Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ

हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.

युक्ति

31 अक्टूबर 2019

चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका: मज़ेदार और सहभागिता करने वाली Instagram Stories बनाएँ

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया

अपने समुदाय के साथ मज़ेदार और सहभागिता करने वाली स्टोरीज़ शेयर करने और अपनी ऑडियंस करने के क्रिएटिव सुझावों के लिए यह पढ़ें.

चरण 1: अपने दिन के दौरान इन 5 पलों पर स्टोरीज़ का उपयोग करना शुरू करें

Instagram Stories ऐसा मज़ेदार और ध्यान आकर्षित करने वाला तरीका है जिससे लोग आपके व्यवसाय के बारे में जान सकते हैं. सर्वाधिक देखी जाने वाली स्टोरीज़ में से एक तिहाई स्टोरीज़ व्यवसायों की होती हैं1

अगर आपने कभी भी अपनी स्टोरी पर फ़ोटो या वीडियो शेयर नहीं किया है, तो यहाँ से ऐसा करने का तरीका जानें.

यहाँ स्टोरीज़ का उपयोग करने के 5 तरीके बताए गए हैं:

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
अपने दिन के फ़िल्टर न किए गए पल दिखाएँ.

अपने समुदाय को अपने व्यवसाय के भीतर का दृश्य दिखाने के लिए, फ़ोटो लेते और वीडियो बनाते समय उनके रीयल टाइम में परिष्कृत न किए गए, पर्दे के पीछे के भाग दिखाएँ. Facebook द्वारा कराए गए एक अध्ययन में, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, यूके और अमेरिका के ज़्यादातर लोगों ने कहा कि वे लाइव, फ़िल्टर न की गई सामग्री देखने के लिए स्टोरीज़ देखते हैं.2

ग्राहकों के प्रशंसापत्र शेयर करें.

अपने ग्राहकों से अपने उत्पादों और सेवाओं की समीक्षा करने के लिए कहें और उन्हें अपनी स्टोरीज़ पर शेयर करें.

अपने व्यवसाय की स्टोरी सुनाएँ.

आप यह स्टोरी शेयर कर सकते हैं कि आपका व्यवसाय कैसे शुरू हुआ, आपका उद्देश्य क्या है, आपने किन चुनौतियों का सामना किया या ऐसा कोई किस्सा जो आपके व्यवसाय का व्यक्तित्व दिखाता हो. वीडियो या सादी पृष्ठभूमि पर केवल पाठ का उपयोग करें.

अपने उत्पादों और सेवाओं को दिखाएँ.

अपने उत्पादों को दिखाने, नए उत्पाद लॉन्च करने और सेल की घोषणा करने के लिए स्टोरीज़ के पूर्ण स्क्रीन फ़ॉर्मेट का फ़ायदा लें. अगर आपके पास कोई सेवा आधारित व्यवसाय है, तो लोगों को अपनी सेवाओं की एक झलक दिखाएँ. Facebook द्वारा कराए गए एक अध्ययन में जवाब देने वाले आधे लोगों ने कहा कि किसी स्टोरी में किसी उत्पाद/सेवा को देखने के बाद उन्होंने ऐसी वेबसाइट की खोज की जहाँ से वे उन्हें खरीद सकें.3

ट्यूटोरियल शेयर करें.

लोगों को बताएँ कि वे आपके उत्पादों का उपयोग कैसे कर सकते हैं. अपने उद्योग में अपनी विशेषज्ञता स्थापित करते हुए आप लोगों को उस समय शिक्षित कर सकते हैं जब वे खरीदारी का विचार कर रहे होते हैं.

चरण 2: इन 5 सुझावों से अपनी स्टोरीज़ में पाठ जोड़ें

लोगों को खुद को व्यक्त करने और अपनी रचनात्मकता को एक्सप्लोर करने के लिए स्टोरीज़ कई तरह के टूल ऑफ़र करती है.

अपनी स्टोरीज़ में पाठ जोड़ने के बारे में यहाँ पर 5 रचनात्मक सुझाव दिए गए हैं:

अपने पाठ के रंगों को मिलाएँ.
अपने पाठ के रंगों को मिलाएँ.

