रोकें)

फ़्रेम की गणना: 3

लंबा कैप्चर फ़्रेम गणना: 25fps

इन सेटिंग से न केवल आपको और फ़्रेम मिलेंगे, बल्कि इनसे शुरुआत और अंत में एक फ़्रेम भी जुड़ जाएगा, जिससे आपके लूप सहज दिखेंगे—जिससे आपको कहानियों में मूल Boomerang अनुभव से लंबी गति मिलती है.

अपनी क्रिएटिविटी सामने लाएँ

कहानी सुनाने के विज़ुअल अनुभव को बढ़ान के लिए डिज़ाइन किया गया, Instagram Stories क्रिएटर, ब्रांड और लोगों के Instagram पर दुनिया से जुड़ने के तरीके को बदल रहा है. स्टिकर, इमोजी, सहभागी पोलिंग, इत्यादि जैसे टूल द्वारा हमारे समुदाय के क्रिएटिव खज़ाने को विस्तारित करके, हम मोबाइल के लिए निर्माण को बढ़ाना और विकसित करना जारी रखेंगे.

तो आप किसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं? आज ही Instagram Stories आज़माएँ और अपने व्यवसाय को इसकी क्रिएटिव संभावनाओं की जानकारी लेने दें.

इसके द्वारा: Instagram Business टीम

सैन फ़्रांसिस्को, CA