Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति

7 नवंबर 2019

चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका: लगातार कॉन्टेंट की योजना बनाना और कॉन्टेंट बनाना

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

लगातार कॉन्टेंट बनाने का तरीका जानने के लिए यह मार्गदर्शिका पढ़ें और Instagram पर अपने बिज़नेस का ब्रांड विकसित करें.

चरण 1: अपनी फ़ोटो और वीडियो की दिखावट और आवाज़ को एक जैसा बनाए रखने के लिए 4 सुझाव

Instagram पर अपने ब्रांड विकसित करने के लिए अपनी सभी फ़ोटो और वीडियो में एक जैसी आवाज बनाए रखना ज़रूरी है. इन 4 सुझावों के साथ अपनी दिखावट और आवाज़ को एक जैसा बनाए रखें:

आपके पास पहले से मौजूद कलर स्कीम दिखाएँ.

Instagram पर और उसके अलावा दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर आपके द्वारा अपने व्यवसाय के लिए पहले से बनाई गई सुंदर चीज़ें देखें. अगर आप अपने भौतिक उत्पादों, लोगो, वेबसाइट या भौतिक स्टोर में कोई खास कलर स्कीम दिखा रहे हैं, तो अपनी पूरी पोस्ट में यही पैलेट डालें.

अपनी फ़ोटो और वीडियो की दिखावट और आवाज़ को एक जैसा बनाए रखने के लिए 4 सुझाव
सभी फ़ोटो और वीडियो में एक समान कलर पैलेट का उपयोग करें.

उदाहरण के लिए, @blooms_france ने अपनी पूरी ग्रिड में किस तरह गुलाबी रंग का उपयोग किया है. यहाँ तक कि आप स्टोरीज़ के आईड्रॉप टूल का उपयोग करके अपने उत्पादों से मिलता-जुलता रंग भी ले सकते हैं.

एक जैसी थीम वाली फ़ोटो और वीडियो लें.

सोचें कि आप किस तरह बिल्कुल अलग तरह की फ़ोटो और वीडियो ले सकते हैं, ताकि आपके समुदाय की नज़र तुरंत आपकी पोस्ट पर जाए. उदाहरण के लिए, आप नियमित तौर पर बर्ड आई शॉट (ऊँचाई से ली गई पूरी फ़ोटो) या बदलाव करने से पहले और बाद की फ़ोटो पोस्ट कर सकते हैं.

अपने समुदाय से बातचीत करते समय बात करने का एक जैसा लहज़ा रखें.

चाहे कैप्शन हो, कमेंट के जवाब हों या आपके समुदाय के खास लोगों को डायरेक्ट संदेश भेजना हो, Instagram पर लोगों से बातचीत करते समय एक जैसा लहज़ा रखें.

चरण 2: अपने कॉन्टेंट कैलेंडर की योजना 5 चरणों में बनाएँ

लगातार कॉन्टेंट बनाना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, खासकर तब जब आप पहले से ही अपना बिज़नेस चला रहे हों. कॉन्टेंट कैलेंडर की मदद से पहले ही अपनी पोस्ट और स्टोरीज़ की योजना बना लेना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

नमूने के तौर पर इस कॉन्टेंट कैलेंडर को देखें जिसे एक रेस्टोरेंट ने बनाया है. कॉन्टेंट कैलेंडर का वह PDF संस्करण यहाँ से डाउनलोड करें, जिसका आप उपयोग कर सकते हैं.

यहाँ कॉन्टेंट कैलेंडर का उपयोग करने का तरीका बताया गया है:

5 चरणों में अपना कॉन्टेंट कैलेंडर बनाएँ
5 चरणों में अपने कॉन्टेंट कैलेंडर की योजना बनाएँ
ऊपर बताए गए कॉन्टेंट कैलेंडर में बहुत महत्वपूर्ण थीम पहचानें.

सोचें कि आप अपने बिज़नेस से किस तरह की पोस्ट शेयर करना चाहते हैं, जैसे अनदेखे पलों की कवरेज या उत्पाद की फ़ोटो. इस तरह आपको अपनी फ़ोटो और वीडियो के ज़रिए उन थीम को डालना याद रहेगा. उदाहरण के लिए, @blooms_france को DIY की थीम का प्रचार करना पसंद है, इसलिए वे नियमित तौर पर DIY प्रोजेक्ट के वीडियो बनाते रहते हैं.