अगर आप अपने पाठ और ब्रशन के लिए रंग का कोई हल्का या गहरा शेड देख रहे हैं, तो अपनी स्क्रीन में नीचे उस रंग के ज़्यादा रूप प्राप्त करने के लिए उस रंग पर टैप करके रखें.

अपने रंगों का मिलान करें.
अपने रंगों का मिलान करें.

अपनी पृष्ठभूमि के साथ अपने ब्रश या पाठ के रंग का मिलान करने के लिए आईड्रॉप टूल का उपयोग करें. हो सकता है कि आपके पास अपने उत्पाद की कोई फ़ोटो हो और आप अपने कैप्शन को मिलान करने वाला कोई रंग देना चाहें. आईड्रॉप टूल को ढूँढने के लिए, अपनी रंग पट्टी की बाईं ओर टूल पर टैप करें और उसे खींचकर उस रंग पर ले जाएँ जिसका मिलान आप अपने पाठ या ब्रश से करना चाहते हैं.

सुनिश्चित करें कि रंग ब्लॉक होने पर भी आपका पाठ अलग दिखाई दे.
सुनिश्चित करें कि रंग ब्लॉक होने पर भी आपका पाठ अलग दिखाई दे.

रंग की ब्लॉकिंग तब होती है जब आप अपने उस पाठ के साथ कोई रंगीन पृष्ठभूमि शामिल करते हैं जिसे किसी कंट्रास्ट रंग के ऊपर ओवरले किया गया हो. अपने पाठ में रंगीन पृष्ठभूमि जोड़ने के लिए, अपनी स्क्रीन में ऊपर बाईं ओर
पर टैप करें. अपने पूरे पाठ को चुनकर उसका रंग बदलें और पृष्ठभूमि का रंग वही रखें.

अपना पाठ को स्टैक करें.
अपना पाठ को स्टैक करें.

एक शब्द लिखें, फिर वही शब्द फिर से लिखें और बस उस शब्द का रंग बदल दें. फिर उन्हें एक–दूसरे के ऊपर लगा दें और शब्द को छाया प्रभाव दें.

ग्रेडिएंट पृष्ठभूमि बनाने के लिए ‘बनाएँ’ का उपयोग करें.

अगर आप फ़ोटो या वीडियो पर आधारित स्टोरी बनाने के बजाय पाठ पर आधारित स्टोरी बनाना चाहते हैं, तो ‘बनाएँ’ के साथ अपने पाठ के लिए एक रंगीन ग्रेडिएंट पृष्ठभूमि चुनें. यह विकल्प आपको अपनी स्क्रीन में नीचे मिलता है.

ग्रेडिएंट पृष्ठभूमि बनाने के लिए ‘बनाएँ’ का उपयोग करें.
ग्रेडिएंट पृष्ठभूमि बनाने के लिए ‘बनाएँ’ का उपयोग करें.
चरण 3: इन 3 सुझावों केसाथ अपनी स्टोरीज़ में मज़ेदार स्टिकर जोड़ें

अपनी स्टोरीज़ को ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए स्टिकर जोड़ें. यहाँ पर 3 तरीके बताए गए हैं जिनसे आप अपनी स्टोरीज़ में स्टिकर का उपयोग कर सकते हैं.

यहाँ से स्टिकर के बारे में और जानें.

बताएँ कि आप क्या महसूस कर रहे हैं.
बताएँ कि आप क्या महसूस कर रहे हैं.

आप कैसा महसूस कर रहे हैं, यह बताने के लिए मूड या इमोजी स्टिकर का उपयोग करें. अगर आप अपनी रीयल–टाइम भावनाएँ शामिल करना चाहते हैं, तो आप टैप करके और स्टिकर के लिए अपनी फ़ोटो खींचकर एक सेल्फ़ी स्टिकर भी जोड़ सकते हैं.

लोगों को बताएँ कि आप कहाँ हैं.

