Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति, प्रेरणा

2 मार्च 2017

एक Boomerang बनाना

इसके द्वारा: Instagram Business Team

San Francisco, CA

Instagram के एप्लिकेशन Boomerang से आप आगे और पीछे लूप होने वाले लुभावने छोटे वीडियो से प्रतिदिन के पलों को मनोरंजक और अनपेक्षित बना सकते हैं. आपको बस एक छोटी-सी गतिविधि, अपना फ़ोन और iOS या Android के लिए Boomerang एप्लिकेशन चाहिए.

सफलता के लिए सुझाव

देखें कि वेजी से नूडल बने, Inspiralized (@inspiralized) के विशेषज्ञ अपने सक्रिय उत्पाद दिखाने के लिए Boomerang का कैसे उपयोग करते हैं. और इस बारे में सुझाव पाएँ कि आप उसे अपने व्यवसाय पर कैसे लागू कर सकते हैं.

• गति ही कुंजी है: जहाँ कोई गतिविधि होती है, वहाँ Boomerang होता है. चाहे वह कोई ऑब्जेक्ट हो, लोग हों या यहाँ तक कि कोई कैमरा हिल रहा हो, Boomerang को गतिविधि चाहिए होती है. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप क्या कैप्चर करते हैं, आप कैमरे को जितना स्थिर रखेंगे, शॉट उतना ही बेहतर होगा.

• इसे दूसरों से साझा करें: Boomerang एप्लिकेशन में से सीधे अपने Instagram या Facebook खाते पर अपलोड करें. आप अपना Boomerang सहेज भी सकते हैं और उसे अपनी Instagram कहानी पर अपलोड भी कर सकते हैं.

• इसे आकर्षक बनाएँ: अपने Boomerang को Instagram में लाने के बाद, फ़िल्टर का उपयोग करें, क्लिप को ट्रिम करें और अपनी प्रोफ़ाइल पर वह स्टिल फ़्रेम चुनें, जिस पर आप वीडियो को डिफ़ॉल्ट करना चाहते हैं. आप इसे अपनी Instagram कहानी में भी ला सकते हैं और स्टिकर और अन्य मज़ेदार डिज़ाइन जोड़ सकते हैं.

नोट: अब आप सीधे कहानियाँ अनुभव में से ही Boomerang कैप्चर कर सकते हैं.

• बोनस सुझाव: वीडियो कैप्चर करने से पहले, गुप्त मेनू को सामने लाने के लिए चार ऊँगलियों से स्क्रीन पर टैप करें. वहाँ से आप वीडियो रिज़ॉल्यूशन समायोजित कर सकते हैं, Boomerang के दोहराए जाने के तरीके को बदल सकते हैं (वीडियो को आगे और पीछे करके, मध्य में ठहराव के साथ या बिना प्ले करना; केवल आगे करना; या केवल पीछे करना) और अपने छोटे वीडियो की फ़्रेम गणना और फ़्रेम दर समायोजित कर सकते हैं.

कुछ हद तक प्रेरणा

इसके स्पारलाइज़र को एक्शन में दिखाने के अतिरिक्त, ऐसे कुछ अन्य तरीके देखें, जिनसे Inspiralized अपने व्यवसाय की कहानी साझा करने के लिए Boomerang का उपयोग कर रहा है.

पर्दे के पीछे जाएँ: आप और आपके कर्मचारी क्या करने वाले हैं, इसके तात्कालिक वीडियो के साथ अपने व्यवसाय का मानवीय रूप दिखाएँ.

पर्दे के पीछे जाएँ

उत्पाद को एक्शन में दिखाएँ: संभावित ग्राहकों को एक नज़र में दिखाएँ कि आपका उत्पाद कैसे काम करता है.

उत्पादों को एक्शन में दिखाएँ

कोई घोषणा करें: अपने ग्राहकों को आगामी साझेदारियों, ईवेंट या उत्पाद लॉन्च के बारे में क्रिएटिव ढंग से बताएँ.

कोई अन्य परिप्रेक्ष्य साझा करें

अनपेक्षित चीज़ साझा करें: लोगों को रोचक और ऐसे नए तरीकों से प्रेरित करें, जिनसे वे आपके उत्पादों का उपयोग कर सकते हैं.

कोई अन्य परिप्रेक्ष्य साझा करें
इसे आज़माएँ

अब जब आप जानते हैं कि Boomerang क्या है, यह कैसे काम करता है और आपके व्यवसाय को कैसे प्रेरणा देता है, तो आज ही शुरुआत करें.

Boomerang के साथ और मदद के लिए, मदद केंद्र पर जाएँ.

इसके द्वारा: Instagram Business Team

San Francisco, CA