अपना संदेश देने के लिए सबसे अच्छे विज़ुअल फ़ॉर्मेट और प्रकार का पता लगाएँ.

अपने सभी विकल्पों पर विचार करें — कैरोसल पोस्ट ताकि लोग आपकी सभी फ़ोटो और वीडियो स्वाइप करके देखें, स्टोरीज़ जिनसे आप रियल-टाइम में घटनाओं को कैप्चर कर सकें, लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए वीडियो और इसी तरह का दूसरा कॉन्टेंट, ताकि सुनिश्चित हो सके कि आपका संदेश सभी तक पहुँच रहा है.

अपना कॉन्टेंट शेयर करने से पहले कैप्शन बनाएँ.

इस तरह आपकी पोस्ट या स्टोरी शेयर करने का समय आने पर आप बस कैप्शन को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं. ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचने के लिए हैशटैग डालना न भूलें.

तिथियों की योजना बनाएँ.

अपने बिज़नेस के कैलेंडर को देखकर तय करें कि आप अपनी पोस्ट या स्टोरीज़ कब पोस्ट करने वाले हैं. विज़ुअल तैयार करने की तिथि सेट करना भी याद रखें. अपने समुदाय में मनाई जाने वाली छुट्टियाँ भी डालें. जैसे @blooms_france ने क्रिसमस सीज़न के लिए पोस्ट की सीरीज़ डालने की योजना बनाई.

अपना कैलेंडर बना लेने के बाद, पूरे दिन में या एक साथ अपनी फ़ोटो और वीडियो बनाने का तरीका चुनें.

आप रोज़ाना एक निश्चित संख्या में फ़ोटो खींच सकते हैं, समय निकाल कर एक बार में ही यह काम कर सकते हैं या दोनों तरीके अपनाएँ.

चरण 3: DIY फ़ोटो स्टूडियो बनाएँ

जब Bloom के ग्राहकों को बुके (गुलदस्ता) मिलते हैं, तो उन्हें ट्यूटोरियल वीडियो मिलते हैं जिसमें उन्हें बुके को सजाने का तरीका बताया जाता है. Bloom’s खुद ही यह वीडियो बनाता है. Bloom’s के संस्थापक क्लीमेंट रूज़ेल कहते हैं “हमारा सेटअप बहुत छोटा है क्योंकि हम अपने बिज़नेस के DIY का प्रचार करना चाहते हैं.” “और हम हर हफ़्ते, हर दिन अपना कॉन्टेंट खुद ही बनाते हैं.”

यहाँ कुछ चीज़ें बताई गई हैं जिन्हें आप अपने घर के स्टूडियो में रख सकते हैं:

• बैकड्रॉप. आप एक कपड़े का टुकड़ा या सफ़ेद कागज़ का छोटा सा टुकड़ा लेकर भी अपने शॉट को अनोखा दिखा सकते हैं.

• रोशनी, जैसे रिंग लाइट या खिड़की से आने वाली प्राकृतिक रोशनी. सही रोशनी होने से आपकी फ़ोटो की क्वालिटी बहुत बेहतर हो सकती है.

• प्रॉप (सामान). ऐसे आइटम जो आपकी फ़ोटो या वीडियो में आपके उत्पाद को और निखारते हों, जैसे अगर आप फूलों की फ़ोटो ले रहे हैं तो उन्हें गुलदान में रखकर फ़ोटो लें.

• रिफ़्लेक्टर. रोशनी को किसी चीज़ पर रिफ़्लेक्ट करने वाले सामान, जैसे किसी धातु या कपड़े का टुकड़ा. रिफ़्लेक्टर का उपयोग करके किसी आइटम पर पड़ने वाली रोशनी को बढ़ाया जा सकता है. आप एक पोस्टर बोर्ड पर एल्युमीनियम फ़ॉयल लगाकर घर पर भी रिफ़्लेक्टर बना सकते हैं.

• कैमरा. आप अपने फ़ोन या फिर DSLR कैमरे का उपयोग कर सकते हैं.

• कैमरा या फ़ोन के लिए एक ट्राइपॉड स्टैंड. आप साफ़ फ़ोटो लेने के लिए अपने फ़ोन को किसी दीवार से टिका सकते है या ट्राइपॉड खरीद सकते हैं.

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया