Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

घोषणा

4 जून 2019

नया: Instagram पर ब्रांड की सामग्री के विज्ञापन

इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

ब्रांडेड कॉन्टेंट एक उभरती हुई व्यवस्था है. चूँकि हमने ब्रांडेड कॉन्टेंट डील में शामिल व्यवसाय और क्रिएटर, दोनों के लिए सही टूल बनाने पर काम किया है, हमें ब्रांड से मिले सबसे बड़े अनुरोधों में से एक अनुरोध यह है कि वे ब्रांडेड कॉन्टेंट पोस्ट को अपनी विज्ञापन कार्यनीतियों में जोड़ पाएँ. अब विज्ञापनदाताओं के पास क्रिएटर की ब्रांडेड कॉन्टेंट ऑर्गेनिक पोस्ट का फ़ीड और स्टोरीज़ विज्ञापनों के रूप में उपयोग करने की सुविधा होती है.

प्रस्तुत है ब्रांडेड कॉन्टेंट विज्ञापन

68% लोग कहते हैं कि वे क्रिएटर से इंटरैक्ट करने के लिए Instagram पर आते हैं. ब्रांडेड कॉन्टेंट विज्ञापनों के साथ व्यवसायों के पास क्रिएटर की आवाज़ के ज़रिए अपनी ब्रांड स्टोरीज़ कहने, नई ऑडियंस तक पहुँचने और प्रभाव का मूल्यांकन करने का अवसर होता है. Facebook विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद टूल का उपयोग करके व्यवसाय, ब्रांड और क्रिएटर अकाउंट को फ़ॉलो करने वाले लोगों से आगे की टार्गेट की गई ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. और विज्ञापन चलाने पर उन्हें मूल्यांकन की एक्सेस मिलेगी और वे अधिक प्रभावी मार्केटिंग अभियानों के लिए तय किए गए अपने लक्ष्यों के लिए अपने अभियानों को ऑप्टिमाइज़ कर पाएँगे और उनका परीक्षण कर पाएँगे. जब ये विज्ञापन फ़ीड और स्टोरीज़ में दिखाई देते हैं, तो लोगों को हर पोस्ट पर ब्रांड के नाम के साथ “इनके साथ भुगतान आधारित साझेदारी” दिखाई देगा—जो विज्ञापन की पारदर्शिता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

हमने लंबे समय से यह देखा है कि ग्राहक ऐसे भरोसेमंद स्रोतों से फ़ैशन सामग्री देखना चाहते हैं जिनकी विश्वसनीयता हो, लेकिन उस सामग्री तक ऑर्गेनिक पहुँच दिनोंदिन घटती जा रही है. इसलिए साझेदार की सामग्री को सही खरीदारों को प्रस्तुत करने के लिए हम उसे सीधे सोशल माध्यमों में प्रस्तुत करने के बजाय ब्रांड की सामग्री के विज्ञापन जैसे अधिक समझदार तरीके लगातार खोज रहे हैं. सामग्री का किसी प्रभावशाली व्यक्ति के हैंडल से सीधे प्रचार करने पर पोस्ट को किसी ब्रांड के हैंडल से पोस्ट करने के बजाय ज़्यादा विश्वसनीयता मिलती है और इस रणनीति का उपयोग करने पर हमने सहभागिता में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है.
लियात वेनगार्टन, ब्रांड कम्यूनिकेशन वाइस प्रेसिडेंट, OLD NAVY
शुरुआत करना

ब्रांडेड कॉन्टेंट विज्ञापन बनाने के दो मुख्य चरण होते हैं. पहला, ब्रांडेड कॉन्टेंट क्रिएटर को अपने व्यवसाय साझेदारों को अपनी पोस्ट या स्टोरी का विज्ञापन के रूप में प्रचार करने की अनुमति देनी होगी, जो वे उन्नत सेटिंग में जाकर कर सकते हैं. जब वे ऐसा कर लेते हैं, तो व्यवसाय साझेदार को विज्ञापन प्रबंधक में मौजूदा पोस्ट के अंतर्गत पोस्ट दिखाई देंगी और वे फ़ीड या स्टोरीज़ फ़ॉर्मेट में उसे विज्ञापन के रूप में चलाना चुन सकते हैं.

व्यवसाय और क्रिएटर के लिए चरण-दर-चरण निर्देश यहाँ दिए गए हैं.

आगे की योजना

ब्रांडेड कॉन्टेंट विज्ञापन अभी सभी विज्ञापनदाताओं के लिए उपलब्ध हैं और ब्रांडेड कॉन्टेंट स्टोरी आगामी सप्ताहों में पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध होगी. यह केवल शुरुआत है और लोगों, क्रिएटर और व्यवसायों को और ज़्यादा लाभ देने के लिए हम ब्रांडेड कॉन्टेंट में निवेश करना जारी रखेंगे.

इसके द्वारा: Instagram व्यवसाय टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया