Instagram से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी पाएँ
हमारे ब्लॉग पर की जाने वाली घोषणाएँ, सुझाव और सफलता की कहानियाँ देखकर उनसे प्रेरणा लें.
युक्ति, प्रेरणा
Layout में एक पाठ
इसके द्वारा: Instagram Business Team
San Francisco, CA
Layout—Instagram द्वारा एक एप्लिकेशन—से आप अपनी फ़ोटो पर मज़ेदार, अपनी तरह के एकमात्र टेक के लिए एक से अधिक फ़ोटो को एक चित्र में संयोजित, फ़्लिप और मिरर कर सकते हैं. आप यह सबकुछ अपने फ़ोन से कर सकते हैं—बस Layout एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
देखें कि बबल टी शॉप, Boba Guys (@bobaguys) अपने फ़्लेवर, उत्पादों, आदि का प्रचार करने के लिए Layout का कैसे उपयोग करता है. और इस बारे में सुझाव प्राप्त करें कि आप उसे अपने व्यवसाय पर कैसे लागू कर सकते हैं.
• शुरुआत करें: अपने लेआउट के लिए अधिकतम 9 फ़ोटो अपलोड करें. आप अपने कैमरा रोल की फ़ोटो का उपयोग कर सकते हैं या सीधे एप्लिकेशन में से फ़ोटो ले सकते हैं.
• उसे फ़ॉर्मेट करें: अपनी फ़ोटो के लिए फ़ॉर्मेट का चयन करें. फ़ॉर्मेट में, हर फ़ोटो के बॉर्डर का अपनी इच्छानुसार आकार बदलें.
• कुछ मज़े करें: मिरर, फ़्लिप और बॉर्डर प्रभावों का उपयोग करके देखें. ये प्रभाव संपूर्ण Layout या Layout में अलग-अलग फ़ोटो पर लागू किए जा सकते हैं. उसके बाद, Instagram के फ़िल्टर और क्रिएटिव टूल से अपने लेआउट को युग्मित करके उन्हें अधिक आकर्षक बनाएँ.
• उसे दूसरों से साझा करें: Layout एप्लिकेशन में से सीधे अपने Instagram या Facebook खाते पर अपलोड करें. आप अपनी फ़ोटो सहेज भी सकते हैं और उसे अपनी Instagram कहानी पर अपलोड भी कर सकते हैं
एक ही फ़ोटो में एक से अधिक सामग्री दिखाने के अतिरिक्त, Boba Guys द्वारा उसकी व्यावसायिक कहानी साझा करने के लिए Layout का उपयोग किए जाने के कुछ अन्य तरीके देखें.
रेसिपी दिखाएँ: अपन उत्पादों की सामग्री साझा करें या अपनी सेवाओं की सूची बनाएँ.
मंत्रमुद्ध कर देने वाला मास्टरपीस बनाएँ: एक मज़ेदार और रंगीन ढंग से अपना उत्पाद दिखाएँ. उसे फ़्लिप करें, मिरर करें, पलटें—एक ही चित्र का बार-बार क्लाइडोस्कोप (बहुरूपदर्शक) बनाएँ.
अपना मेनू या मेनू हैक पोस्ट करें: ग्राहकों को यह देखने का एक आसान तरीका दें कि आपका व्यवसाय क्या ऑफ़र करता है.
महत्वपूर्ण घोषणाएँ साझा करें: Instagram उपयोगकर्ताओं द्वारा उनकी फ़ीड स्क्रॉल किए जाते समय उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दें.
पर्दे के पीछे जाएँ: अपनी रोज़ाना की गतिविधियों में पर्दे के पीछे की एक नज़र के साथ अपनी कंपनी की मानवीयता दिखाएँ.
अलग-अलग कोणों का उपयोग करें: अपने उत्पाद को अलग-अलग कोणों से और अलग-अलग परिवेशों में दिखाकर अपने उत्पाद के शॉट को अधिक जीवंत बनाएँ.
अब जब आप जानते हैं कि Layout क्या है, यह कैसे काम करता है और आपके व्यवसाय को कैसे प्रेरणा देता है, तो आज ही शुरुआत करें.
Layout के साथ और मदद के लिए, मदद केंद्र पर जाएँ.
इसके द्वारा: Instagram Business Team
San Francisco, CA