Instagram और Facebook पर AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन बनाने का तरीका

clock image26 अक्टूबर 2022

जैसा कि हमने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि हम Instagram पर AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन पेश करके, अपनी AR वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहे हैं. ये विज्ञापन Meta Spark पर काम करते हैं. यह सुविधा अभी ओपन बीटा वर्जन में उपलब्ध है. AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन से आप अनूठे अनुभव बना सकते हैं, लोगों को आपके बिज़नेस के प्रोडक्ट वर्चुअल रूप से आज़माने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं और लोगों को आपके ब्रांड से इंटरैक्ट करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. विज्ञापनदाता अब जागरूकता, पहुँच और ट्रैफ़िक उद्देश्यों का उपयोग करके, Facebook और Instagram पर अपने AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) इफ़ेक्ट को बड़े पैमाने पर बढ़ा सकते हैं. मोबाइल विज्ञापनों में ऑगमेंटेड रिएलिटी इफ़ेक्ट जोड़ने से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस काफ़ी बेहतर हो सकती है. हमने पाया कि विज्ञापनदाताओं को अपने मौजूदा कैंपेन में Facebook AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन जोड़ने से बेहतर परिणाम मिले हैं.

Instagram और Facebook पर AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन बनाने का तरीका

AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन यूनिट से, कॉल-टू-एक्शन बटन पर टैप करके ऑडियंस AR विज्ञापनों के कैमरे का उपयोग कर सकती है. यहाँ से, वे ये काम कर सकते हैं:

  • AR अनुभव से इंटरैक्ट कर सकते हैं.
  • फ़ोटो या वीडियो लेने के लिए शटर बटन पर टैप कर सकते हैं या उसे दबाकर रख सकते हैं और फिर अन्य लोगों को आपका विज्ञापन दिखाने के लिए Instagram Stories में उसे शेयर कर सकते हैं.
  • URL पर जाने के लिए, कैमरे के सबसे नीचे मौजूद कॉल-टू-एक्शन बटन पर टैप कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप लोगों को अपनी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं ताकि वे प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जान सकें या प्रोडक्ट खरीद सकें.

AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन बनाने का तरीका

  1. विज्ञापन मैनेजर में जाएँ.
  2. हरे रंग के + बनाएँ बटन पर टैप करें.
  3. AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापनों को सपोर्ट करने वाले कैंपेन के इन उद्देश्यों में से चुनें: ब्रांड जागरूकता, ट्रैफ़िक, कन्वर्जन (सिर्फ़ Facebook के लिए), पहुँच
  4. कैंपेन और विज्ञापन सेट के लिए सभी ज़रूरी जानकारी और सेटिंग डालें.
  5. विज्ञापन लेवल पर, इंस्टेंट अनुभव जोड़ें चुनें.
  6. टेंप्लेट चुनें सिलेक्टर पर टैप करें और AR अनुभव टेंप्लेट चुनें. नई पॉप-अप विंडो दिखाई देगी.

    AR विज्ञापन बनाएँ भाग 1
  7. अपने विज्ञापन का इफ़ेक्ट चुनने के लिए इफ़ेक्ट पर टैप करें. ड्रॉपडाउन में सिर्फ़ वही इफ़ेक्ट दिखाई देंगे जिन्हें मंज़ूरी मिली हो.
  8. आपका AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) इफ़ेक्ट आपके आगे या पीछे के कैमरे में से किसका उपयोग करें, यह चुनने के लिए कैमरा चुनें ड्रॉपडाउन पर टैप करें.
  9. डेस्टिनेशन सेक्शन में, ड्रॉपडाउन पर टैप करके अपना कॉल-टू-एक्शन लेबल चुनें. इसके बाद, वेबसाइट का URL डालें. URL की शुरुआत “https” से होनी चाहिए.
  10. मोबाइल फ़ोन पर अपने AR इफ़ेक्ट का प्रीव्यू देखने के लिए, मोबाइल पर प्रीव्यू देखें पर टैप करें. आपके Facebook ऐप में नोटिफ़िकेशन दिखाई देगा.
  11. ओके पर टैप करें.

    AR विज्ञापन बनाएँ भाग 2
  12. विज्ञापन क्रिएटिव सेक्शन में, वीडियो जोड़ें पर टैप करें. वह वीडियो चुनें जिसे आप अपने विज्ञापन के लिए उपयोग करना चाहते हैं और आगे बढ़ें पर टैप करें. अगर ज़रूरी हो तो अपने विज्ञापन क्रिएटिव में बदलाव करें और फिर ओके पर टैप करें. AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापनों के लिए आपको वीडियो क्रिएटिव का उपयोग करना होगा.
  13. अपने वीडियो विज्ञापन के लिए मुख्य टेक्स्ट और हेडलाइन डालें.
  14. विज्ञापन पर 'कैमरा खोलें' लेबल दिखाने के लिए डिस्प्ले लिंक खाली छोड़ें.
  15. टेक्स्ट ओवरले के नीचे, वह कॉल टू एक्शन चुनें, जो आप चाहते हैं कि लोग आपका वीडियो देखने के बाद लें.
  16. अपने पूरे AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन का प्रीव्यू देखने के लिए, सबसे ऊपर दाएँ कोने में 3 बिंदुओं पर टैप करें और Facebook पर नोटिफ़िकेशन भेजें चुनें. हम आपके मोबाइल डिवाइस पर Facebook ऐप में नोटिफ़िकेशन भेजेंगे.
  17. प्रकाशित करें पर टैप करें.

    AR विज्ञापन बनाएँ भाग 3

विज्ञापन मैनेजर में AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) विज्ञापन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.