अपने व्यवसाय का स्थान टैग करने के लिए स्थान स्टिकर का उपयोग करें, चाहे वह आपका शहर हो या आपके व्यवसाय का वास्तविक स्थान. याद रखें कि स्थान स्टिकर जोड़ने से आपकी स्टोरी को भी उस स्थान के पेज में जोड़ दिया जाएगा, जिससे लोगों को आपका व्यवसाय खोजने में मदद मिलती है. स्थान पेज के बारे में यहाँ और जानें.

अपने व्यवसाय के पते के लिए कोई स्थान सेट करने के लिए, आपके Instagram अकाउंट का किसी ऐसे Facebook पेज से कनेक्ट होना ज़रूरी है जिसे आप प्रबंधित करते हैं. यहाँ ऐसा करने का तरीका जानें. आप जो Facebook पेज प्रबंधित करते हैं, उसके साथ एक भौतिक स्थान जुड़ा होना ज़रूरी है. अकाउंट लिंक करने के बाद, स्थान Instagram पर पॉपुलेट होगा.

GIF के साथ मज़े करें.
GIF के साथ मज़े करें.

GIPHY लाइब्रेरी में खोज करें और अपनी फ़ोटो या वीडियो में ऐनिमेट किए गए GIF स्टिकर जोड़ें. उछलते अक्षरों और घूमते हुए दिलों से लेकर नाचती हुई बिल्लियों और अंतरिक्ष में पिज़्ज़ा तक, ये ऐनिमेट किए गए स्टिकर आपको किसी भी फ़ोटो या वीडियो को मज़ेदार, रोचक या क्रिएटिव बनाने में मदद करते हैं.

चरण 4: इन 6 सुझावों के साथ अपनी स्टोरीज़ को ज़्यादा सहभागिता करने वाली बनाएँ

स्टोरीज़ के सहभागी फ़ीचर आपके समुदाय को सीधे आपके व्यवसाय से सहभागिता करने की सुविधा देते हैं. यहाँ ऐसे 6 तरीके बताए गए हैं जिनसे आप सहभागिता करने वाली स्टोरीज़ बना सकते हैं:

लाइव हों.
लाइव हों.

अपने ग्राहकों के साथ रीयल–टाइम में इंटरैक्ट करने के लिए स्टोरीज़ के लाइव फ़ीचर का उपयोग करें. उदाहरण के लिए, इस बात की एक झलक दिखाएँ कि आपके व्यवसाय की पृष्ठभूमि में क्या होता है या लाइव ट्यूटोरियल होस्ट करें. समय रहते इसकी घोषणा करना न भूलें ताकि आपका समुदाय इसका फ़ायदा ले सके.

काउंटडाउन स्टिकर का उपयोग करके इसे चर्चा का विषय बनाएँ.

अगर आपका कोई उत्पाद लॉन्च या ईवेंट आने वाला है, तो अपनी स्टोरीज़ में काउंटडाउन स्टिकर का उपयोग करके अपने फ़ॉलोअर को यह सुविधा दें कि वे उस खास पल के लिए उल्टी गिनती कर सकें. काउंटडाउन खत्म होने पर भी आपके फ़ॉलोअर याद दिलाया जाना चाह सकते हैं ताकि वे जश्न में शामिल हो सकें.

प्रश्नोत्तर सत्र होस्ट करें.

अपने समुदाय से प्रश्नोत्तर पूछने के लिए प्रश्न स्टिकर का उपयोग करें. बाद वाली स्टोरीज़ में अपने जवाब शेयर करें ताकि आपका शेष समुदाय उसे पढ़ सके. आप रीयल–टाइम में प्रश्नों के जवाब देने के लिए लाइव भी हो सकते हैं.

अपने समुदाय के बीच पोल करें.
अपने समुदाय के बीच पोल करें.

पोल स्टिकर का उपयोग करके आप अपने समुदाय की पसंद और नापसंद के बारे में खासतौर पर जान सकते हैं. आप अपनी प्रचारित स्टोरीज़ में भी इस स्टिकर का उपयोग कर सकते हैं.

अपने ग्राहकों को प्रेरित करें कि वे सीधे आपको जवाब दें.

3 में से 1 Instagram Stories के परिणामस्वरूप Direct पर संदेश भेजा जाता है,1 इसलिए अपने समुदाय को याद दिलाएँ कि वे आपकी स्टोरीज़ पर जवाब देकर आसानी से आपके व्यवसाय से कनेक्ट हो सकते हैं.

अपने समुदाय के लिए क्विज़ बनाएँ.

अपने फ़ॉलोअर के लिए एक से ज़्यादा विकल्पों वाले प्रश्न बनाने के लिए क्विज़ स्टिकर का उपयोग करें. आप उद्योग ट्रिविया के बारे में अपने समुदाय का परीक्षण कर सकते हैं या अपने उत्पादों या सेवाओं के बारे में भी प्रश्न बना सकते हैं.

चरण 5: 3 उन्नत सुझावों से अपनी स्टोरीज़ को अगले स्तर पर ले जाएँ

ऐसी स्टोरीज़ बनाने के लिए इन क्रिएटिव टूल का उपयोग करें जिनसे आपकी ऑडियंस को सुखद आश्चर्य हो और वे खुश हो जाएँ – इसमें विशेषज्ञता पाने के लिए कुछ अभ्यास करना पड़ सकता है. आप लोगों के दिमागों के साथ चतुराई करने के लिए इन 3 उन्नत सुझावों का उपयोग कर सकते हैं:

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
ग्रेडिएंट जोड़ें.

इस तरीके से अपने पूरे पाठ में एक रेनबो ग्रेडिएंट प्रभाव बनाएँ. इसमें दोनों हाथों और कुछ अभ्यास की ज़रूरत होती है.

1. पूरा पाठ चुनने के लिए टैप करें.

2. उँगली एक: किसी भी रंग पर टैप करके रखें

3. उँगली दो: पाठ चयनकर्ता के अंतिम छोर को टैप करके रखें

4. अब दोनों उँगलियों को एक ही गति से खिसकाएँ आप पूरे पाठ का चयन एक साथ रद्द कर देंगे और आपकी उँगली ग्रेडिएंट से भी गुज़रेगी.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
फ़्लोट करते हुए शब्दों और स्टिकर को अपनी स्टोरीज़ में पिन करें.

पल के साथ एक वीडियो बनाएँ, फिर स्टिकर या पाठ जोड़ें. ऑब्जेक्ट (स्टिकर या पाठ) को पिन करने के लिए उसे टैप करके रखें – वीडियो चलता रहेगा, लेकिन ऑब्जेक्ट अपने स्थान पर रहेंगे. ऑब्जेक्ट और पृष्ठभूमि के बीच ज़्यादा कंट्रास्ट अच्छा होता है.

कुछ गड़बड़ी हुई
हमें यह वीडियो प्ले करते समय समस्या हो रही है.
ऐनिमेट की गई स्टोरीज़ बनाने के लिए अपनी स्क्रीन को रिकॉर्ड करें.

लोगों के दिमाग को सचमुच हिला देने के लिए यह तरकीब आज़माएँ. GIF और स्टिकर के साथ प्रयोग करें और ऐसा करते समय अपनी स्क्रीन रिकॉर्ड करें. यह तरकीब केवल iOS 11 वाले iPhone के साथ ही संभव है.

1. इस पथ को फ़ॉलो करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू करें: सेटिंग > नियंत्रण केंद्र > नियंत्रण कस्टमाइज़ करें + स्क्रीन रिकॉर्डिंग

2. रिकॉर्ड करने के लिए टैप करें और अपनी स्क्रीन की हलचल शूट करें.

3. अपना मनचाहा ऐनिमेशन बनाने के लिए अपनी स्टोरी एडिट करें.

4. अपनी ट्रे से एडिट की गई क्लिप अपलोड करें और अपनी स्टोरी में जोड़ें.

इसके द्वारा: Instagram बिज़नेस टीम

सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया